शनिवार से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) शुरू हो रही है, तो उससे पहले ईडन गार्डन पर हर बार की तरह सितारों से सुसज्जित ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन क्या जाएगा. जानकारी के अनुसार दिशा पाटनी, सिंगर कारा औजला और श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा बॉलीवुड के और बड़े सितारे भी इस सेरेमनी का हिस्सा लेंगे. इसका आयोजन शनिवार को मैच से ठीक पहले होगा. पहला मैच शनिवार को साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. यह मैच केकेआर और आरसीबी के बीच होगा. ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत 6:00 बजे यानी टॉस से करीब एक घंटा पहले ईडन गार्डन पर होगी. और टॉस सात बजे उछाला जाएगा. आईपीएल में हमेशा से ही ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होता रहा है, जो माहौल में एक नया ही जोश भर देता है.
बॉलीवुड के ये सितारे बिखेरेंगे जलवा
सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े सितारे जैसे वरुण चक्रवर्ती और श्रृद्धा कपूर भी अपने हिट गानों पर परफॉरमेंस देंगे. इन दोनों के अलावा भी कुछ चेहरे और नजर आ सकते हैं, जो समारोह को रंगीन बनाएंगे. परफॉरमेंस और पहले मैच के लिए बुक माय शो पर टिकट बुक किए जा सकते हैं.
जियोहॉटस्टार की इस सीजन के लिए नई पेशकश
मेगा इवेंट के लिए इस बार जियोहॉटस्टार ने फैंस के लिए बहुत ही आकर्षक ऑफर दिया है. इसके तहत फैंस सभी मैच फ्री देख सकते हैं. कंपनी ने 90 दिन के लिए स्पेशल पैक लॉन्च किया है. यह ऑफर 17 मार्च से लेकर 31 मार्च तक ही वैलिड है.