IPL Auction 2023: इन 5 खिलाड़ियों की होगी भारी डिमांड, सभी 10 टीमों की नजरें इन्हीं पर

High demand in IPL 2023 auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी अपने टीम में खीरदने के लिए पैसों की बारिश कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
IPL Auctionछ इन 5 खिलाड़ियों की होगी भारी डिमांड

IPL Auction 2023: आईपीएल (IPL) की शीर्ष टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने मंगलवार को दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के साथ अपना 11 साल से चला आ रहा संबंध समाप्त कर दिया जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Mini Auction) की ‘मिनी' नीलामी से पहले स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन को ‘रिलीज' कर दिया. यही नहीं जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी भी अब मिनी ऑक्शन में अपना भाग्य आजमाएंगे. बता दें कि  कोच्चि में 23 दिसंबर को मिनी' ऑक्शन होना है और फ्रेंचाइजी अब ‘रिटेन' और ‘रिलीज' प्रोसेस के बाद आगे की रणनीति बनाने में लग गई है. 23 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत बदलेगी. ऐसे में जानते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें आईपीएल मिनी ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी अपने टीम में खीरदने के लिए पैसों की बारिश कर सकते हैं. 

स्पोर्ट्स के जुड़ी हर एक खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV SPORTS HINDI यू-ट्यूब चैनल

बेन स्टोक्स
इंग्लैंड को टी-20 का विश्व चैंपियन बनाने वाले बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को खरीदने के लिए सभी फ्रेंचाइजी आगे आ सकती है. इस बार के ऑक्शन में स्टोक्स सबसे महंगे साबित हो सकते हैं. स्टोक्स ने संकेत दिए हैं कि वो आईपीएल ऑक्शन में जाएंगे. बता दें कि 2017 के ऑक्शन में स्टोक्स पर पैसों की बारिश हुई थी और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 14.5 करोड़ रूपये देखकर अपनी टीम में शामिल किया था. अब देखना होगा इस बार यदि वो ऑक्शन में शामलि होते हैं तो कितने पैसे मिलेंगे. 

Advertisement

सैम कुरेन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुरेन (Sam Curran) पर भी इस बार पैसों की बारिश होने की भरपूर संभावनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में कुरेन ने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया था और अहम मैच में 3 विकेट निकालकर टीम को चैंपियन बनानें में अहम भूमिका निभाई थी. कुरेन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और प्वेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीतने में सफल रहे थे. अब मिनी ऑक्शन में यकीनन फ्रेंचाइजी कुरेन पर पैसे खर्च करने में पीछे नहीं रहेंगे. 

Advertisement

कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन (Cameron Green) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें खरीदने की रणनीति अभी से टीमों ने बना ली होगी. खासकर मुंबई इंडियंस की नजर कैमरून ग्रीन पर जरूर होगी. दरअसल, पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऐसे में अब मुंबई को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो टीम के लिए धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करे, ऐसे में टीम मुंबई के पास कैमरून के रूप में एक शानदार विकल्प है. कैमरून गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. ऐसे में यकीनन इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए ऑक्शन में होड़ मच सकती है. 

Advertisement

रिले रोसौव
साउथ अफ्रीका के रिले रोसौव (Rilee Rossouw) पर भी पैसों की बारिश होने की भरपूर संभावनाएं हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में रोसौव ने शतक जमाकर तहलका मचा दिया था. भले ही रोसौव की उम्र 33 साल की है लेकिन क्रीज पर जब वो उतरते हैं तो गेंदबाजों की हवा निकालने में पीछे नहीं रहते हैं. अबतक टी-20 में रोसौव ने 269 मैच खेले हैं और इस दौरान 6874 रन बनाने में सफल रहे हैं. 143.44 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर रोसौव ने साबित किया है कि टी-20 फॉर्मेट में वो कितने बड़े महारथी हैं. 

Advertisement

सिकंदर रजा (Sikandar Raza)
आईपीएल मिनी ऑक्शन के दौरान रजा को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी दिल खोकर पैसे खर्च कर सकते हैं. ऑलराउंडर के तौर पर सिकंदर रजा किसी भी टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. आईपीएल भारतीय क्रिकेट लीग है और यहां कि पिच पर रजा धमाल मचा सकते हैं. वहीं, भारत की पिच पर उनकी स्पिन गेंदबाजी विरोधी बल्लेबाजों को गच्चा देने के लिए काफी हैं. ऐसे में यकीनन आईपीएल ऑक्शन में फेंचाइजी उन्हें खरीदने के लिए पैसों की बारिश कर सकते हैं. 

ये भी पढ़े- 

IPL 2023 mini-auction: क्रिकेट के 'सिकंदर' पर हो सकती है जमकर पैसों की बारिश, जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए रच सकते हैं इतिहास

भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, 2 बड़े दिग्गज को बाहर कर चौंकाया

Featured Video Of The Day
Birsa Munda Jayanti: PM Modi ने भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि | Tribals