IPL Closing Ceremony 2025: जानें कब और कहां देखें आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी, कौन करेगा परफॉर्म, कितने बजे होगा शुरू, जानें सब कुछ

IPL Closing Ceremony 2025: आईपीएल 205 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले क्लोजिंग सेरेमनी होनी है, जिसमें शंकर महादेवन परफॉर्म करते नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPL Closing Ceremony 2025: जानें कब और कहां देखें आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी

IPL Closing Ceremony 2025: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लीग के पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई. जबकि पंजाब ने मुंबई इंडियंस, जिसने एलिमिनेटर में गुजरात को हराया था, को क्वालीफायर-2 में हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल किया है. पंजाब और बेंगलुरु शुरुआती सीजन से ही लीग का हिस्सा रहे हैं, लेकिन एक बार फिर खिताब नहीं जीत पाए हैं. हालांकि, इस सीजन पंजाब या बेंगलुरु में से किसी एक का यह इंतजार खत्म होने वाला है और लीग को एक नया विजेता मिलना तय है. वहीं इस मुकाबले से पहले एक क्लोजिंग सेरेमनी भी होगी, जिसमें शंकर महादेवन परफॉर्म करते नजर आएंगे.

ऑपरेशन सिंदूर होगी थीम'

आईपीएल 2025 के क्लोजिंग सेरेमनी की थीम ऑपरेशन सिंदूर पर होगी. बीसीसीआई ने क्लोजिंग सेरेमनी के लिए सेना के तीनों प्रमुखों को आमंत्रित किया था, लेकिन तीनों ही नहीं आ रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सेरेमनी के दौरान पूरा स्टेडियम तिरंगे के रंग में रंगा नजर आएगा और इस दौरान सिंगर शंकर महादेवन का लाइव कॉन्सर्ट होगा, जिसमें वह सैनिकों को सलाम करते नजर आएंगे.

कब और कहां होगी क्लोजिंग सेरेमनी

आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी.

कौन करेगा परफॉर्म 

आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में शंकर महादेवन परफॉर्म करते नजर आएंगे. क्लोजिंग सेरेमनी में वह ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे सैनिकों को अपने गानों से सम्मानित करते नजर आएंगे.

कहां देख पाएंगे लाइव

आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. जबकि जियो-हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. 

कितने बजे शुरू होगी सेरेमनी

आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी मुकाबले के टॉस से एक घंटे पहले शुरू होगी. आईपीएल के अनुसार, क्लोजिंग सेरेमनी शाम 6 बजे शुरू होगी.

यह भी पढ़ें: जो रूट ने बदला इंग्लैंड का वनडे इतिहास, इयोन मोर्गन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ मचाई सनसनी

यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS, IPL 2025 Final: अगर बारिश के कारण रद्द हुआ फाइनल मुकाबला तो कौन बनेगा चैंपियन?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Babri Demolition के 33 साल पूरे, UP में High Alert, Ayodhya और Mathura में Police का सख्त पहरा |Yogi
Topics mentioned in this article