IPL Auction 2022: सुरेश रैना को लेकर जोर-शोर से चर्चा, पहले दिन किसी ने नहीं लगायी बोली

'मिस्टर आईपीएल' को जारी नीलामी प्रक्रिया के पहले दिन कोई खरीददार नहीं मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सीएसके की टीम
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन के लिए बेंगलुरु स्थित आईटीसी गार्डेनिया होटल (ITC Gardenia) में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया जारी है, लेकिन फैंस के बीच अभी चर्चा का विषय बना हुआ है सुरेश रैना का न बिक पाना. नीलामी से पहले सोशल मीडिया सुरेश रैना (Suresh Raina remains umsold) को लेकर हो-हल्ला मचा हुआ था, लेकिन पहले दिन न तो उनकी टीम सीएसके ने ही उनके लिए बोली लगायी और न ही बाकी टीमों ने. ऐसे में उनके चाहने वाले बहुत ही हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि जिसके नाम पर गुजरात का कप्तान बनाने की चर्चा हो रही थी, उसे बोली लगाने  लायक तक नहीं समझा गया.  बता दें रैना देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक कई टीमों के लिए खेल चूके हैं. इस दौरान उन्होंने 205 मैच खेलते हुए 200 पारियों में 32.5 की एवरेज से 5528 रन बनाए हैं. रैना के नाम आईपीएल में एक शतक और 39 अर्धशतक दर्ज है. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 100 रन है. 

IPL Auction 2022: क्या KKR को मिल गया है भविष्य का अपना कप्तान?

यही नहीं रैना मौजूदा समय में आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी भी हैं. रैना से उपर भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली, स्टार बल्लेबाज शिखर धवन और सीमित ओवरों के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है. 

विराट कोहली आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. कोहली ने आईपीएल में 207 मैच खेलते हुए 199 पारियों में 37.4 की एवरेज से 6283 रन बनाए हैं. कोहली के बाद धवन का नाम आता है. धवन ने आईपीएल में अबतक 192 मैच खेलते हुए 191 पारियों में 5784 रन बनाए हैं.

Advertisement

IPL 2022 Auction: नीलामीकर्ता के साथ हुआ हादसा, बेहोश होकर गिरे, बीच में रुका ऑक्शन

इन दोनों स्टार बल्लेबाजों के बाद एमआई के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है. शर्मा ने आईपीएल में 213 मैच खेलते हुए 208 पारियों में 31.2 की एवरेज से 5611 रन बनाए हैं.

Advertisement

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल

. ​

Featured Video Of The Day
Social Media Addiction: 18 साल से कम उम्र में सोशल मीडिया अकाउंट? अब माता-पिता की सहमति जरूरी!
Topics mentioned in this article