IPL 2025: 'यह कोहली की बैटिंग की यूएसपी रही', आरसीबी पूर्व कोच बांगड़ ने बयां की कोहली की पारी

RCB vs RR: कोहली का बल्ला जारी संस्करण में आग उगल रहा है. और वीरवार को राजस्थान के खिलाफ उनके 42 गेंदों पर 70 रन ने जीत में बड़ा अंतर पैदा किया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025:
नयी दिल्ली:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व मुख्य कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने जिस तरह से 70 रनों की पारी खेली, उससे टीम को थोड़ा बेहतर स्कोर बनाने में मदद मिली और अंततः राजस्थान रॉयल्स पर 11 रनों की जीत मिली. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में, कोहली ने मौजूदा सत्र का अपना पांचवां अर्धशतक लगाया, जबकि देवदत्त पडिक्कल के साथ 95 रनों की साझेदारी की. पडिक्कल ने भी अर्द्धशतक जड़ा और इससे आरसीबी ने 5 विकेट पर 205 का स्कोर खड़ा किया. बाद में जोश हेजलवुड के 4-33 की शानदार गेंदबाजी और स्पिनरों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत आरसीबी ने आईपीएल 2025 में अपनी पहली घरेलू जीत दर्ज की.

RCB vs RR: विराट कोहली का डबल धमाल, एक साथ क्रिस गेल-बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़कर मचाई खलबली

बांगर ने जियोस्टार पर कहा, 'यह विराट कोहली की खासियत थी. कुछ कम स्कोर के बाद वह अपनी डिफाल्ट शैली में लौट आए- जोखिम रहित क्रिकेट, धैर्यपूर्वक पारी का निर्माण. एक बार जब खेल सेट हो गया, तो उन्होंने आक्रामक शॉट्स के साथ शुरुआत की. मुख्य बात यह थी कि उन्होंने पहले 7-8 ओवर कैसे संभाले और न केवल अपने साथी को, बल्कि डगआउट को भी आश्वस्त किया. जिस तरह से उन्होंने पारी को आगे बढ़ाया, उससे आरसीबी को थोड़ा बेहतर स्कोर बनाने में मदद मिली.'

बांगर, जिन्होंने भारत के बल्लेबाजी कोच के रूप में भी काम किया, ने प्रमुख सामरिक त्रुटियों और लापरवाह शॉट चयन की ओर भी इशारा किया, जिसके कारण आरआर लगातार तीसरी बार रन-चेज में फंस गया. बांगड़ बोले, 'इस समय राजस्थान के लिए हालात बहुत खराब दिख रहे हैं और इस हार के लिए वे खुद को ही दोषी ठहरा सकते हैं. वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के दौरान महत्वपूर्ण क्षणों को भुनाने में विफल रहे.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'जोफ्रा आर्चर को लगातार दो ओवर नहीं देने का उन्हें नुकसान हुआ. खासतौर पर 18वें ओवर के आस-पास. इस वजह से उन्होंने अतिरिक्त रन दिए. जायसवाल ने हेजलवुड की गेंद पर 14 रन बनाए, लेकिन फिर भी उनके पीछे चले गए. वहीं, रियान पराग ने भाग्यशाली शुरुआत के बावजूद लापरवाही से स्विंग करना जारी रखा और जीत की स्थिति खो दी. पिछले तीन मैचों में इन चूकों ने उन्हें नुकसान पहुंचाया है. महत्वपूर्ण क्षणों को खोना राजस्थान को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा रहा है.'

Advertisement

बांगड़ ने शुक्रवार शाम को एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच होने वाले आगामी मुकाबले में कौन विजयी हो सकता है, इस पर अपने विचार साझा करते हुए कहा,'मुझे विश्वास है कि सीएसके एसआरएच के खिलाफ जीत हासिल करेगी. एमएसडी द्वारा समर्थित सीएसके की स्पिन ताकत महत्वपूर्ण होगी और वे सुनिश्चित करेंगे कि स्पिनरों को सहायता मिले. टीम विकसित हो रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर PM Modi का स्ट्रिक्ट एक्शन, आतंकियों के घर को किया जा रहा जमींदोज | JK