IPL Auction 2022: इन दो सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ियों के लिए लगेगी होड़, एक इतिहास रचने से 5 विकेट दूर

देश के इन दो सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ियों के लिए नीलामी प्रक्रिया में सभी टीमों के बीच लगेगी होड़

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आईपीएल ट्रॉफी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के नीलामी प्रक्रिया में अब गिनती के महज 10 दिन शेष रह गए हैं. जी हां आईपीएल के 15वें सीजन के लिए आगामी 12 एवं 13 फरवरी को बेंगलुरु (Bangalore) में खिलाड़ियों को अपने पाले में रखने के लिए सभी फ्रेंचाइजी जोर-आजमाइश करेंगी. इस दौरान सभी कि नजर शिखर धवन, सुरेश रैना, ईशान किशन, मोहम्मद शमी जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ियों पर टिकी रहेगी. इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों में सभी टीमें ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर डेविड वॉर्नर, इंग्लिश सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय, कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो, सिमरोन हेटमायर जैसे खिलाड़ियों को अपनी तरफ रखने की कोशिश करेंगी.

इन खिलाड़ियों के अलावा सभी टीमों की नजर देश के दो सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों पर भी रहेगी. दरअसल भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) और तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) का देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा है. मिश्रा का मौजूदा ऐज 39 साल है, लेकिन वह अब भी मैदान में विकेट निकालने में माहिर हैं. 

इस बार IPL Auction में खुल सकती है दूसरे 'भुवी' की किस्मत, आग उगलती गेंदों से बरपा चुके हैं कहर- Video

Advertisement

बता दें अमित मिश्रा आईपीएल में मौजूदा समय में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज हैं. आगामी सीजन में वह अगर दो विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में कैरेबियाई दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को पीछे छोड़ देंगे.

Advertisement

ब्रावो ने आईपीएल में अबतक 2008 से 2021 के बीच 151 मैच खेलते हुए 148 पारियों में 24.31 की एवरेज से 167 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा वह आगामी सीजन में श्रीलंकाई स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का भी सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Advertisement

दरअसल आईपीएल में अबतक सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा मलिंगा के नाम दर्ज है. श्रीलंकाई दिग्गज ने आईपीएल में 122 मैच खेलते हुए 122 पारियों में 19.79 की एवरेज से 170 विकेट चटकाए हैं. आगामी सीजन में अगर मिश्रा पांच विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह मलिंगा को सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ देंगे.

Advertisement

पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर माइकल वॉन का बड़ा बयान, खेल के स्तर को लेकर IPL से की तुलना

बात करें मिश्रा के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 2008 से 2021 के बीच 154 मैच खेलते हुए 154 पारियों में 23.95 की एवरेज से 166 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक बार पांच और चार बार चार विकेट लेने का कारनामा है.

वहीं बात करें एस. श्रीसंत के बारे में तो उनकी मौजूदा उम्र 38 साल है. स्पॉट फिक्सिंग मामले से पहले उन्होंने इस लीग में 44 मैच खेलते हुए 44 पारियों में 29.9 की एवरेज से 40 विकेट चटकाए हैं. श्रीसंत के कहर बरपाती गेंदबाजी से हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है. ऐसे में अगर उन्हें इस साल मौका मिलता है तो वह एक बार फिर अपने उम्दा प्रदर्शन से सबको चौका सकते हैं.

IPL 2022 Auction : बीसीसीआई की ऑक्शन लिस्ट में चौंकाने वाले नाम, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे ये खिलाड़ी

. ​

Featured Video Of The Day
World Toilet Day: Harpic School Sanitation Program के साथ शिक्षा और रोचक बातें
Topics mentioned in this article