IPL Auction 2024: इस साल की बहुप्रतीक्षित मिनी आईपीएल ऑक्शन मंगलवार को दुबई में होने जा रही है. कुल मिलाकर 333 खिलाड़ियों पर बोली लगने जा रही है. इनमें कैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 116 और 215 अनकैप्ड (कभी देश के लिए न खेले) खिलाड़ियों की संख्या 215 है. जाहिर है कि जहां सभी फ्रेंचाइजी टीमों की नजर कुछ बड़े नामों पर है, तो इन्होंने अनकैप्ड खिलाड़ियों को लेकर भी खासा प्लान बनाया है. और इनमें भी वे अनकैप्ड जो भारतीय हैं. चलिए आप जान लीजिए कि वे कौन से अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जो होने जा रही इस मिनी ऑक्शन में कुछ दिन पहले हुई वीमेन ऑक्शन की तरह सभी को चौंका सकते हैं.
जानें कहां होगा IPL Auction का सीधा प्रसारण और तमाम बातें
1. शुभम दुबे
हालिया सालों में ऐसे खिलाड़ियों की संख्या घरेलू क्रिकेट में खासी बढ़ी है, जो अपनी टीमों के लिए फिनिशर के रूप में उभरे है. और इसमें विदर्भ के लिए खेलने वाले शुभम दुबे ने खासी बढ़त बनाई है. उन्होंने फ्रेंचाइजी की टैलेंट सर्च कमेटी के लोगों को खासा प्रभावित किया है. मिड्ल ऑर्डर में खेलने वाले शुभमन ने विदर्भ के लिए 7 पारियों में 187.28 के स्ट्रा.रेट से रन बनाए. स्ट्राइक रेट ही उनकी यूएसपी है. बंगाल के खिलाफ 213 रन का पीछा करते हुए शुभम ने सिर्फ 20 गेंदों पर 6 छक्कों और 4 चौकों से नाबाद 58 रन जड़ डाले थे.
2. मुशीर खान
टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटा रहे सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान एक और युवा हैं, जिन्हें टीम अभी से ही है लंबी प्लानिंग का हिस्सा बना सकती हैं. फिलहाल मुशीर भारतीय अंडर-19 विश्व कप टीम के सदस्य है. यह वही मुशीर हैं, जो कई साल पहले सिर्फ 8 साल की उम्र में युवराज सिंह को बोल्ड करके चर्चा में आए थे और तब उनका वीडियो खासा वायरल हुआ था. तब से लेकर मुशीर ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है. लेफ्ट-आर्म स्पिन गेंदबाजी उन्हें वेल्यू प्रदान करती है. पिछले साल मुशीर ने मुंबई अंडर-19 की कप्तानी करते हुए कूच बिहार ट्रॉफी में 632 रन बनाने के अलावा 32 विकेट भी लिए. इस प्रदर्शन से वह तीन रणजी ट्रॉफी मैच खेल चुके हैं.
3. बिपिन कुमार सौरभ (बीके सौैरभ)
बिहार के लिए खेलने वाले विकेटकीपर सौरभ कुमार ने भले ही 9 फर्स्ट क्लास और 16 लिस्ट ए और 17 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन तीनों ही फॉर्मेटों में इस विकेटकीपर ने प्रभावी प्रदर्शन किया है. मुश्ताक अली ट्रॉफी के 17 मैचों में उनका औसत 42.87 का है, जिसमें सात उनके अर्द्धशतक हैं. विश्वास कीजिए कि रेस फ्रेंचाइजी टीमों के भीतर अच्छी खासी लगने जा रही है सौरभ के लिए. एक और यूएसी सौरभ की यह है कि वह पारी की शुरुआत करना पसंद करते हैं, जो कप्तान को विकल्प प्रदान करता है.
4. समीर रिजवी
उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले 20 साल के समीर रिजवी ने यूपी टी20 लीग में सबसे ज्यादा छक्के जड़कर सभी का ध्यान खींचा. साथ ही, उन्होंने दो शतकों के साथ टूर्नामेंट में 455 रन बनाए. फ्रेंचाइजी टीमों का ध्यान उन पर गया और तीन टीमों ने उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया, लेकिन यूपी अंडर-23 के लिए खेलने के कारण वह ट्रायल में नहीं हिस्सा ले सके. बहरहाल, इसकी कमी उन्होंने अंडर-23 में पूरी कर दी. राजस्थान के खिलाफ रिजवी ने 65 गेंदों पर 91 रन बनाए. साथ ही, खिताब जीतने वाली यूपी टीम के लिए फाइनल में रिजवी ने 50 गेंदों पर 84 रन बनाए. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
5. शाहरुख खान
तमिलनाडु के खेलने वाले शाहरुख खान ऐसे अनकैप्ड प्लेयर हैं, जो रकम से सभी को हैरान कर सकते हैं. पिछले तीन साल में शाहरुख ने पंजाब से 5.25 करोड़ और नौ-नौ करोड़ रुपये वसूले हैं. हां यह बात जरूर है कि वह फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और इन तीन साल में उन्हें भारत के लिए भी करियर का आगाज करने का मौका नहीं मिल सका. पंजाब ने इस साल उन्हें रिलीज किया, तो फैंस हैरान रह गए. बहरहाल, शाहरुख अनकैप्ड खिलाड़ियों में मिलने वाली संभावित रकम में सबसे आगे हैं. और उनकी कीमत नौ करोड़ के आस-पास पहुंच जाती है, तो आप चौंकिएगा बिल्कुल भी मत. शाहरुख ने बेस प्राइस 40 लाख रुपये रखा है