IPL Auction 2025 : सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिनों तक चली आईपीएल नीलामी पूरी हुई. दो दिनों तक चली नीलामी के दौरान 182 खिलाड़ियों पर कुल 639.15 करोड़ खर्च हुए हैं. दो दिन चली नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत रहे, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा है. वहीं इस नीलामी में श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर को भी बड़ी रकम मिली है. नीलामी के दूसरे दिन, तेज गेंदबाज मालामाल हुए हैं. भुवनेश्वर कुमार दूसरे दिन सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे. वहीं कई नाम ऐसे रहे, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. अर्जुन तेंदुलकर को पहली बार में कोई खरीदार नहीं मिला है. लेकिन दूसरी बार में उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीदा, जबकि 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी हैं जो करोड़पति बने हैं. भारत के बल्लेबाज सरफराज खान आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे हैं. हालांकि, सरफराज के भाई मुशीर को पंजाब किंग्स ने उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा.
अनकैप्ड बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने सुर्खियां बटोरीं क्योंकि अनकैप्ड खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा है. बल्लेबाज ने हाल ही में एक मैच में छह छक्के लगाए थे. नवीन उल हक, उमरान मलिक जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी खरीदार नहीं मिला. जबकि अभी तक अर्जुन तेंदुलकर का नाम नहीं आया है.
इससे पहले, आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है. भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के दूसरे दिन सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. बेंगलुरु ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. भुवनेश्वर कुमार के लिए बेंगलुरु और लखनऊ के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली.
दूसरे दिन भारतीय पेसर सबसे ज्यादा खरीदे गए. दीपक चाहर (मुंबई इंडियंस, 9.25 करोड़ रुपये), आकाश दीप (लखनऊ सुपर जायंट्स, 8 करोड़ रुपये), मुकेश कुमार (दिल्ली कैपिटल्स 8 करोड़ रुपये), तुषार देशपांडे (राजस्थान रॉयल्स, 6.50 करोड़ रुपये) सभी को भारी बोली लगाकर खरीदा गया. चेन्नई इस दौरान तुषार और दीपक जैसे गेंदबजा नहीं खरीद पाई, जो पिछले कुछ सीजन उनकी कोर टीम का अहम हिस्सा रहे थे. आज कुछ चौंकाने वाली बातें भी हुईं. फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी ने नजरअंदाज कर दिया और सिर्फ 2 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया. केन विलियमसन, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे जैसे बड़े नाम नहीं बिके.
Here are Highlights of IPL Auction 2025 From Jeddah, Saudi Arabia
IPL Auction 2025 Live: मेगा ऑक्शन पूरी
और इसी के साथ ही आईपीएल मेगा ऑक्शन पूरा हुआ... दिन के अंत के साथ ही सभी टीमें आईपीएल 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार है...बीते दो दिनों में 182 खिलाड़ियों पर बोली लगी है, जिसमें 62 विदेशी खिलाड़ी थे, 639.15 करोड़ खर्च हुए हैं...
IPL Mega Auction Live: मोहित राठी को 30 लाख में आरसीबी ने खरीदा
IPL Mega Auction Live: मोहित राठी को 30 लाख में आरसीबी ने खरीदा
IPL Mega Auction Live: राज लिम्बानी अनसोल्ड रहे
IPL Mega Auction Live: राज लिम्बानी अनसोल्ड रहे
IPL Mega Auction Live: अशोक शर्मा को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा
अशोक शर्मा को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा...अशोक शर्मा उनकी बेस प्राइस पर खरीदा गया है...
IPL Mega Auction Live: लुंगी एनगिडी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा
लुंगी एनगिडी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा है....लुंगी एनगिडी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा को उनकी बेस प्राइस पर खरीदा गया है...
IPL Mega Auction 2025 Live: अनसोल्ड रहे ओटनेल बार्टमैन
IPL Mega Auction 2025 Live: अनसोल्ड रहे ओटनेल बार्टमैन
IPL Mega Auction 2025 Live: अभिनंद सिंह को बेंगलुरु ने खरीदा
अभिनंदन सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 30 लाख में खरीदा है...अभिनंदन अपनी बेस प्राइस पर बिके हैं...
IPL Mega Auction 2025 Live: कुलवंत खेजरोलिया को गुजरात ने खरीदा
कुलवंत खेजरोलिया को गुजरात ने उनकी बेस प्राइस पर खरीदा है...उनकी बेस प्राइस 30 लाख थी...
IPL Auction 2025 Live: लिज़ाद विलियम्स को मुंबई इंडियंस ने खरीदा
दक्षिण अफ्रीका के लिज़ाद विलियम्स को मुंबई इंडियंस ने 75 लाख में खरीदा है...आखिरी राउंड में उन पर बोली लगी है...
IPL Auction 2025 Live: शिवम मावी रहे अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Live: शिवम मावी रहे अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Live: अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई ने खरीदा
अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई ने खरीदा...अर्जुन पहली बार में नहीं बिके थे...लेकिन दूसरी बार में उन पर मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई है...
IPL Auction 2025 Live: क्रुणाल राठौड़ को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा
IPL Auction 2025 Live: क्रुणाल राठौड़ को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख में खरीदा है...क्रुणाल राठौड़ की बेस प्राइस 30 लाख थी..
पंजाब किंग्स की भी टीम पूरी हुई
यहां देखिए चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम
IPL Mega Auction Live: ख्रीवित्सो केंस अनसोल्ड रहे
IPL Mega Auction Live: ख्रीवित्सो केंस अनसोल्ड रहे
IPL Auction Live: त्रिपुराना विजय अनसोल्ड रहे
IPL Auction Live: त्रिपुराना विजय अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live Updates: माधव तिवारी अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live Updates: माधव तिवारी अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live Updates: अतीत शेठ अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live Updates: अतीत शेठ अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: बेवन जैकब्स को मुंबई ने खरीदा
बेवन जैकब्स को मुंबई ने खरीदा है...बेवन जैकब्स को उनकी बेस प्राइस 30 लाख पर खरीदा है...न्यूजीलैंड के एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी बेवन जैकब्स बिके
IPL Mega Auction 2025 Live: राज लिम्बनी अनसोल्ड रहे
IPL Mega Auction 2025 Live: राज लिम्बनी अनसोल्ड रहे
IPL Mega Auction Live: करीम जनत को गुजरात ने खरीदा
करीम जनत को गुजरात ने खरीदा है...करीम जनत को उनकी बेस प्राइस 75 लाख में खरीदा गया है...अफगानिस्तान के करीम जनात के लिए गुजरात ने देरी से बोली लगाई, लेकिन जीती भी...
IPL Auction Live: तेजस्वी दहिया अनसोल्ड रहे
IPL Auction Live: तेजस्वी दहिया अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live Updates: संदीप वारियर अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live Updates: संदीप वारियर अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: कुलवंत खेजरोलिया अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: कुलवंत खेजरोलिया अनसोल्ड रहे
IPL Mega Auction 2025 Live: ओटनील बार्टमैन अनसोल्ड रहे
IPL Mega Auction 2025 Live: ओटनील बार्टमैन अनसोल्ड रहे
IPL Mega Auction Live: मनवंत कुमार को दिल्ली ने खरीदा
मनवंत कुमार की बेस प्राइस 30 लाख थी और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें उनकी बेस प्राइस पर खरीदा है...मनवंत कुमार उस टी20 मुकाबले का हिस्सा थे, जिसमें तीन सुवर ओवर हुए थे...
IPL Auction Live: मैट शॉर्ट अनसोल्ड रहे
IPL Auction Live: मैट शॉर्ट अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live Updates: शिवालिक शर्मा अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live Updates: शिवालिक शर्मा अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: अजय मंडल दिल्ली कैपिटल्स में गए...
IPL Auction 2025 Live: प्रवीण दुबे को पंजाब किंग्स ने खरीदा
IPL Auction 2025 Live: प्रवीण दुबे को पंजाब किंग्स ने खरीदा..कर्नाटक के लेग स्पिनर को 30 लाख की उनकी बेस प्राइस पर पंजाब किंग्स ने खरीदा है...
IPL Mega Auction 2025 Live: लेउस डु प्लॉय अनसोल्ड रहे
IPL Mega Auction 2025 Live: लेउस डु प्लॉय अनसोल्ड रहे
IPL Mega Auction 2025 Live: क्वेना मफाका को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा
क्वेना मफाका को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 50 लाख में खरीदा है...दक्षिण अफ्रीका का यह युवा बल्लेबाज राजस्थान के साथ रहेगा...
IPL Mega Auction Live: क्वेना मफाका पर बोली लग रही है...
क्वेना मफाका पर बोली लग रही है...उनका बेस प्राइस 75 लाख है...राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उनके लिए बोली लगा रही हैं...
IPL Auction 2025 Live: टॉम लैथम अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: टॉम लैथम अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: सिकंदर रजा अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: सिकंदर रजा अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: गस एटकिंसन अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: गस एटकिंसन अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: मैथ्यू ब्रीट्ज़के को लखनऊ ने खरीदा
मैथ्यू ब्रीट्ज़के को लखनऊ ने खरीदा है...मैथ्यू ब्रीट्ज़के को उनकी बेस प्राइस पर खरीदा गया है...मैथ्यू ब्रीट्ज़के की बेस प्राइस 75 लाख थी...
IPL Auction 2025 Live: ब्रैंडन किंग अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: ब्रैंडन किंग अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: एम अश्विन अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: एम अश्विन अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: एलआर चेतन अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: एलआर चेतन अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: अर्शिन कुलकर्णी को लखनऊ ने खरीदा
महाराष्ट्र के ऑलराउंडर अर्शिन कुलकर्णी को 30 लाख में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है...
IPL Auction 2025 Live: आंद्रे सिद्धार्थ को चेन्नई ने खरीदा है...
आंद्रे सिद्धार्थ को चेन्नई ने खरीदा है...उन्हें उनकी बेस प्राइस पर खरीदा गया है...
IPL Auction 2025 Live: तनुश कोटियन अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: तनुश कोटियन अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: राज हंगरगेकर लखनऊ में गए...
राज हंगरगेकर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है...लखनऊ ने उनको उनकी बेस प्राइस 30 लाख पर खरीदा है...
IPL Auction 2025 Live: सचिन बेबी को हैदराबाद ने खरीदा
केरल के अनुभवी सचिन बेबी को 30 लाख में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा...
IPL Auction 2025 Live: उमरान मलिक को कोलकाता ने खरीदा
IPL Auction 2025 Live: उमरान मलिक को कोलकाता ने खरीदा है...कोलकाता ने उन्हें उनकी बेस प्राइस पर खरीदा है...उमरान मलिक 75 लाख में कोलकाता के हुए
IPL Auction 2025 Live: मोईन अली को 2 करोड़ में कोलकाता ने खरीदा
IPL Auction 2025 Live: इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को 2 करोड़ में खरीदा है...कोलकाता ने अलावा उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है... केकेआर ने 2 करोड़ में खरीदा है उन्हें
IPL Auction 2025 Live: प्रशांत सोलंकी अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: प्रशांत सोलंकी अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: डेवाल्ड ब्रेविस अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: डेवाल्ड ब्रेविस अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: प्रिंस चौधरी अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: प्रिंस चौधरी अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: हार्विक देसाई अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: हार्विक देसाई अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: अर्जुन तेंदुलकर अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: अर्जुन तेंदुलकर अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: वंश बेदी अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: वंश बेदी अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: अनुकूल रॉय कोलकाता में गए
बाएं हाथ के स्पिनर अनुकूल रॉय को 40 लाख में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है...केकेआर अपने खिलाड़ी को वापस चाहती है...दिल्ली कैपिटल्स भी उसे चाहती है और आखिरकार टेबल पर और भी हलचल देखने को मिली...केकेआर ने 40 लाख की बोली लगाई...40 लाख में कोलकाता के हुए अनुकूल रॉय
IPL Auction 2025 Live: पुखराज मान अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: पुखराज मान अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: स्वास्तिक चिक्कारा बेंगलुरु में गए
स्वास्तिक चिक्कारा को बेंगलुरु ने खरीदा है...2024 में यूपी टी20 लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज...उनकी बेस प्राइस 30 लाख थी...बेंगलुरु ने बेस प्राइस पर स्वास्तिक चिक्कारा को खरीदा है...दिल्ली कैपिटल्स कह रही है कि उन्होंने पैडल उठाया था, जबकि नीलामकर्ता ने कहा कि उन्होंने बिल्कुल भी नहीं देखा...सब तेजी से आगे बढ़े...
IPL Auction 2025 Live: शार्दुल ठाकुर अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: शार्दुल ठाकुर अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: डोनोवन फ़ेरेरा दिल्ली कैपिटल्स के हुए
डोनोवन फरेरा को 75 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है...दिल्ली ने विस्फोटक कीपर-बल्लेबाज को खरीदा, जो गेंदबाजी भी कर सकता है..दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में खरीदा है...
IPL Auction 2025 Live: अजिंक्य रहाणे को कोलकाता ने खरीदा
अजिंक्य रहाणे को 1.5 करोड़ में खरीदा गया...कोलकाता नाइट राइडर्स ने रहाणे के लिए पैडल उठाया...केकेआर ने 1.5 करोड़ में खरीदा...रहाणे की बेस प्राइस पर
IPL Auction 2025 Live: ग्लेन फिलिप्स कोलकाता में गए...
IPL Auction 2025 Live: ग्लेन फिलिप्स कोलकाता में गए...
IPL Auction 2025 Live: ग्लेन फिलिप्स कोलकाता में गए...
न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को 2 करोड़ में, उनकी बेस प्राइस पर गुजरात टाइटंस ने खरीदा है...
IPL Auction 2025 Live: श्रेयस गोपाल चेन्नई में गए
IPL Auction 2025 Live: श्रेयस गोपाल चेन्नई में गए
IPL Auction 2025 Live: 'अनकैप्ड' चावला अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: 'अनकैप्ड' पीयूष चावला अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: लूनिथ सिसौदिया कोलकाता में गए..
लूनिथ सिसौदिया को कोलकाता ने 30 लाख की बेस प्राइस में खरीदा है..
IPL Auction 2025 Live: अनमोलप्रीत सिंह अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: अनमोलप्रीत सिंह अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: डेविड वॉर्नर अनसोल्ड रहे
डेविड वॉर्नर अनसोल्ड रहे...दूसरी बार उनका नाम आया है और उन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा...
IPL Auction 2025 Live: देवदत्त पडिक्कल बेंगलुरु में गए
देवदत्त पडिक्कल बेंगलुरु में गए....भारत और कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल फिर से नीलामी में आए हैं...उनका बेस प्राइस 2 करोड़ है...बेंगलुरु ने उनके लिए बोली लगाई है...आरसीबी ने 2 करोड़ में देवदत्त पडिक्कल को खरीदा...
किसके पर्स में कितना पैसा, कितने खिलाड़ियों खरीदे हैं...
ऐसी दिख रही गुजरात टाइटंस
लखनऊ सुपर जांयट्स की टीम देखिए
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
ऐसी दिख रही राजस्थान रॉयल्स
ऐसी दिख रही दिल्ली कैपिटल्स
ऐसी दिख रही चेन्नई सुपर किंग्स
ऐसी दिख रही पंजाब किंग्स
ऐसी दिख रही है अभी कोलकाता नाइट राइडर्स
ऐसी दिख रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
जानिए कैसी दिख रही मुंबई इंडियंस
जानिए किस टीम के पर्स में बचा है कितना पैसा
चेन्नई सुपर किंग्स - 1.20 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स- 2.25 करोड़
गुजरात टाइटंस-3.20 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स- 5 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स- 1.45 करोड़
मुंबई इंडियंस-1.85 करोड़
पंजाब किंग्स-0.65 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-4.65 करोड़
राजस्थान रॉयल्स-2.40 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद-0.50 करोड़
IPL Auction Live: खिलाड़ियों की सूची खत्म, अब अनसोल्ड खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
आईपीएल ऑक्शन में शामिल खिलाड़ियों की सूची समाप्त हो गई है. अब अनसोल्ड हुए खिलाड़ियों को लेकर बोली लगेगी. अब फ्रेंचाइजियों को 3 से 5 ऐसे खिलाड़ियों के नाम देने होंगे जिन्हें खरीदने की कोशिश अब फ्रेंचाइजी करने वाली है. इन खिलाड़ियों के लिए भी अब एक्सेलेरेटेड ऑक्शन होगा.
IPL Auction Live- 13 साल के वैभव बने करोड़पति, रच दिया इतिहास
आईपीएल इतिहास में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी करोड़पति बनने पहले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. यानी राहुल द्रविड़ की निगरानी में अब वैभव रहेंगे.
IPL Auction Live- इशान मलिंगा को हैदराबाद में गए
इशान मलिंगा को 1.20 करोड़ के दांव पर हैदराबाद में गए.
IPL Auction Live- उमंग कुमार और दिग्विजय देशमुख अनसोल्ड रहे हैं.
IPL Auction Live- उमंग कुमार और दिग्विजय देशमुख अनसोल्ड रहे हैं. इन दोनों का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था.
IPL Live Auction : संजय यादव अनसोल्ड रहे हैं.
संजय यादव को कोई खरीदार नहीं मिला है.
IPL Live Auction : नेथन स्मिथ अनसोल्ड रहे हैं.
IPL Live Auction : नेथन स्मिथ अनसोल्ड रहे हैं.
IPL Auctioon Live- रिपल पटेल और अविनाश सिंह अनसोल्ड
रिपल पटेल और अविनाश सिंह को भी किसी ने नहीं खरीदा है
IPL Live Auction- वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान ने 1.10 करोड़ में ख़रीदा है
वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान ने 1.10 करोड़ में ख़रीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. वैभव आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी हैं.
IPL Live Auction- बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी बने करोड़पति
बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.
IPL Live Auction- काइल जैमिसन भी अनसोल्ड रहे हैं
काइल जैमिसन भी अनसोल्ड रहे हैं.
IPL Live Auction- नेथन स्मिथ, रॉस्टन चेज अनसोल्ड रहे
नेथन स्मिथ, रॉस्टन चेज को भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है.
IPL Mega Auction Live छ अतित सेठ और विजयकुमार अनसोल्ड
अतित सेठ और विजयकुमार को भी किसी ने नहीं खरीदा है.
IPL Mega Auction Live: ब्रेंडन मैक्मिलन अनसोल्ड रहे हैं.
IPL Mega Auction Live: ब्रेंडन मैक्मिलन अनसोल्ड रहे हैं.
IPL Mega Auction Live- ड्वेन प्रिटोरियस अनसोल्ड रहे हैं
ड्वेन प्रिटोरियस को भी किसी ने भी नहीं खरीदा है.
IPL Live Auction बी मुज़ाराबानी भी अनसोल्ड रहे हैं
बी मुज़ाराबानी को भी किसी ने नहीं खरीदा है.
IPL Live Auction- ड्वेन प्रीटोरियस अनसोल्ड रहे हैं.
IPL Live Auction- ड्वेन प्रीटोरियस अनसोल्ड रहे हैं.
IPL Live Auction: सत्यनारायण राजू को मुंबई में गए
सत्यनारायण राजू को मुंबई इडियंस ने 30 लाख में खरीदा
IPL Live Auction: अंशुमन हुड्डा और शिवा सिंह अनसोल्ड
अंशुमन हुड्डा और शिवा सिंह अनसोल्ड रहे हैं.
राज लिम्बानी अनसोल्ड रहे हैं
IPL Live Auction: राज लिम्बानी अनसोल्ड रहे हैं
IPL Live Auction: रामकृष्ण घोष को सीएसके ने खरीदा
IPL Live Auction: रामकृष्ण घोष को सीएसके ने 30 लाख में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है.
IPL Live Auction: पायला अविनाश को पंजाब में गए
पायला अविनाश को पंजाब ने 30 लाख की बेस प्राइस में खरीदा
IPL Live Auction: लैंस मॉरिस अनसोल्ड
लैंस मॉरिस अनसोल्ड रहे हैं.
IPL Live Auction: तेजस्वी दहिया अनसोल्ड
तेजस्वी दहिया को भी किसी ने नहीं खरीदा
IPL Live Auction: ओली स्टोन अनसोल्ड
ओली स्टोन अनसोल्ड रहे
IPL Live Auction: तेजस्वी दहिया अनसोल्ड
तेजस्वी दहिया अनसोल्ड रहे हैं
IPL Auction 2025 Live:- युवराज चौधरी गए लखनऊ में
युवराज चौधरी ने लखनऊ ने 30 लाख में खरीदा
IPL Auction 2025 Live:- कमलेश नागरकोटी चेन्नई में गए
कमलेश नागरकोटी को चेन्नई ने 30 लाख में खरीदा
IPL Auction 2025 Live:- अब्दुल बासित अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Live:- अब्दुल बासित अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Live: चेतन सकारिया अनसोल्ड
भारत के चेतन सकारिया भी अनसोल्ड रहे हैं.
IPL Auction 2025 Live: विलियम ओरूर्क अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Live: विलियम ओरूर्क भी अनसोल्ड रहे हैं.
IPL Auction 2025 Live: लुंगी एनगिडी अनसोल्ड
लुंगी एनगिडी भी अनसोल्ड रहे हैं.
IPL Auction 2025 Live: ऐडम मिल्न अनसोल्ड
ऐडम मिल्न अनसोल्ड रहे हैं.
IPL Auction 2025 Live: दिलशान मदुशंका भी अनसोल्ड रहे हैं.
श्रीलंका के दिलशान मदुशंका भी अनसोल्ड रहे हैं.
IPL Auction 2025 Live: ज़ेवियर बार्टलेट अनसोल्ड रहे हैं
IPL Auction 2025 Live: ज़ेवियर बार्टलेट अनसोल्ड रहे हैं
IPL Auction 2025 Live, जेमी ओवरटन गए सीएसके में
इंग्लैंड के जेमी ओवरटन को सीएसके ने 1.50 करोड़ में खरीद लिया है.
IPL Auction 2025 Live माइकल ब्रेसवेल अनसोल्ड
माइकल ब्रेसवेल अनसोल्ड रहे हैं.
IPL Auction 2025 Live: प्रिंस यादव लखनऊ में गए
प्रिंस यादव को लखनऊ ने 30 लाख में, उनकी बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया है...
IPL Auction 2025 Live: नमन तिवारी अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: नमन तिवारी अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: दिवेश शर्मा अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: दिवेश शर्मा अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: कुलवंत खेजरोलिया अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Live: कुलवंत खेजरोलिया अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Live: इमानजोत चहल रहे अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Live: इमानजोत चहल रहे अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Live: IPL Auction 2025 Live: मुशीर खान को पंजाब किंग्स ने खरीदा
मुशीर खान को पंजाब किंग्स ने खरीदा...पंजाब ने उन्हें उनकी बेस प्राइस पर खरीदा है...30 लाख उनकी बेस प्राइस थी...पंजाब के अलावा किसी ने भी उनके लिए दिलचस्पी नहीं ली...
IPL Auction 2025 Live: सूर्याश शेडगे को पंजाब ने खरीदा
ऑलराउंडर सूर्याश शेडगे को पंजाब किंग्स ने उनकी बेस प्राइस 30 लाख पर खरीदा है...
IPL Auction 2025 Live: राज बावा रहे अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Live: राज बावा रहे अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Live: नवदीप सैनी रहे अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Live: नवदीप सैनी रहे अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Live: सलमान निज़ार अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: सलमान निज़ार अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: अनिकेत वर्मा को हैदराबाद ने खरीदा
अनिकेत वर्मा, बेस प्राइस 30 लाख, किसी ने बोली नहीं लगाई... रुकिए...हैदराबाद ने बोली की शुरुआत की है...और यह आखिरी बोली भी है...अनिकेत वर्मा हैदराबाद में गए...
IPL Auction 2025 Live: शिवम मावी अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Live: शिवम मावी अनसोल्ड
IPL Auction 2025 Live: शमर जोसेफ लखनऊ में गए..
वेस्टइंडीज के शामर जोसेफ, बेस प्राइस 75 लाख थी, मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई और उन्हें खरीदा...लखनऊ के पास आरटीएम है...मुंबई ने बोली नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है...लखनऊ के साथ रहेंगे शामर जोसेफ 75 लाख में...
IPL Auction 2025 Live: नाथन एलिस को चेन्नई ने 2 करोड़ में खरीदा
ऑस्ट्रेलिया ने नाथन एलिस को 1.25 करोड़ में खरीदा है...चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली की शुरुआत की है...पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बिडिंग वॉर हुई...1.40 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा...पंजाब ने आरटीएम का इस्तेमाल करने की बात कही है...चेन्नई ने बोली 2 करोड़ पर बढ़ाई...पंजाब ने समय लिया और इसे मैच नहीं करने का फैसला लिया है...
IPL Auction 2025 Live: नाथन एलिस को चेन्नई ने 2 करोड़ में खरीदा
IPL Auction 2025 Live: नाथन एलिस को चेन्नई ने 2 करोड़ में खरीदा
IPL Auction 2025 Live: मैट शॉर्ट अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: मैट शॉर्ट अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: जेसन बेहरेनडोर्फ अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: जेसन बेहरेनडोर्फ अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: दुष्मंथा चमीरा को दिल्ली ने खरीदा...
श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा, 75 लाख की बेस प्राइस थी उनकी...दिल्ली कैपिटल्स ने उनके लिए बोली लगाई...दिल्ली के अलावा किसी भी अन्य फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है...दुष्मंथा चमीरा दिल्ली में गए...
IPL Auction 2025 Live: काइल मेयर्स अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: काइल मेयर्स अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: कामिंदु मेंडिस हैदराबाद में गए...
कामिंदु मेंडिस हैदराबाद में गए हैं...उन्होंने अपनी बेस प्राइस 75 लाख रखी थी...हैदराबाद के अलावा किसी ने भी उनके लिए बोली नहीं लगाई है...कामिंदु मेंडिस हैदराबाद में...
IPL Auction 2025 Live: सरफराज खान अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: सरफराज खान अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: एरोन हार्डी पंजाब किंग्स में गए...
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एरोन हार्डी 1.25 करोड़ की बेस प्राइस पर आए थे...पंजाब किंग्स ने उनके लिए बोली लगाई...पंजाब के अलावा किसी भी अन्य फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई है...एरोन हार्डी 1.25 करोड़ में पंजाब के हुए
IPL Auction 2025 Live: ब्रायडन कारसे SRH में
सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रायडन कार्से के लिए 1 करोड़ की बोली लगाई है और वो उनकी टीम में शामिल हो गए हैं...हैदराबाद के अलावा किसी भी अन्य खिलाड़ी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई है...
IPL Auction 2025 Live: बेंगलुरु ने 2 करोड़ 60 लाख में खरीदा जेकब बेथेल को खरीदा
जेकब बेथेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2.60 करोड़ में खरीदा है...बारबाडोस में जन्मे इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैकब बेथेल की बेस प्राइस 1.25 करोड़ थी...हैदराबाद ने उनके लिए बोली की शुरुआत की...बेंगलुरु ने भी बोली लगाई...बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के फिंगर स्पिनर के लिए बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच बिडिं वॉर...अंत में बेंगलुरु ने बाजी मारी...2 करोड़ 60 लाख में खरीदा
IPL Auction 2025 Live: केएल श्रीजीत को मुंबई ने खरीदा
केएल श्रीजीत, जिनकी बेस प्राइस 30 लाख थी, मुंबई इंडियंस में बेस प्राइस पर गए हैं...
IPL Auction 2025 Live: अरपित गुलेरिया अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: अरपित गुलेरिया अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: विपराज निगम को दिल्ली ने 50 लाख में खरीदा
यूपी टी20 लीग के स्टार विप्रराज निगम...30 लाख की बेस प्राइस है उनकी...दिल्ली और मुंबई उनके लिए भिड़ रही हैं...राजस्थान ने भी विचार-विमर्श करने के लिए पल मांगा...दिल्ली कैपिटल्स की बोली 50 लाख की...दिल्ली कैपिटल्स के हुए विपराज निगम
IPL Auction 2025 Live: मनोज भंडागे को बेंगलुरु ने खरीदा है...
IPL Auction 2025 Live: मनोज भंडागे को बेंगलुरु ने खरीदा है...महाराजा टी20 टूर्नामेंट के फिनिशर मनोज भंडागे 30 लाख में बेंगलुरु में शामिल हुए हैं...आरसीबी ने उन्हें उनके बेस प्राइस में खरीदा है...
IPL Auction 2025 Live: सचिन धास अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: सचिन धास अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: प्रियांश आर्या 3.80 करोड़ में पंजाब के हुए
दिल्ली टी20 प्रीमियर लीग में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले प्रियांश आर्य की कीमत 30 लाख रुपये है... दिल्ली कैपिटल्स को स्थानीय लड़का चाहिए. मुंबई इंडियंस उनके लिए बोली लगाने आई है...दिल्ली और मुंबई के बीच बिडिंग वॉर...पंजाब ने भी बोली में एंट्री ली...बोली धीरे-धीरे 1 करोड़ के पार हुई...अब बेंगलुरु ने एंट्री ली है...बेंगलुरु और पंजाब के बीच बिडिंग वॉर...आखिरी में 3.8 करोड़ में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी....
IPL Auction 2025 Live: ल्यूक वुड, अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: ल्यूक वुड, अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: कुलदीप सेन पंजाब किंग्स में गए
कुलदीप सेन पंजाब किंग्स में गए...कुलदीप सेन बेस प्राइस 75 लाख...चेन्नई ने उनके लिए बोली शुरू की है...पंजाब इसमें बिडिंग वॉर में कूदी...पंजाब किंग्स ने 80 लाख में कुलदीप सेन को खरीदा...
IPL Auction 2025 Live: रीस टॉपले मुंबई में गए
रीस टॉपले...रीस टॉपले ने 75 लाख बेस प्राइस रखी है...मुंबई इंडियंस ने टॉपले के लिए बोली खोली और यह अंतिम बोली है...इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से कोई आरटीएम नहीं...
IPL Auction 2025 Live: क्वेना मापका अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: क्वेना मापका अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: रिचर्ड ग्लीसन अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: रिचर्ड ग्लीसन अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: अल्जारी जोसेफ: अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: अल्जारी जोसेफ: अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: फजलहक फारूकी राजस्थान में गए
फजलहक फारूकी, अफगानिस्तान के बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज...टी20 क्रिकेट में पावरप्ले विशेषज्ञ.... राजस्थान रॉयल्स ने फारूकी के लिए बोली शुरू की... राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा है...
IPL Auction 2025 Live: जयंत यादव वापस गुजरात गए
हरियाणा के ऑलराउंडर जयंत यादव 75 लाख में बिके हैं...वह पहले गुजरात टाइटंस के साथ थे... गुजरात उन्हें वापस चाहती है...गुजरात ने 75 लाख में उन्हें खरीदा है...
IPL Auction 2025 Live: मिचेल सेंटनर को मुंबई ने खरीदा
मिचेल सेंटनर को मुंबई ने खरीदा है...उन पर बोली 2 करोड़ से शुरू हुई है...मुंबई इंडियंस ने न्यूजीलैंड के प्रमुख सफेद गेंद स्पिनर सेंटनर के लिए बोली शुरू की...सेंटनर अपने बेस प्राइस 2 करोड़ में बिके
IPL Auction 2025 Live: सिकंदर रजा अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: सिकंदर रजा अनसोल्ड रहे है..1.25 करोड़ की बेस प्राइस...फिनिशर के साथ साथ मिस्ट्री स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं...
IPL Auction 2025 Live: स्टीवन स्मिथ अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: स्टीवन स्मिथ अनसोल्ड रहे...ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान...फैब-4 के बल्लेबाज, बेस प्राइस 2 करोड़ था...उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है और वो अनसोल्ड रहे है...
IPL Auction 2025 Live: पथुम निसांका अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: पथुम निसांका अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: ब्रैंडन किंग अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: ब्रैंडन किंग अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: बी यशवन्त अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: बी यशवन्त अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: राघव गोयल अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: राघव गोयल अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: गुरजापनीत सिंह 2 करोड़ 20 लाख में बिके
गुरजापनीत सिंह 2 करोड़ 20 लाख में बिके...उनके लिए लखनऊ और चेन्नई ने बोली लगाई...बाद में गुजरात ने एंट्री ली....आखिरी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ 20 लाख की बोली लगाकर उन्हें खरीदा...उनका बेस प्राइस 20 लाख था..
IPL Auction 2025 Live: आकाश सिंह को लखनऊ ने खरीदा
आकाश सिंह ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रखा था...लखनऊ ने आकाश के लि पैडल उठाया...लखनऊ ने उन्हें बेस प्राइस पर खरीदा है...सनराइजर्स हैदराबाद ने आकाश को लेकर RTM नहीं इस्तेमाल करने का फैसला लिया है...
IPL Auction 2025 Live: अश्वनी कुमार को मुंबई ने खरीदा
अश्वनी कुमार को मुंबई ने खरीदा है...उनकी बेस प्राइस 30 लाख थी...मुंबई के अलावा किसी अन्य ने उन पर बोली नहीं लगाई...
IPL Auction 2025 Live: एलआर चेतन अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: एलआर चेतन अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: अर्शिन कुलकर्णी अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: अर्शिन कुलकर्णी अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: राज हंगरगेकर अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: राज हंगरगेकर अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: ऋषि धवन अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: ऋषि धवन अनसोल्ड रहे...उन्होंने अपना बेस प्राइस 30 लाख रखा था...
IPL Auction 2025 Live: युधवीर सिंह 35 लाख में राजस्थान के हुए
युधवीर सिंह को 35 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है...उनका बेस प्राइस 30 लाख था...
IPL Mega Auction 2025 Live: छोटे से ब्रेक से बाद फिर हुई वापसी
एक छोटे से ब्रेक के बाद फिर वापसी हुई...नीलामी में अभी तक अर्जुन तेंदुलकर का नाम नहीं आया है...
IPL Auction 2025 Live: आंद्रे सिद्धार्थ अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: आंद्रे सिद्धार्थ अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: हरनूर पन्नू को पंजाब ने खरीदा
हरनूर पन्नू को पंजाब ने खरीदा...उनका बेस प्राइस 30 लाख था और पंजाब उन्हें खरीदने में सफल रही...
IPL Auction 2025 Live: रिशाद हुसैन अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: रिशाद हुसैन अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: उमेश यादव अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: उमेश यादव अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: हैदराबाद ने जयदेव उनादकट को खरीदा
जयदेव उनादकट की फिर से सनराइजर्स हैदराबाद में वापसी हुई है...सौराष्ट्र के कप्तान ने अपनी बेस प्राइस 1 करोड़ रखी थी...हैदराबाद ने काफी अंत में आकर बोली लगाई थी...और उन्हें बेस प्राइस पर खरीदने में सफलता पाई...
IPL Auction 2025 Live: नवीन-उल-हक अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: नवीन-उल-हक अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: नुवान तुषारा को बेंगलुरु ने खरीदा
नुवान तुषारा...श्रीलंकाई गेंदबाज ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था.. हैदराबाद ने बोली शुरू की और बेंगलुरु भी इसमें शामिल हो गई...बोली 95 लाख रुपये से आगे निकल गई...बेंगलुरु ने इसे बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया..राजस्थान भी रेस में शामिल हुई...राजस्थान अभी भी 1.5 करोड़ रुपये के साथ रेस में है...बेंगलुरु अभी भी तुषारा में दिलचस्पी रखती है और उन्होंने इसे बढ़ाकर 1.6 करोड़ रुपये कर दिया..राजस्थान रॉयल्स बाहर हुई...रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हुए नुवान तुषारा
IPL Auction 2025 Live: गुजरात ने खरीदा इशांत शर्मा को
गुजरात ने खरीदा इशांत शर्मा को...इशांत शर्मा ने 75 लाख अपनी बेस प्राइस रखी थी...पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे...गुजरात के अलावा किसी और ने उनके लिए बोली नहीं लगाई है...
IPL Auction 2025 Live: उमरान मलिक अनसोल्ड रहे
उमरान मलिक अनसोल्ड रहे...उन्होंने अपनी रफ्तार से पिछले सीजन सनसनी मचाई थी...उनका बेस प्राइस 75 लाख था. लेकिन उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई...
IPL Auction 2025 Live: मुस्तफिजुर रहमान अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: मुस्तफिजुर रहमान अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: स्पेंसर जॉनसन को कोलकाता ने खरीदा...
स्पेंसर जॉनसन को कोलकाता ने खरीदा है...ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी थी...कोलकाता ने बोली खोली, जब लग रहा था कि कोलकाता उन्हें बेस प्राइस पर खरीद लेगी...तब पंजाब किंग्स रेस में शामिल हुई...वे इसे 2.6 करोड़ रुपये तक बढ़ाने में कामयाब रहे लेकिन कोलकाता ने 2.8 करोड़ की बोली लगाई और उन्हें खरीद लिया...पिछले सीज़न में गुजरात टाइटंस के साथ थे
IPL Auction 2025 Live: जोश फ़िलिप - अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: जोश फ़िलिप - अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: रोमारियो शेफर्ड बेंगलुरु के लिए खेलेंगे
बेंगलुरु ने रोमारियो शेफर्ड के लिए बोली लगाई है...वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर पिछले सीज़न में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे...1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर आरसीबी ने उन्हें खरीदा है...
आर साई किशोर 2 करोड़ में गुजरात के हुए...
आर साई किशोर ने अपनी बेस प्राइस 75 लाख रखी थी...हैदराबाद ने उनके लिए बोली लगाई...पंजाब भी रेस में आई...90 लाख में गुजरात ने उन्हें खरीदा...होल्ड...गुजरात ने आरटीएम के इस्तेमाल का ऑप्शन चुना है...उन्होंने बोली 2 करोड़ की लगाई...पंजाब ने मना किया...2 करोड़ में गुजरात के साथ जुड़े साई किशोर...
IPL Mega Auction 2025 Live: अज़मतुल्लाह उमरज़ई 2.40 करोड़ में पंजाब किंग्स के हुए
IPL Mega Auction 2025 Live: अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा था...CSK को एक और ऑलराउंडर चाहिए...PBKS भी बोली में शामिल हुई... कीमत 2 करोड़ रुपये से ऊपर गई...पंजाब ने 2.4 करोड़ की बोली लगाई...चेन्नई पीछे हटी...उमरजई आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे
IPL Auction 2025 Live: विल जैक्स को 5.25 करोड़ में मुंबई ने खरीदा
विल जैक्स ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी है...और मुंबई इंडियंस ने उनके लिए बोली लगाई है...विल जैक्स के लिए मुंबई और पंजाब के बीच बिडिंग वॉर हुई...पिछले सीजन में वे RCB के लिए खेले थे...मुंबई इंडियंस इस खिलाड़ी को चाहती थी... जैक्स के लिए उसने 5.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई...और हासिल किया....बेंगलुरु ने RTM का उपयोग नहीं किया...मुंबई इंडियंस के हुए विल जैक्स
IPL Mega Auction 2025 Live: दीपक हुडा 1.70 करोड़ में चेन्नई के हुए
दीपक हुडा 1.70 करोड़ में चेन्नई के हुए...लखनऊ ने उनके लिए आरटीएम का ऑप्शन नहीं चुना...चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके लिए बोली लगाई थी...लेकिन आखिरी में चेन्नई उन्हें खरीदने में कामयाब हुई....दीपक हुडा ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रखा था...
IPL Auction 2025 Live: टिम डेविड बेंगलुरु के हुए
टिम डेविड बेंगलुरु के लिए हुए...उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा है...सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बिडिंग वॉर हुआ है...बेंगलुरु ने मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज को खरीदा...
IPL Auction 2025 Live: मोईन अली अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: मोईन अली अनसोल्ड रहे...उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा था...उन्हें खरीदने में किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई है...
IPL Auction 2025 Live: शाहबाज़ अहमद लखनऊ के हुए
शाहबाज़ अहमद को 2 करोड़ 40 लाख में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है...बंगाल के ऑलराउंडर ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रखा था...वह शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने SMAT में बंगाल के लिए शानदार शतक बनाया था...सनराइजर्स हैदराबाद ने बोली शुरू की और लखनऊ इसमें शामिल हुई...शाहबाज 2023 में RCB के साथ थे और पिछले साल उन्हें SRH में ट्रेड किया गया था, और उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को XI से बाहर रखा था...LSG और SRH के बीच बिडिंग वॉर... LSG ने शाहबाज को 2.4 करोड़ रुपये में खरीद लिया...
IPL Auction 2025 Live: शेरफेन रदरफोर्ड को गुजरात ने खरीदा
शेरफेन रदरफोर्ड को गुजरात ने खरीदा है...उन्होंने अपना बेस प्राइस 1.50 करोड़ रखा था...मुंबई और गुजरात उनके लिए बोली लगा रहे थे...आखिरी में गुजरात ने उन्हें 2 करोड़ 60 लाख में खरीदा...
IPL Auction 2025 Live: मनीष पांडे को कोलकाता ने खरीदा
मनीष पांडे को कोलकाता ने खरीदा है...कोलकाता ने कर्नाटक के इस बल्लेबाज को 75 लाख रुपये में खरीदा है...वह पहले भी नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं और एक बार फिर से पर्पल कलर की जर्सी पहनेंगे..
IPL Auction 2025 Live: बेन डकेट भी अनसोल्ड
बेन डकेट भी अनसोल्ड रहे हैं...
IPL Auction 2025 Live: डेवल ब्रेविस अनसोल्ड रहे
डेवाल्ड ब्रेविस, जो पिछले सीजन मुंबई के लिए खेले थे, उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है...वो अनसोल्ड रहे हैं...
IPL Auction 2025 Live: फिल एलन अनसोल्ड रहे...
फिल एलन अनसोल्ड रहे...उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा था...उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है....
IPL Auction 2025 Live: प्रशांत सोलंकी अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: प्रशांत सोलंकी अनसोल्ड रहे...उनके बाद झटवेध सुब्रमण्यम भी अनसोल्ड रहे हैं...
IPL Auction 2025 Live: दिग्वेश सिंह लखनऊ के लिए खेलेंगे
दिग्वेश सिंह लखनऊ के लिए खेलेंगे...लखनऊ ने उन्हें उनके बेस प्राइस पर खरीदा है...
IPL Auction 2025 Live: एम सिद्धार्थ- लखनऊ ने खरीदा
तमिलनाडु के एम सिद्धार्थ को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है...पिछले साल भी वह लखनऊ के साथ ही रहे थे...हैदराबाद और लखनऊ ने उनके लिए बिड की...दिल्ली ने 60 लाख पर एंट्री ली... और लखनऊ ने आखिरी में 75 लाख की बोली लगाकर खिलाड़ी को खरीद लिया...
IPL Auction 2025 Live: जीशान अंसारी को हैदराबाद ने खरीदा
दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी के लेग स्पिनर के लिए बोली शुरू की और सनराइजर्स हैदराबाद ने इसे 40 लाख रुपये तक पहुंचा दिया...अंसारी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे
IPL Auction 2025 Live: राजन कुमार- अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: राजन कुमार- अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: विद्वथ कवरप्पा - अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: विद्वथ कवरप्पा - अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: साकिब हुसैन - अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: साकिब हुसैन - अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: मुकेश चौधरी को चेन्नई ने खरीदा
चेन्नई सुपर किंग्स ने महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी के लिए बोली लगाई और उसे बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा...
IPL Auction 2025 Live: गुरनूर बरार 1.30 करोड़ में गुजरात के हुए
गुरनूर बरार 1.30 करोड़ में गुजरात के हुए...उनके लिए चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच बिडिंग वॉर हुई...आखिरी में बाजी गुजरात ने मारी...
IPL Auction 2025 Live: वंश बेदी - अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: वंश बेदी - अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: हार्विक देसाई - अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: हार्विक देसाई - अनसोल्ड रहे
IPL Mega Auction 2025 Live:अवनीश अरावेली अनसोल्ड रहे
IPL Mega Auction 2025 Live: अवनीश अरावेली अनसोल्ड रहे
IPL Mega Auction 2025 Live: स्वप्निल सिंह की आरसीबी में वापसी
आरसीबी ने पिछले सीजन में उनके लिए खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिनर- स्वप्निल सिंह, के लिए शुरुआती बोली लगाई है... दिल्ली कैपिटल्स द्वारा देर से बोली लगाने से पहले वे उसे लगभग पा लेते...दिल्ली ने इसे बढ़ाकर 35 लाख रुपये कर दिया...आरसीबी ने आरटीएम का विकल्प चुना और दिल्ली कैपिटल्स ने कीमत बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी...आरसीबी ने अमाउंट मैच करने का फैसला लिया...स्वप्निल सिंह बेंगलुरु के हुए 50 लाख में
IPL Mega Auction 2025 Live: अनुकूल रॉय अनसोल्ड रहे
अनुकूल रॉय अनसोल्ड रहे...पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे...उनका बेस प्राइस 30 लाख था...
IPL Mega Auction 2025 Live: दर्शन नालकंडे को दिल्ली ने खरीदा
दर्शन नालकंडे को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है..उन्हें बेस प्राइस पर खरीदा गया है...इस ऑल-राउंडर के लिए सिर्फ दिल्ली ने ही बोली लगाई थी...
IPL Auction 2025 Live: अरशद खान 1 करोड़ 30 लाख में गुजरात के हुए
अरशद खान 1 करोड़ 30 लाख में गुजरात के हुए...उनके लिए दिल्ली और गुजरात के बीच बिडिंग वॉर हुई थी..आखिरी में अरशद खान को गुजरात खरीदने में सफल रही...
IPL Mega Auction Live: अंशुल काम्बोज को 3.40 करोड़ में चेन्नई ने खरीदा
अंशुल काम्बोज को 3.40 करोड़ में चेन्नई ने खरीदा है...अंशुल ने हाल ही में रणजी की एक ही पारी में 10 विकेट लेकर सनसनी मचाई थी...शुरुआत में दिल्ली ने उनके लिए बोली लगाई...फिर चेन्नई आई....दिल्ली पीछे हटी और लखनऊ ने एंट्री ली...70 लाख पर लखनऊ बाहर हुई और मुंबई इंडियंस आई...मुंबई और चेन्नई के बीच बिडिंग वॉर चला..आखिरी तक चेन्नई अंशुल काम्बोज के लिए गई और उन्हें अपना साथ जोड़ा
IPL Auction 2025 Live: हिम्मत सिंह को लखनऊ ने खरीदा
हिम्मत सिंह को लखनऊ ने खरीदा है...लखनऊ के अलावा उनके लिए किसी और ने बोली नहीं लगाई है...हिम्मत सिंह बेस प्राइस पर गए हैं...
IPL Auction 2025 Live: मायांग डागर अनसोल्ड रहे...
मायांग डागर अनसोल्ड रहे. उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला है...उनका बेस प्राइस 20 लाख था और पिछले साल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ थे...
IPL Auction 2025 Live: शेख रशीद को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा
शेख रशीद को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है...वह पहले भी चेन्नई के ही साथ थे...उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर लिया गया है...
IPL Mega Auction 2025 Live: पुखराज मान अनसोल्ड रहे....
पुखराज मान अनसोल्ड रहे....उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है...
IPL Mega Auction Live: माधव कौशिक अनसोल्ड रहे
IPL Mega Auction Live: माधव कौशिक अनसोल्ड रहे...उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है...
IPL Mega Auction 2025 Live: जेम्स एंडरसन का नाम बाहर है...
दस फ्रैंचाइजी ने त्वरित दौर के लिए 143 खिलाड़ियों की सूची प्रस्तुत की है. और इस नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन इसका हिस्सा नहीं हैं. स्टीवन स्मिथ इसका हिस्सा हैं, लेकिन ग्लेन फिलिप्स या केन विलियमसन के लिए कोई जगह नहीं है. भारतीयों में पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर, देवदत्त पडिक्कल और अजिंक्य रहाणे अनुपस्थित हैं
IPL Mega Auction Live: शुभम दुबे 80 लाख में राजस्थान में
शुभम दुबे को 80 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है...उन पर बेंगलुरु ने भी दिलचस्पी दिखाई थी...लेकिन बाद में वो पीछे हटी...
IPL Mega Auction Live: स्वास्तिक चिकारा अनसोल्ड रहे
IPL Mega Auction Live: स्वास्तिक चिकारा अनसोल्ड रहे...उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है....
IPL Mega Auction 2025 Live: 18 खिलाड़ी से टीम बनाना चाहेंगी फ्रेंचाइजी
बस कुछ सेकेंड बाद नीलामी फिर से शुरू होगी... कम से कम 18 खिलाड़ियों की टीम की ज़रूरत है...संजय बांगर और मोहम्मद कैफ़ का मानना है कि ज़्यादातर टीमें इसी संख्या को लक्ष्य बनाएंगी... वे 25 सदस्यों की टीम नहीं चुनेंगे...इससे उन्हें अपने पास मौजूद राशि से अधिकतम लाभ मिल सकेगा...
IPL Auction 2025 Live: कैप्ड स्टार्स पर भी नजरें रखिएगा
अनकैप्ड खिलाड़ियों के अगले सेट के ठीक बाद, हमारे पास भारतीय और विदेशी दोनों तरह के कैप्ड स्टार्स होंगे. 10 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर आप नज़र रख सकते हैं:
1. मनीष पांडे - बल्लेबाज
2. टिम डेविड - ऑलराउंडर
3. दीपक हुड्डा - ऑलराउंडर
4. डेवाल्ड ब्रेविस - बल्लेबाज
5. उमरान मलिक - गेंदबाज
6. स्पेंसर जॉनसन - गेंदबाज
7. मुस्तफ़िज़ुर रहमान - गेंदबाज
8. नवीन-उल-हक - गेंदबाज
9. इशांत शर्मा - गेंदबाज
10. विल जैक्स - बल्लेबाज
IPL Auction Live: इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें...
1.स्वास्तिक चिकारा - बल्लेबाज
2.शुभम दुबे- बल्लेबाज
3.अंशुल कंबोज- हरफनमौला खिलाड़ी
4. विद्वाथ कावेरप्पा - तेज गेंदबाज
5. अर्जुन तेंदुलकर - तेज गेंदबाज
IPL Mega Auction 2025 Live: भारतीय तेज गेंदबाजों पर बरसा पैसा
दूसरे दिन के शीर्ष 5 भारतीय तेज गेंदबाज:
1. भुवनेश्वर कुमार - आरसीबी - 10.75 करोड़ रुपये
2. दीपक चाहर - एमआई - 9.25 करोड़ रुपये
3. मुकेश कुमार - डीसी - 8 करोड़ रुपये
4. आकाश दीप - एलएसजी - 8 करोड़ रुपये
5. तुषार देशपांडे - आरआर - 6.5 करोड़ रुपये
IPL Mega Auction Live: जानें किसके पर्स में बचा है कितना पैसा
सभी 10 आईपीएल टीमों के लिए बचा हुआ पर्स इस प्रकार है:
RCB - 14.15 करोड़ रुपये
CSK - 13.20 करोड़ रुपये
GT - 11.90 करोड़ रुपये
MI - 11.05 करोड़ रुपये
PBKS - 10.90 करोड़ रुपये
KKR - 8.55 करोड़ रुपये
LSG - 6.85 करोड़ रुपये
RR - 6.65 करोड़ रुपये
SRH - 5.15 करोड़ रुपये
DC - 3.80 करोड़ रुपये
IPL Auction 2025 Live: अब होगी एक्सीलरेटेड नीलामी
116 खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है..अब 117 से 577 तक के खिलाड़ियों के लिए एक्सीलरेटेड नीलामी होगी... फ्रेंचाइजी से पूरी सूची में से न बिकने वाले खिलाड़ियों के नाम भी मांगे जाएंगे, जिन्हें एक बार फिर दूसरे एक्सीलरेटेड में बोली के लिए रखा जाएगा...
IPL Auction Live: केशव महाराज अनसोल्ड रहे
केशव महाराज अनसोल्ड रहे
IPL Auction Live: आदिल रशीद अनसोल्ड रहे
आदिल रशीद अनसोल्ड रहे...
IPL Mega Auction 2025 Live: अकील होसेन अनसोल्ड रहे
अकील होसेन को कोई खरीदार नहीं मिला...अकील होसेन अनसोल्ड रहे...
IPL Auction 2025 Live: विजयकांत व्यासकांत अनसोल्ड रहे
विजयकांत व्यासकांत अनसोल्ड रहे...उनका बेस प्राइस 75 लाख है...पिछले सीजन में वे SRH के लिए खेले थे
IPL Auction 2025 Live: 4.80 करोड़ में मुंबई इंडियंस के हुए अल्लाह गजनफर
अल्लाह गजनफर को लेकर मुंबई इंडियंस ने भी दिलचस्पी दिखाई, बेंगलुरु रेस से बाहर हुई उसके बाद मुंबई ने एंट्री ली...कोलकाता पीछे नहीं हट रही है... आखिरी में बाजी मुंबई इंडियंस ने मारी....4 करोड़ 80 लाख में मुंबई इंडियंस के हुए अल्लाह गजनफर
IPL Mega Auction 2025 Live: अल्लाह गजनफर पर लग रही बोली
अल्लाह गजनफर पर बोली लग रही है...अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रखा है...उन पर बोली कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उन पर बोली लगा रही हैं....
IPL Mega Auction 2025 Live: मुजीब-उर-रहमान अनसोल्ड रहे
यह हैरान करने वाला है...अफगानिस्तान के मुजीब-उर-रहमान अनसोल्ड रहे हैं...उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था...
IPL Auction 2025 Live: लॉकी फर्ग्युसन 2 करोड़ में पंजाब के हुए
लॉकी फर्ग्युसन 2 करोड़ में पंजाब किंग्स के हुए...उनके अलावा किसी और ने भी लॉकी फर्ग्युसन के लिए बोली नहीं लगाई...
IPL Mega Auction 2025 Live: आकाशदीप को 8 करोड़ में लखनऊ के हुए
आकाशदीप को 8 करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है...चेन्नई ने उनको लेकर पहले बोली लगाई थी...उसके बाद लखनऊ कूदी, लेकिन आखिरी तक लखनऊ मैदान में रही...और उसने बाजी मारी...
IPL Mega Auction 2025 Live: आकाशदीप आए हैं...
आकाशदीप का नाम आया है...उन्होंने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रखा है...पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली है...
IPL Auction 2025 Live: दीपक चाहर 9 करोड़ 25 लाख में मुंबई के हुए
7 करोड़ 25 लाख बोली थी दीपक चाहर पर और तभी चेन्नई ने इसे 8 करोड़ पहुंचाया...चेन्नई ने इसे फिर 8 करोड़ 25 लाख किया...चेन्नई ने बोली 9 करोड लगाई...मुंबई ने 9 करोड़ 25 लाख की बोली लगाकर दीपक चाहर को अपनी टीम में शामिल किया...
IPL Auction 2025 Live: दीपक चाहर आए हैं...
दीपक चाहर का नाम आया है...उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है...मुंबई ने उनके लिए बोली की शुरुआत की है...और पीछे पंजाब किंग्स आई है...पंजाब आज तेज गेंदबाजों के पीछे जा रही है...मुंबई और पंजाब में बिडिंग वॉर हो रहा है...बोली 7 करोड़ के पार पहुंची...
IPL Mega Auction 2025 Live: 8 करोड़ में दिल्ली के हुए मुकेश कुमार
दिल्ली के आरटीएम का इस्तेमाल किया है....और मुकेश कुमार के लिए 8 करोड़ की बोली लगाई है...दिल्ली ने समय लिया है और उन्होंने उसे मैच करने का फैसला लिया...मुकेश कुमार 8 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स के हुए...
IPL Auction 2025 Live: मुकेश कुमार पर बोली 6 करोड़ के पार
मुकेश कुमार को पंजाब किंग्स ने 6 करोड़ 50 लाख में खरीदा है...उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था...चेन्नई ने बोली की शुरुआत की थी और उसके पीछे पंजाब आई थी...लेकिन दिल्ली ने आरटीएम का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है...
IPL Auction 2025 Live: बेंगलुरु ने 10 करोड़ 75 लाख में भुवनेश्वर कुमार को खरीदा
भुवनेश्वर कुमार पर बोली 10 करोड़ के पार पहुंची...मुंबई और लखनऊ पीछे हटी और अंत में बेंगलुरु ने बाजी मारी...बेंगलुरु ने 10 करोड़ 75 लाख में भुवनेश्वर कुमार को खरीदा है...
IPL Auction 2025 Live: भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार पर बोली लग रही है...उनका बेस प्राइस 2 करोड़ है...उन पर मुंबई और लखनऊ के बीच बिडिंग वॉर हो रही है...उन पर बोली 10 करोड़ के पार पहुंची...
IPL Auction 2025 Live: गेराल्ड कोएत्ज़ी को 2 करोड़ 40 लाख में गुजरात ने खरीदा
गेराल्ड कोएत्ज़ी को 2 करोड़ 40 लाख में गुजरात ने खरीदा...उनका बेस प्राइस 1 करोड़ 25 लाख थी...उनके लिए गुजरात और पंजाब ने बोली लगाई...लेकिन बाद में पीछे हटी पंजाब..
IPL Auction 2025 Live: राजस्थान ने 6.50 में तुषार देशपांडे को खरीदा
6 करोड़ 50 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने तुषार देशपांडे को खरीदा...चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला लिया है...
IPL Auction 2025 Live: तुषार देशपांडे पर लग रही बोली
पहला नाम तुषार देशपांडे का आया है...पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे...उनका बेस प्राइस 1 करोड़ है...चेन्नई ने उनके लिए बोली की शुरुआत की है...और राजस्थान भी उनके पीछे आई...तुषार को लेकर राजस्थान और चेन्नई में बिडिंग वॉर हो रही है...उन पर बोली 6 करोड़ के पार पहुंची...
IPL Auction 2025 Live: तेज गेंदबाजों का लॉट आया है...
तेज कैप्टड गेंदबाजों का लॉट आया है..दीपक चाहर, गैराल्ड कोइटजी, आकाश दीप, तुषार देश पांडे, लॉकी फर्ग्युसन, भुवनेश्वर कुमार, मुकेश कुमार, अल्लाह गजनफर, अकील हुसैन, केशम महाराज, मुजीब-उर-रहमान, आदिल राशिद, विजयकांत वियासकंथ
IPL Mega Auction 2025 Live: डोनोवन फरेरा अनसोल्ड रहे
दक्षिण अफ्रीका के डोनोवन फरेरा, जिन्होंने अपना बेस प्राइस 75 लाख रखा था, अनसोल्ड रहे...
IPL Auction Live: एलेक्स कैरी अनसोल्ड रहे
एलेक्स कैरी अनसोल्ड रहे हैं...उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है...
IPL Auction 2025 Live: पंजाब के लिए खेलते दिखेंगे जोश इंग्लिस
जोश इंग्लिस आए हैं...हैदराबाद ने उनके नाम पर दिलचस्पी दिखाई है...और रेस में पंजाब भी आई...जोश इंग्लिस का बेस प्राइस 2 करोड़ है...पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ 60 लाख में जोश इंग्लिश को खरीदा है...
IPL Auction 2025 Live: केएस भरत अनसोल्ड रहे
केएस भरत अनसोल्ड रहे हैं...उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई...
IPL Auction 2025 Live: रयान रिकेल्टन को मुंबई ने खरीदा
रयान रिकेल्टन को मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ में खरीदा है... दिख रहा है कि मुंबई इस खिलाड़ी को लेना चाहती थी...