इस विकेटकीपर पर बरसेगा झमाझम पैसा, 3 फ्रेंचाइजी के बीच मची है होड़, 'डबल यूएसपी' से बढ़ी मांग

IPL Auction 2024: मिनी ऑक्शन का मंच इस बार मंगलवार को दुबई में सजने जा रहा है. और इस विकेटकीपर की मांग सबसे ज्यादा हो चली है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

IPL Auction 2024: किसी वस्तु की कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि बाजार में उसकी डिमांड कितनी है. और यही वजह है कि मंगलवार को दुबई में सजने जा रहे आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के बाजार में एक खिलाड़ी विशेष पर मां लक्ष्मी की कृपा छप्पर फाड़कर हो सकती है. और यह कोई और नहीं बल्कि बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 24 साल के बीके सौरभ (BK Saurabh) हैं, जो खास वजह से एकदम से बहुत ज्यादा डिमांड में हो गए हैं. और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है उनकी डबल यूएसपी, जो उन्हें हिस्सा ले रहे 23 अनकैप्ड खिलाडि़यों में सबसे ज्यादा प्राइस हासिल करने के लिहाज से सबसे प्रबल दावेदार बना रही है.

जानें कहां होगा IPL Auction का सीधा प्रसारण और तमाम बातें

तीन फ्रेंचाइजी की पैनी नजर

आईपीएल की तीन बड़ी फ्रेंचाइजी को भारतीय विकेटकीपर की तलाश है. और इनका प्रबंधन पिछले काफी समय से घरेलू विकेटकीपरों पर नजर गड़ाए हुए हैं. गुजरात ऋद्धिमान साहा का बैक-अप तलाश रहा है, तो केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स को भारतीय विकेटकीपर की तलाश है. और इन तीनों की ही पहली पसंद बिहार के बिपिन सौरभ उनकी स्पेशल यूएसपी के कारण बन गए हैं. कुल मिलाकर 23 अनकैप्ड (देश के लिए न खेले) विकेटकीपर बीस लाख के बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरेंगे, लेकिन बी.के. सौरभ सभी के चहते हैं. 
 
इस 'दोहरी यूएसपी (यूनीक सेलिंग प्वाइंट्स)' से बढ़ेगा प्राइस

Advertisement

बिहार के लिए खेलने वाले बिपिन कुमार सौरभ ने बहुत ही कम समय में अपनी पहचान बनाई है. तीनों ही फॉर्मेटों में उनके बल्ले ने असर छोड़ा है. बिपिन ने 9 फर्स्ट क्लास मैचों में जहां तीन शतक और इतने ही अर्द्धशतकों से 53.91 के औसत से 647 रन बनाए, तो 16 लिस्ट ए (50-50 ओवर) में सौरभ ने 1 शतक और 2 अर्द्धशतक से 36.08 के औसत से 433 और 27 टी20 मैचों में 42.87 के औसत और 7 पचासों से 686 रन बनाए. आंकड़े बताते हैं कि टी-20 उन्हें रास आता है. लेकिन उनकी यूएसपी का दूसरा पहलू यह है कि वह ओपनर हैं और उनका स्ट्राइक रेट टी20 में 137.20 का है. वह बतौर ओपनर कप्तान को विकल्प देते हैं. और इसी दोहरी यूएसपी ने उनकी डिमांड को कई गुना बढ़ा दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump 2.0: क्या हज़ारों भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत आना ही होगा या निकल सकता है बीच का रास्ता?