IPL 2025: एमएस धोनी बने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, इस वजह से पूरे सीजन से बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad Out From IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है और टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ruturaj Gaikwad: ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं

MS Dhoni CSK captain, Ruturaj Gaikwad ruled out: आईपीएल 2025 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है और टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कोहनी में फ्रैक्चर के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. गायकवाड़ के चोटिल होकर बाहर होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni CSK Captain) एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम के घरेलू मैच की पूर्व संध्या पर गुरुवार (10 अप्रैल) को इसकी पुष्टि की है.

28 वर्षीय गायकवाड़ को 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में तुषार देशपांडे का सामना करते समय कोहनी में चोट लग गई थी. हालांकि वह दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ अगले दो मैचों में खेले, लेकिन अब स्कैन से फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है.

चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा,"गुवाहाटी में उन्हें चोट लगी थी. उन्हें काफी दर्द हो रहा है." "हमें एक एक्स-रे मिला, जो अनिर्णायक था, और हमारे पास एक एमआरआई था, जिसमें उसकी कोहनी, रेडियल गर्दन में फ्रैक्चर का पता चला."

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा,"तो हम निराश हैं और उसके लिए महसूस करते हैं. खेलने की कोशिश के मामले में हम उसके प्रयासों की सराहना करते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से, वह अब टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. हमारे पास एक अनकैप्ड खिलाड़ी, एमएस धोनी हैं, जो शेष आईपीएल के लिए कप्तान के रूप में कार्यभार संभालेंगे."

43 वर्षीय धोनी ने 2008 से 2024 तक चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व किया है. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी. उन्होंने 2022 में भी रवींद्र जड़ेजा को कप्तानी सौंपी थी, लेकिन टीम के खराब नतीजों के बाद उन्होंने सीजन के बीच में ही कप्तानी वापस ले ली थी. धोनी के नेतृत्व में सीएसके ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में पांच आईपीएल खिताब और दो चैंपियंस लीग ट्रॉफी भी जीती हैं.

Advertisement

फ्लेमिंग ने कहा,"अगर हम कर सकते हैं तो उन्हें (धोनी) आगे आकर हमें इससे बाहर निकालने में मदद करने में कोई झिझक नहीं थी." "तो इसमें कोई संदेह नहीं था. हम रिप्लेसमेंट पर विचार करेंगे. हमारी टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं जो कुछ समय से हमारे साथ हैं, इसलिए हम पहले अंदर से देखेंगे. लेकिन हां, यह देखने का अवसर है कि हम संभवतः अगले सालों में टीम को कैसे बेहतर बना सकते हैं."

ऋतुराज गायकवाड़ की चोट चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि टीम शुरुआत के अपने पांच में से चार मैच हार चुकी है और वह अंक तालिका में नौंवे स्थान पर है. गायकवाड़ के बाहर होने के बाद वह शीर्ष क्रम में अपने कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज के बिना रहेंगे. विशेष रूप से, गायकवाड़ पिछले चार सत्रों में से तीन में सीएसके के शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  Los Angeles Olympics 2028: भारत, दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इस टीम को मिलेगा सीधा प्रवेश

यह भी पढ़ें: WTC Final 2025: दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका! फाइनल से दो महीने पहले चोटिल हुए कप्तान टेम्बा बावुमा

Advertisement

Featured Video Of The Day
Weather Update: नदियों में उफ़ान...त्राहिमाम कर रहा इंसान! | Khabron Ki Khabar