IPL 2025, KKR vs RCB: विराट कोहली 38 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले क्रिकेटर, ये महारिकॉर्ड भी होगा निशाने पर

Virat Kohli on Verge of Creating History: विराट कोहली की नजरें कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में टी20 क्रिकेट का ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम करने की होगी, जो इससे पहले कोई भारतीय नहीं कर पाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli: विराट कोहली की नजरें दो बड़े रिकॉर्ड पर

Virat Kohli on verge of creating 13000 Runs: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में होने वाले मुकाबले से आईपीएल 2025 की शुरुआत होनी है. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में फैंस की नजरें विराट कोहली पर होंगी. लीग के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय टी20 से रिटारमेंट ले चुके हैं और उस रिटारयमेंट के बाद यह उनका पहला आईपीएल है. व्हाइट बॉल में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली की नजरें कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में टी20 क्रिकेट का ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम करने की होगी, जो इससे पहले कोई भारतीय नहीं कर पाया है. (KKR vs RCB LIVE Score)

विराट कोहली की नजरें महारिकॉर्ड पर

विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 13 हजार रनों के आंकड़े को छूने के करीब हैं. विराट कोहली ने अपने करियर में टी20 क्रिकेट में 399 मैचों की 382 पारियों में 41.43 की औसत से 12886 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 97 अर्द्धशतक बनाए हैं. टी20 में विराट का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 122 है. विराट अगर 114 रन और बना लेते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज होंगे, क्योंकि उनसे पहले कोई भी भारतीय ऐसा नहीं कर पाया है.

बता दें, टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 463 मैचों की 455 पारियों में 36.22 की औसत से 14562 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 22 शतक और 88 अर्द्धशतक आए हैं. इसके बाद लिस्ट में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स हैं. एलेक्स हेल्स ने 494 मैचों की 490 पारियों में 30.04 की औसत से 13610 रन बनाए हैं.

Advertisement

टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज का नाममैचरन
क्रिस गेल46314562
एलेक्स हेल्स49413610
शोएब मलिक55413537
कीरोन पोलार्ड69513537
डेविड वार्नर39912913
 विराट कोहली39912886

कोलकाता के खिलाफ एक हजार रन

विराट कोहली कोलकाता के खिलाफ एक हजार रन बनाने से 38 रन दूरे हैं. विराट ने कोलकाता के खिलाफ आईपीएल में 31 मैचों में 132 की स्ट्राइक रेट से 962 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्द्धशतक और 1 शतक आए हैं. विराट कोहली अगर ऐसा करते हैं तो वह आईपीएल में ऐसे पहले खिलाड़ी हो जाएंगे, जो कम से कम चार टीमों के खिलाफ एक हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे. कोहली ने अभी तक 3 विरोधियों के खिलाफ एक हजार से अधिक रन बनाए हैं. कोहली ने चेन्नई, दिल्ली और पंजाब के खिलाफ एक हजार रन बनाए हैं.

Advertisement

विराट कोहली का होगा 400वां टी20

यह विराट कोहली के करियर का 400वां टी20 मुकाबला होगा. सबसे अधिक टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं. उनसे आगे रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक हैं. रोहित ने अभी तक भारत के लिए 448 मैच खेले हैं, जबकि दिनेश कार्तिक ने 412 मैच खेले हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "विराट भाई ने मुश्किल समय में..." मोहम्मद सिराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु छोड़ने पर दिया बड़ा बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025 KKR vs RCB Pitch Report: क्या असर दिखाएगी ईडन गार्डन्स की पिच, चौकों-छक्कों की होगी बरसात या गेंदबाज दिखाएंगे जलवा?

Featured Video Of The Day
BREAKING: Eknath Shinde पर Standup Comedian Kunal Kamra की टिप्‍पणी से नाराज Shivsainik ने काटा बवाल