IPL Auction 2024: "मैंने इस बात को..." इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनने के बाद मिचेल स्टॉर्क ने दिया बड़ा बयान

Mitchell Starc: मिचेल स्टॉर्क को आईपीएल में मिलने वाली रकम करोड़ों फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नयी दिल्ली,:

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc ) ने मंगलवार को दुबई में हुई मिनी ऑक्शन (IPL Auction 2024) में इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनने के बाद कहा कि उन्होंने इतनी बड़ी रकम के बारे में कभी भी नहीं सोचा था. साथ ही, इस लेप्टी पेसर ने यह भी कहा कि इस बड़ी  रकम के कारण वह कुछ दबाव में रहेंगे. मिचेल स्टॉर्क को नीलामी में 24.75 करोड़  रुपये की रकम मिली, जो क्रिकेट गलियारे में चर्चा का विषय बनी हुई है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 33 साल के इस खिलाड़ी को जब अपनी टीम में शामिल किया तो वह आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.

जानें क्यों दिग्गजों से बाजी मार ले गए रोवमैन पोवेल

स्टार्क ने ‘जियो सिनेमा' से बातचीत में कहा, ‘बेशक, यह चौंकाने वाला रहा. इसके बारे में मैं सपने में भी नहीं सोच सकता था. इसमें कोई शक नहीं कि इससे कुछ दबाव आएगा, लेकिन उम्मीद है कि मुझे आईपीएल के अपने पिछले अनुभव से फायदा होगा.' इस वामहस्त तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मैंने पहले भी कुछ उतार-चढ़ाव देखे हैं. यह अनुभव के साथ आता है. मैं जितना संभव हो उतना सफल होने और प्रभाव डालने की कोशिश करता हूं.' स्टार्क के लिए केकेआर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच नीलामी में होड़ दिखी. 

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं इससे काफी विनम्र महसूस कर रहा हूं. कुछ चीजों को छोड़कर सभी प्रारूपों में मेरी योजना में ज्यादा बदलाव नहीं होता है. उम्मीद है कि अपने अनुभव को सफलता में तब्दील कर सकूंगा.' स्टार्क के ऑस्ट्रेलियाई साथी पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा, जो उनकी कीमत से 4.25 करोड़ रुपये कम है.

Advertisement

स्टार्क ने कहा कि उन्हें और कमिंस दोनों को अपने ऑस्ट्रेलियाई साथियों को पार्टी (दावत) देनी होगी.  उन्होंने कहा, ‘पैट (कमिंस) सनराइजर्स चला गया है, लेकिन वह पहले केकेआर में रह चुका है. मुझे उम्मीद है कि मैं उसकी भरपाई कर पाऊंगा. हमारी टेस्ट टीम के व्हाट्स ऐप ग्रुप में हम से पार्टी मांगी गई है. हमें बॉक्सिंग डे टेस्ट (पाकिस्तान के खिलाफ 26 दिसंबर से) से पहले कुछ करना है.'

Advertisement

स्टार्क ने हंसते हुए कहा, 'मेरी पत्नी एलिसा (हीली) भारत में (ऑस्ट्रेलिया) महिला (क्रिकेट) टीम के साथ है. इसलिए, जो मैं स्क्रीन पर देख रहा था, उसकी तुलना में उसे अपडेट जल्दी मिल रहा था.' यह 2015 के बाद स्टार्क का पहला आईपीएल होगा. वह तब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि आईपीएल से वह आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ टी20 विश्व कप को देखते हुए मेरे लिए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग में कुछ प्रतिस्पर्धी मुकाबले खेलना अच्छा मौका होगा.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan News: Sindh के लोग सरकार के ख़िलाफ़ KPK, Balochistan में पहले से ही नाराज़गी | NDTV Duniya