IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने मदद को बढ़ाया हाथ, COVID रिलीफ फंड में दान में दिए 7.5 करोड़ रूपये

IPL 2021: कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार फैलते संक्रमण से इस समय पूरा देश बुरी तरह जूझ रहा है, ऐसे में इस मुश्किल समय में राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी (Rajasthan Royals) ने कोविड रिलीफ में 7.5 करोड़ रूपये का दान देने की घोषणा की है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
राजस्थान रॉयल्स ने 7.5 करोड़ की मदद की

IPL 2021: कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार फैलते संक्रमण से इस समय पूरा देश बुरी तरह जूझ रहा है, ऐसे में इस मुश्किल समय में राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी (Rajasthan Royals) ने कोविड रिलीफ में 7.5 करोड़ रूपये का दान देने की घोषणा की है. राजस्थान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी साझा की है. राजस्थान की ओर से ट्वीट करते हुए लिखा, फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, ‘‘राजस्थान रॉयल्स को यह घोषणा करते हुए खुशी है कि कोविड-19 वायरस से भारत में प्रभावित लोगों को तुरंत मदद पहुंचाने के लिए कोविड राहत के लिए साढ़े सात करोड़ रुपये का योगदान दिया है.'' फ्रेंचाइजी ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के साथ मिलकर टीम मालिकों और टीम प्रबंधन ने कोष जुटाया है और राजस्थान रॉयल्स की कल्याणकारी संस्था रॉयल राजस्थान फाउंडेशन (RRF) और ब्रिटिश एशियाई ट्रस्ट (बीएटी) के साथ काम कर रहे हैं.''

IPL 2021: अंपायर नितिन मेनन और पॉल रीफेल भी IPL से हटे, निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से हटने का लिया फैसला

राजस्थान की टीम ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है. बता दें कि भारत में कोरोना की स्थिती दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. इसी को देखते हुए केकेआर के पैट कमिंस और कमेंटेटर ब्रेट ली ने भी अपनी ओर से मदद का हाथ बढ़ाया है.

Advertisement
Advertisement

आईपीएल में राजस्थान का परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा है. बता दें कि भारत में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए एंड्रयू टाई ने टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला किया है. एंड्रयू टाई ने कहा कि भारत में इस समय आईपीएल का आयोजन होना ठीक नहीं है. कोरोना के कारण लोग भारत के अस्पताल में दम तोड़ रहे हैं. ऐेसे में आईपीएल का आयोजन होना यकीनन निराश करने वाले हैं. 

Advertisement

CSK vs SRH: डेविड वॉर्नर ने टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने

Advertisement

एंड्रयू टाई ने अपने बयान में कहा है कि, 'हम लोग खिलाड़ी के रूप में सुरक्षित हैं, लेकिन क्‍या यह आगे भी सुरक्षित रहने वाला है? ये कंपनियां और फ्रेंचाइजी इतना खर्चा कर रही हैं, जबकि लोग असुविधाओं के कारण अस्‍पताल में भर्ती नहीं हो पा रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: पूर्वांचली और दक्षिण भारतीय वोटरों को साधने केे लिए BJP ने बनाई खास रणनीति
Topics mentioned in this article