IPL Auction से पहले बड़ी UPDATE, 10 नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया, देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल ऑक्शन (IPL 2022 Auction) से पहले एक बड़ी अपडेट आई है. पहले ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली थी लेकिन अब 10 खिलाड़ियों को ऑक्शन में जोड़ा गया है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
IPL Auction से पहले बड़ी UPDATE
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आईपीएल ऑक्शन के लिए 10 ओर खिलाड़ियों को जोड़े गए
  • अब 600 खिलाड़ियों की होगी नीलामी
  • पहले 590 खिलाड़ियों को करना था नीलाम
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

आईपीएल ऑक्शन (IPL 2022 Auction) से पहले एक बड़ी अपडेट आई है. पहले ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली थी लेकिन अब 10 खिलाड़ियों को ऑक्शन में जोड़ा गया है. क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार यानि कुल 600 खिलाड़ियों को ऑक्शन के दौरान नीलामी के लिए बोली लगाई जाएगी. जो 10 नए खिलाड़ी ऑक्शन लिस्ट में जुड़े हैं वो सभी अनकैप्ड हैं. इनमें 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जबकि 7 भारतीय हैं. जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ऑक्शन में जुड़ेंगे हैं वो खिलाड़ी  एरॉन हार्डी, लांस मॉरिस और निवेतन राधाकृष्णन का नाम  हैं. निवेतन हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेले थे. निवेतन की सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि वो दोनों हाथों से गेंदबाजी करते हैं. जोड़े गए खिलाड़ियों में जैसे, अग्निवेश अयाची, हार्दिक तमोर, नीतीश कुमार रेड्डी, मिहिर हिरवानी, मोनू कुमार, रोहन राणा, साईराज पाटिल हैं. जबकि हार्डी, मॉरिस और राधाकृष्णन ऑस्ट्रेलिया से हैं, बाकी सभी भारत से हैं.

IPL Mega Auction: इस दूसरे 'आंद्रे रसेल' की भी होगी चांदी, माइकल वॉन बोले- बहुत अमीर बनने जा रहा'

ऑक्शन में ये लुभा सकते हैं

घरेलू क्रिकेटरों में एक शाहरूख खान , नीतिश राणा और राहुल त्रिपाठी पर नजरें होंगी,  उन्हें स्टीव स्मिथ, जॉनी बेयरस्टॉ या इयोन मोर्गन जैसे दिग्गजों से अच्छे दाम मिल सकते हैं. अंडर 19 क्रिकेटरों में हरफनमौला राज अंगद बावा टीमों को लुभा सकते हैं. यश धुल की कप्तानी में भले ही भारत की अंडर 19 टीम ने वर्ल्ड कप जीता है लेकिन टीमों को पता है कि कई बार जूनियर प्रतिभायें आईपीएल स्तर पर नाकाम रहती हैं.  कमलेश नागरकोटी, मनजोत कालरा और शिवम मावी के उदाहरण सामने हैं.

Advertisement

किस टीम के पास कितना पैसा है पर्स में 
पंजाब किंग्स- 72 करोड़ रुपये, सनराइजर्स- 68 करोड़ रुपये, राजस्थान रॉयल्स- 62 करोड़ रुपये, आरसीबी- 57 करोड़ रुपये, मुंबई- 48 करोड़ रुपये, चेन्नई सुपर किंग्स- 48 करोड़ रुपये, केकेआर- 48 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स- 47.5 करोड़ रुपये लखनऊ- 59.8 करोड़ रुपये और अहमदाबाद-52 करोड़ रुपये पर्स में हैं.

Advertisement

IPL 2022 Auction LIVE: आज कई क्रिकेटरों की खुलेगी किस्मत, पैसों की होगी बारिश

इस कारण चूके अंडर-19 भारतीय टीम के विश्व विजेता खिलाड़ी, ऑक्शन में शामिल नहीं
आईपीएल ऑक्शन के नियम के अनुसार अंडर-19 के केवल वे खिलाड़ी ही ऑक्शन में नामांकन कर सकते हैं, जिन्होंने कम से कम एक प्रथम श्रेणी मैच या लिस्ट ए मैच खेल खेला है. अगर उन्हें घरेलू सर्किट का कोई अनुभव नहीं है, तो उन्हें नीलामी से पहले 19 साल का होना चाहिए।

Advertisement

आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें.

Featured Video Of The Day
MP news: Jhabua में पुलिस पर चढ़ा दी गाड़ी, Congress MLA के बेटे पर लगे आरोप | Video Viral