इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का ट्विटर हैंडल शनिवार को हैकर्स द्वारा हैक कर लिया गया था. जिसके बाद हैकर्स ने NFT से संबंधित पोस्ट किए. आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) के अकाउंट का डिस्प्ले पिक्चर को ट्रेडमार्क 'बोरेड ऐप' NFT इमेज से बदल दिया गया था और नाम भी बदलकर 'बोरेड एप यॉट क्लब' कर दिया गया था. अकाउंट बायो को भी बदल दिया गया था - "सदस्य बनने के लिए, OpenSea पर एक बोरेड एप या म्यूटेंट एप खरीदें. @yugalabs” – कर दिया गया था.
हालांकि अब डिस्प्ले पिक्चर और नाम को वापस अपने मूल रूप में बदल दिया गया है, लेकिन NFTs के बारे में दो पोस्ट अभी भी टाइमलाइन पर बने हुए है.
यह पहली बार नहीं था जब RCB का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ हो. इसी तरह की घटना सितंबर 2021 में हुई थी, लेकिन फ्रेंचाइजी समय रहते अकाउंट बहाल करने में सफल रही थी.
RCB ने उस समय ट्वीट किया था, “प्रिय 12वीं मैन आर्मी, हमारे ट्विटर अकाउंट से कुछ घंटे पहले छेड़छाड़ की गई थी और अब हम इसे वापस पाने में कामयाब रहे हैं. हैकर्स द्वारा किए गए ट्वीट की हम निंदा करते हैं और हम उस ट्वीट की किसी भी कंटेंट का समर्थन नहीं करते हैं, जिसे हमने अब हटा दिया है. हमें हुई असुविधा के लिए खेद है."
IPL 2023 की नीलामी में RCB द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी: रीस टॉपले (1.9 करोड़), हिमांशु शर्मा (20 लाख), विल जैक्स (3.2 करोड़), मनोज भांडगे (20 लाख), राजन कुमार (70 लाख), अविनाश सिंह (60 लाख), सोनू यादव (20 लाख).
RCB का पूरा स्क्वाड: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, विल जैक्स, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव.