VIDEO: मथुरा जेल में आईपीएल की तर्ज पर आयोजित हुई 'चैंपियंस लीग', वीडियो हुआ वायरल

VIDEO: IPL Style Cricket at Mathura Jail: फाइनल मैच के बाद आईपीएल की ही तर्ज पर 'मैन ऑफ द मैच', 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट', 'पर्पल कैप' और 'ऑरेंज कैप' जैसे पुरस्कार भी दिये गये.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPL Style Cricket at Mathura Jail video

VIDEO: IPL Style Cricket at Mathura Jail: मथुरा जिला कारागार की ओर से सजायाफ्ता एवं विचाराधीन बंदियों के बीच इण्डियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर 'चैंपियन्स लीग' का आयोजन किया गया. लगभग एक महीने तक चली इस प्रतियोगिता का खिताब 'नाइट राइडर्स' ने जीता. कारागार अधीक्षक अंशुमन गर्ग ने बृहस्पतिवार को बताया कि बंदियों के जीवन में परिवर्तन लाने के प्रयास के तहत मथुरा जिला कारागार में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर चैंपियन्स लीग का आयोजन किया गया. इस लीग में आठ अलग-अलग टीमों में बंटे 130 खिलाड़ियों ने भाग लिया. शेष बंदियों ने दर्शकों की भूमिका निभायी और अपनी चहेती टीम के खिलाड़ियों को 'चीयर-अप' किया.

गर्ग ने बताया, ‘‘हमने आठों टीमों के नाम भी आईपीएल के समान ‘नाइट राईडर्स', ‘कैपिटल्स', ‘सुपर जायंट्स', ‘सुपर किंग्स', ‘इण्डियन्स', ‘रॉयल चैलेंजर्स', ‘टाइटन्स' एवं ‘रॉयल्स' आदि रखे. इन टीमों के 'ए' एवं 'बी' दो ग्रुप बनाए गए. फिर अप्रैल से अब तक सभी टीमों के बीच कुल 12 लीग मैच एवं दो सेमीफाइनल मैच हुए. फाइनल मैच बुधवार शाम को खेला गया जिसमें ‘नाइट राइडर्स' ने ‘कैपिटल्स' को हराकर ट्राफी जीती.''

गर्ग के मुताबिक फाइनल मैच के बाद आईपीएल की ही तर्ज पर 'मैन ऑफ द मैच', 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट', 'पर्पल कैप' और 'ऑरेंज कैप' जैसे पुरस्कार भी दिये गये. स्थानीय रोटरी क्लब की ओर से सभी खिलाड़ियों को कैप, टी शर्ट्स, मेडल और ट्रॉफी उपलब्ध कराई गईं.

Advertisement

गर्ग का कहना है कि पिछले साल जुलाई से ही मथुरा जिला कारागार के बंदियों की रुचि अनुसार क्रिकेट, वॉलीबाल, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस आदि खेलों की शुरुआत कर दी गयी थी. इसके बाद भारतीय तेल निगम की मथुरा रिफाइनरी इकाई ने भी अपने कारपोरेट सामाजिक दायित्व कोष से वॉलीबाल, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस कोर्ट का निर्माण कराया और क्रिकेट के लिए किट उपलब्ध कराई.

Advertisement

गर्ग ने बताया कि विगत दिसम्बर से खिलाड़ी नियमित खेल रहे हैं और तेलशोधक कारखाने की ओर से उपलब्ध कराए गए क्रिकेट कोच ने दो माह तक सभी खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास भी कराया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तान के खिलाफ भारत के स्वदेशी हथियारों ने कैसे पराक्रम का परचम लहराया?
Topics mentioned in this article