Ira Jadhav creates history: सिर्फ14 साल की इरा जाधव ने रचा इतिहास, कारनामा करने वाली भारत की पहली बल्लेबाज बनीं

Ira Jahav sensational knock: इरा जाधव की यह तूफानी पारी बताने के लिए काफी है कि भारतीय महिला क्रिकेट का भविष्य कैसा है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ira Jadhav thundering inning: धमाके के बाद क्रिकेट जगत में इरा जाधव के चर्चे हैं
अलूर (बेंगलुरु):

Ira Jadhav's big record:  मुंबई की 14 साल की सलामी बल्लेबाज इरा जाधव रविवार को अंडर-19 महिला वनडे ट्रॉफी में रविवार को मेघालय के खिलाफ 346 रन बनाकर अंडर-19 क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाली पहली भारतीय बन गईं. और उनके इस ऐतिहासिक कारनामे के चर्चे अभी भी जोर-शोर से गली-गली और सोशल मीडिया हो रहे हैं. किसी को एक बार को भरोसा नहीं हो रहा है कि कोई 14 साल की लड़की नाबाद 346 रन की पारी खेल सकती है. सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली और अजीत अगरकर के स्कूल शारदाश्रम विद्यामंदिर की छात्रा इरा ने 157 गेंदों में 42 चौकों और 16 छक्कों की मदद से यह पारी खेली. यह किसी भारतीय द्वारा ‘यूथ लिस्ट ए' मैचों में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है। लेकिन इस वर्ग का विश्व रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली के नाम है, जिन्होंने 2010 में एक घरेलू मैच में 427 रन बनाए थे.

इरा पिछली महिला प्रीमियर लीग नीलामी में नहीं बिक पाई थीं. उन्हें हालांकि मलेशिया में होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारत की अंडर-19 टी20 विश्व कप टीम के ‘स्टैंडबाय' में शामिल किया गया है.

Advertisement

भारत की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स की मुरीद इरा के तिहरे शतक और कप्तान हर्ले गाला (116, 79 गेंद) के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 274 रन की साझेदारी की बदौलत मुंबई ने तीन विकेट पर 563 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में मेघालय की टीम महज 19 रन पर आउट हो गई और इस पारी में छह खिलाड़ी शून्य पर आउट हुई. इससे मुंबई ने 544 रन की विशाल जीत दर्ज की. इस पारी के साथ ही इरा जाधव सोशल मीडिया पर छा गई हैं

Advertisement
Advertisement

फैंस इरा के कारनामे को पसंद कर रहे हैं, शेयर कर रहे है. एक बार को सहजा ही किसी को भरोसा नहीं हो रहा कि 14 साल की लड़की ऐसा भी कर सकती है

Advertisement

यह एक वनडे मैच था. और आप इरा का स्ट्राइक-रेट देखकर समझें कि उन्होंने कितनी निर्ममता से विरोधी गेंदबाजों की कुटाई की

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद UP में अवैध मदरसों पर Yogi सरकार का Bulldozer Action | Do Dooni Chaar