IPL Auction 2024: मिनी ऑक्शन का मंच मंगलवार को दुबई में सजने जा रहा है. सभी दस टीमें पूरी रणनीति के साथ टेबल पर अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर जरुरत के हिसाब से बोली लगाएगी. इस होने वाली नीलामी में जहां कुछ की बल्ले-बल्ले होगी, तो कुछ को निराशा का भी सामना करना पड़ेगा. और इसका इशारा सोमवार को स्टार-स्पोर्ट्स पर हुई 'मॉक ऑक्शन' में पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर बताया कि किस-किस खिलाड़ी को नीलामी में मोटी रकम मिल सकती है. इसी कड़ी में इस साल दिल्ली द्वारा रिलीज किए गए मनीष पांडे्य इस मॉक नीलामी में तीन करोड़ में बिके. रॉबिन उथप्पा ने कहा कि मनीष पांडे नितीश राणा और श्रेयस अय्यर का अच्छा बैक-अप हैं, तो वहीं वह पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं.
इसलिए गुजरात और दिल्ली ने किया किनारा
मनीष पांड्ये साल 2022 में हैदराबाद से लखनऊ सुपर जॉयंट्स के पाले में गए, लेकिन वह खेले 6 मैचों में 14.67 के औसत से सिर्फ 88 रन का ही योगदान दे सके. इसके बाद लखनऊ ने उनसे किनारा कर लिया. इसके बाद दिल्ली ने इस साल (2023) में उन्हें चुना, लेकिन खेले छह मैचों में यहां भी सिर्फ 17.78 के औसत से सिर्फ 160 रन ही बना सके. और इसके बाद दिल्ली ने भी उन्हें इस साल विदा कर दिया.
फीस भी कम हुई पिछले दो साल में
साल 2018 से लेकर 21 तक सनराइजर्स हैदराबाद ने मनीष पांडेय को हर साल 11 करोड़ रुपये की फीस चुकाई, लेकिन फिर अगले दो साल उनकी फीस में खासी गिरावट हो गई. 2022 में लखनऊ ने उन्हें 4.60 करोड़ रुपये फीस चुकाई, तो दिल्ली ने उन्हें 2.40 करोड़ रुपये फीस दी. और यह बताता है कि पांडेय की फीस 11 करोड़ से काफी ज्यादा कम हो गई