IPL Mega Auction: इन अनकैप्ड भारतीयों को मिले करोड़ों से सितारे भी पड़े फीके, फैंस हुए हैरान

इन पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों पर हुई जमकर पैसों की बारिश, आवेश खान बनें सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
तेज गेंदबाज आवेश खान
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगामी सीजन के लिए बेंगलुरु स्थित आईटीसी गार्डेनिया होटल (ITC Gardenia) में खिलाड़ियों के दूसरे दिन की नीलामी प्रक्रिया जारी है. हर बार की तरह इस बार भी अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हो रही है. यही नहीं जारी नीलामी में जहां भारतीय टीम के लिए खेल चूके कई अनुभवी खिलाड़ियों को एक भी खरीददार नहीं मिला है. वहीं देश के कई अनकैप्ड खिलाड़ियों पर हुई जमकर धनवर्षा ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. ऐसे में बात करें आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में अबतक किन पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों को सर्वाधिक धनराशि प्राप्त हुई है, तो उनके नाम इस प्रकार हैं- 

आवेश खान (Avesh Khan): 

भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए प्रयासरत आवेश खान की गाड़ी इस बार निकल पड़ी है. जी हां देश के कई धुरंधरों को इस बार जहां कोई खरीददार नहीं मिला है, वहीं आवेश खान के उपर जमकर पैसों की बारिश हुई है. यही नहीं खान इस सीजन के अबतक के सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी भी हो गए हैं. 

IPL Auction 2022: सुरेश रैना को लेकर जोर-शोर से चर्चा, पहले दिन किसी ने नहीं लगायी बोली

बता दें जारी नीलामी प्रक्रिया में इस साल कई टीमों की नजर इस स्टार खिलाड़ी पर टिकी हुई थी, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 10 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि के साथ इस युवा खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल करने में कामयाब रही. आवेश का पिछला सीजन बेहतरीन रहा था. 

Advertisement

राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia): 

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अबतक दूसरे सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी के रुप में राहुल तेवतिया बीके हैं. आवेश खान की तरह इस ऑलराउंडर को भी अपने खेमे में शामिल करने के लिए सभी टीमों ने जमकर पैसे लगाए, लेकिन अंततः नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस इस खिलाड़ी को अपने पाले में रखने में कामयाब रही. गुजरात ने इस खिलाड़ी के लिए नौ करोड़ रुपए खर्च किए.

Advertisement

IPL Auction: स्टार क्रिकेटर के नहीं बिकने से परेशान हुए माइकल वॉन, बोले- हैरान हूं..'

शाहरुख खान (Shahrukh Khan):

चेन्नई के 26 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी के उपर नीलामी से पहले ही कई टीमों की नजर गड़ी हुई थी, हालांकि एक बार फिर पंजाब किंग्स की टीम इस खिलाड़ी को अपने पाले में रखने में कामयाब रही. इस दौरान फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी के लिए जमकर पैसे भी खर्च किए. पंजाब की टीम ने शाहरुख खान को नौ करोड़ की बड़ी राशि में दोबारा खरीदा है. 

Advertisement

राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi):

केकेआर के लिए पिछले कुछ सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी को इस साल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का साथ मिला है. फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को अपने पाले में रखने के लिए 8.50 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. राहुल मौजूदा समय में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में सबसे महंगे बिकने वाले चौथे खिलाड़ी हैं.

Advertisement

IPL Mega Auction: CSK से छूटा साथ तो इमोशनल हुए  डु प्लेसिस, Video शेयर कर कही दिल की बात

शिवम मावी (Shivam Mavi):

सर्वाधिक महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवां नाम शिवम मावी का आता है. मावी को कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने 7.25 करोड़ रुपए में खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है. 

बता दें मावी ने आईपीएल में अबतक 26 मैच खेलते हुए 26 पारियों में 28.6 की एवरेज से 25 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक बार चार विकेट लेने का भी कारनामा है. 

VIDEO: जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल

Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Mishap: कोयला खदान में फंसे 9 मजदूर, Ground Report से देखिए ताजा हालात