IPL Auction 2022: क्या KKR को मिल गया है भविष्य का अपना कप्तान?

केकेआर की टीम ने 27 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को अपने खेमे में किया शामिल

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
केकेआर की टीम
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केकेआर की टीम में शामिल हुए श्रेयस अय्यर
टीम ने स्टार खिलाड़ी के लिए12.25 करोड़ रुपए खर्च किए
इस कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं अय्यर
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन की शुरुआत हो चुकी है. सभी टीमें अपने चहेते खिलाड़ियों को अपने पाले में रखने के लिए बेंगलुरु स्थित आईटीसी गार्डेनिया होटल (ITC Gardenia) में एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 की शुरुआत टीम इंडिया के 36 वर्षीय अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नाम से शुरू हुई. भारतीय अनुभवी बल्लेबाज को पंजाब किंग्स की टीम ने अन्य फ्रेंचाइजी को कड़ी टक्कर देते हुए 8.25 करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. 

इसके अलावा भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 5 करोड़, ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने 7.25, अफ्रीकी स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने 9.25 करोड़ में खरीदकर अपने पाले में शामिल किया. इसके अलावा पहले 10 मार्की खिलाड़ियों में जो सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बीके वो हैं टीम इंडिया के 27 वर्षीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer). भारतीय स्टार बल्लेबाज को केकेआर की टीम ने 12.25 करोड़ रुपए खर्च करते हुए अपने खेमे में शामिल किया.

IPL 2022 Mega Auction: डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा, देखें टॉप 10 मार्की खिलाड़ी किस-किस टीम में गए..

Advertisement

अय्यर के केकेआर के खेमे में जाते ही उन्हें अपना भविष्य का कप्तान भी मिल गया है. दरअसल पिछले कुछ सीजन से केकेआर की टीम का प्रदर्शन देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा है. इस दौरान टीम ने दो कप्तान भी चेंज किए हैं. गंभीर के केकेआर का साथ छोड़ने के बाद भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को केकेआर का कप्तान बनाया गया, लेकिन कार्तिक की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. कार्तिक के खराब प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने इयोन मोर्गन को कप्तान बनाने का फैसला लिया, हालांकि मोर्गन की अगुवाई में भी टीम कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाई. 

Advertisement

इस बार टीम ने श्रेयस अय्यर को भारी भरकम राशि में खरीदते हुए अपने पाले में शामिल किया है. अय्यर उम्दा बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी करने में भी माहिर हैं. अय्यर की देखरेख में दिल्ली की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन भी किया था, हालांकि उनके चोटिल होने के बाद टीम ने पंत को अपना अगला कप्तान नियुक्त कर दिया था. दिल्ली के इस फैसले से अय्यर थोड़े नाखुश नजर आ रहे थे. 

Advertisement

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल

. ​

Featured Video Of The Day
Jaisalmer में Drone Attack की कोशिश नाकाम, मिट्टी में मिली टुकड़े | India Pakistan Tension
Topics mentioned in this article