IPL Final GT vs CSK: सीएसके (CSK) की टीम के बल्लेबाज जडेजा (Jadeja) ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. बता दें कि गुजरात की ओर से आखिरी ओवर मोहित शर्मा (Mohit Sharma) कर रहे थे. मोहित ने 15वें ओवर की 4 गेंद ऐसी फेंकी थी जिसपर केवल 3 रन ही बन पाए थे. ऐसा लग रहा था कि गुजरात मैच जीत जाएगी. लेकिन आखिरी दो गेंद से पहले मैच को थोड़े देर के लिए रोका गया. उस समय खिलाड़ी पानी पी रहे थे, उसी दौरान टीम के गेंदबाजी कोच आशिष नेहरा (Ashish Nehra) ने जयंत यादव को गेंदबाज मोहित शर्मा के पास भेजा. दरअसल, नेहरा जी ने गेंदबाज को आखिरी 2 गेंद करने से पहले टिप्स दिए थे. इसी सलाह को अतिरिक्त खिलाड़ी जयंत यादव मैसेज के तौर पर मोहित को पानी पिलाने के बहाने मैदान पर देने आए थे.
फैन्स हुए नेहरा जी से गुस्सा
लेकिन यहां नेहरा जी की सलाह उलटा पड़ गई और दो गेंद पर जडेजा ने 10 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. ऐसे में सोशल मीडिया पर गुजरात के फैन्स नेहरा जी से खफा है, लोगों का मानना है कि, जब मोहित सही लय में गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्हें आखिरी दो गेंद करने से पहले क्यों रोका गया और उन्हें सलाह क्यों दी गई. कई फैन्स का मानना है कि यदि नेहरा जी अपना ज्ञान मोहित को उस समय नहीं देते तो शायद गेंदबाज की एकाग्रता भंग नहीं होती और सही लेंथ के साथ गेंद फेंककर जडेजा को रोक सकते थे. लेकिन ऐसा हो न सका.
वैसे, किस्मत में जो लिखा था वही हुआ. जडेजा ने 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का और छठी गेंद पर फाइन लेग की ओर चौंका जमाकर सीएसके को 5 विकेट से जीत दिला दी. यह पांचवीं बार है जब चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही है.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023 Prize Money: धोनी की CSK पर हुई पैसों की बारिश, मिले इतने करोड़ ,गुजरात भी मालामाल, जानें पूरी लिस्ट
* जडेजा ने 2 गेंद में पलटी बाजी, धोनी ने उठाया गोद में, इयान बिशप की कमेंट्री, ऐसा था CSK की जीत का रोमांच, Video














