IPL 2025: "हम हर दिन तीन चार घंटे..." आईपीएल से पहले सुरेश रैना ने सुनाया महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा अनसुना किस्सा

Suresh Raina on MS Dhoni: सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अपना रिएक्शन दिया है और इस दौरान उन्होंने धोनी से जुड़ा एक अनसुना किस्सा भी बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Suresh Raina: आईपीएल से पहले सुरेश रैना ने सुनाया महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा अनसुना किस्सा

Suresh Raina shares secret story about MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत में अब कुछ ही समय बचा है. चेन्नई सुपर किंग्स ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. आईपीएल की शुरुआत से पहले दिग्गजों ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अपनी राय जाहिर की है और बताया है को पूर्व कप्तान एक बार फिर कौमियो पारी खेलते हुए दिख सकते हैं. 43 साल के महेंद्र सिंह धोनी ने झलक भी दिलाई है और अभ्यास मैच के दौरान उनका हेलीकॉप्टर शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसी क्रम में सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अपना रिएक्शन दिया है और इस दौरान उन्होंने धोनी से जुड़ा एक अनसुना किस्सा भी बताया है.

सुरेश ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फिनिशर के रूप में धोनी का समर्थन किया है और 43 साल की उम्र में भी उनके इतने फिट रहने की सराहना की है. सुरेश रैना के बताया कि वो हाल ही में एमएस धोनी से मिले थे और चेन्नई के पूर्व कप्तान ने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए आगामी सीज़न के दौरान अपना सब कुछ देने के लिए प्रतिबद्ध जताई है. इस दौरान रैना से धोनी के साथ अपने प्री-सीजन की यादों को भी बताया. सुरेश ने धोनी को "चिन्ना थाला" कहा और दावा किया कि सीएसके प्री-सीज़न अभ्यास के लिए धोनी विज्ञापन शूट भी स्थगित कर देते थे.

सुरेश रैना ने मीडिया से बात करते हुए कहा,"मैं आपको एक रहस्य बताऊंगा. हर कोई उनकी फिटनेस, उनके विकेटकीपिंग कौशल और उनकी कप्तानी के बारे में बात करता है. लेकिन बहुतों ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया है कि वह अपने बल्ले से कितनी ताकत पैदा करते हैं. वह हमेशा सीजन से एक महीने पहले चेन्नई जाने पर जोर देते थे. जब मैं भारत और सीएसके के लिए खेल रहा था, तो हमने सुनिश्चित किया कि हम चेन्नई जाने के लिए शूटिंग रद्द कर दें. हमने हर दिन तीन घंटे बल्लेबाजी करते थे. हर हफ्ते, हम चार से पांच दिनों तक अभ्यास करते थे. फिर, बाकी दो दिनों में, हम उन कठिन पिचों पर मैच सिमुलेशन करते थे. स्पिनरों को खेला करते थे."

Advertisement

सुरेश रैना ने आगे कहा,"पिछले साल, उन्होंने कई छक्के लगाए थे. वह सीएसके के लिए प्रदर्शन करने के लिए बहुत दृढ़ हैं. टीम एक से छह साल तक बहुत मजबूत दिखती है. मुझे लगता है कि इस साल भी हम थाला के हेलीकॉप्टर देखेंगे. वह इस सीजन के लिए अपनी योजनाएं बनाएंगे."  एमएस धोनी 43 साल के हैं, और आईपीएल 2025 में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे. सीएसके ने उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रखा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "मेडिकल टीम ने इतना ही कहा कि..." बुमराह, मयंक यादव जैसे खिलाड़ियों की चोट पर BCCI अधिकारी ने NCA पर साधा निशाना

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "वह विराट कोहली पर..." रॉबिन उथप्पा ने बताया रजत पाटीदार को कप्तानी में मिलेंगे ये चैलेंजे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Fire News: Noida के बाद अब दिल्‍ली में Jhandewalan Mandir के पास बिल्डिंग में लगी भयानक आग
Topics mentioned in this article