IPL Auction 2023: हैरी ब्रूक पर हैदराबाद ने लगाई इतने करोड़ की बोली, राजस्थान से थी टक्कर

IPL Auction 2023: हैदराबाद (Srh) ने हैरी ब्रूक (Henry Brook) पे बोली लगनी शुरू की. राजस्थान (RR) और हैदराबाद (Srh) के बीच काफी रोमांचक तरीके से बोली लगती रही एक समय ऐसा लग रहा था की राजस्थान किसी भी हाल में हैरी ब्रूक को अपनी टीम में लेना चाह रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

IPL Auction 2023: आईपीएल मिनी ऑक्शन की शुरुआत कोच्चि में हो चुकी है. ऑक्शन की शुरुआत में सबसे पहला नाम न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियम्सन (Ken Williamson) का आया जिसे गुजरात  टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने बेस प्राइस 2 कड़ोर पर खरीद लिया, अगला नाम आया इंग्लैंड के आलराउंडर खिलाड़ी हैरी ब्रूक (Henry Brook) का जिनके पीछे सबसे पहले आरसीबी (Rcb) और राजस्थन रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम गई, लगातार दोनों टीमों  ने बोली लगाई लेकिन जब 5 करोड़ से ऊपर की बोली लगी तो आरसीबी ने अपना हाथ पीछे खींच लिया. जिसके बाद हैदराबाद ने ब्रूक पे बोली लगनी शुरू की. राजस्थान और हैदराबाद के बीच काफी रोमांचक तरीके से बोली लगती रही एक समय ऐसा लग रहा था की राजस्थान किसी भी हाल में हैरी ब्रूक को अपनी टीम में लेना चाह रही थी, काव्या मारन की टीम हैदराबाद ने अंत में सबसे ज्यादा 13.25 कड़ोर की बोली लगा कर हैरी  ब्रूक को अपनी हिस्से में शामिल कर लिया.

ये भी पढ़े- 

IPLAuction 2023 Live Updates: हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ में, मयंक को 8.25 करोड़ में खरीदा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankhar Resignation: धनखड़ के इस्तीफे के बाद भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन? जानिए