इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के तहत गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR Final) के बीच फाइनल से पहले करोड़ों भारतीय फैंस ने स्टेडियम के भीतर जो नजारा देखा, उससे देखने वालों को रोंगटे खड़े हो गए. और इसकी एक नहीं, बल्कि कई वजह रहीं. रोंगटे खड़े हुए, तो इसका असर सोशल मीडिया पर भी महसूस हुआ. वास्तव में आईपीएल के फाइनल से पहले के पल करोडों भारतीय प्रशंसकों को लंबे समय बाद नसीब हुए. जब तस्वीरें आयीं, तो प्रशंसकों के बीच इन पलों को मोबाइल में कैद करने की होड़ लग गयी. और रोंगटे खड़े होने की एक नहीं, बल्कि कई वजह रहीं. चलिए आपको बारी-बारी से बताते हैं.
1. स्टेडियम में जमा एक लाख दर्शक
कोविड-19 दौर के बाद और बहुत ही लंबे समय बाद कोई ऐसा क्रिकेट मुकाबला खेला गया, जिसे देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में एक लाख से भी ज्यादा फैंस जमा हुए. इस नजारे को फैंस से लेकर खेल रहे खिलाड़ियों को जिसने भी देखा, वह अभिभूत रह गया. वास्तव में कई खिलाड़ियों के लिए यह अपने आप में पहला अनुभव रहा, जब वह इतनी बड़ी संख्या करे सामने और इतना बड़ा मुकाबला खेल रहे थे.
2. रहमान का मां तुझे सलाम...
मुकाबला शुरू होने से पहले क्लोजिंग सेरेमनी में पहले रणवीर सिंह की गजब एनर्जी ने जोश में भरा, लेकिन जब ऑस्कर अवार्ड विजेता ए.आर. रहमान ने "मां तुझे सलाम का सुर" लगाया, तो जमा लाख से ऊपर दर्शकों के तो रोंगटे खड़े हो ही गए, बल्कि टीवी दर्शकों को कोविड-19 दौर के लंबे समय बाद कोई लाइव परफॉरमेंस देखने को मिली, तो इसने उनके भीतर भी जोश भर दिया.
3. स्टेडियम में गुंजायमान हुआ राष्ट्रगान
तीसरी तस्वीर रही, जिसने सभी को मंत्रमुग्थ कर दिया. और यह था स्टेडियम में दोनों टीमों को कतारबद्ध कर जन-गण-मन...बजा, तो लाखों दर्शकों सहित चप्पे-चप्पे पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से लेकर सेलीब्रिटी ने खड़े होकर राष्ट्रगान गाया, तो यह बहुत ही रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर थी. और ये तीन ऐसी तस्वीर रहीं, जिसे करोड़ों भारतीय कभी नहीं भूलेंगे.
आप ये वीडियो देखिए...
फैंस तस्वीरें शेयर करके बता रहे हैं