IPL 2025: क्विंटन डी कॉक नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे ने इन्हें दिया कोलकाता की 8 विकेट की जीत का श्रेय

IPL 2025 RR vs KKR: क्विंटन डी कॉक ने कोलकाता की जीत में अहम भूमिका निभाई और उन्होंने नाबाद 97 रनों की पारी खेली. क्विंटन डी कॉक की पारी की मदद से कोलकाता को सीजन की पहली जीत मिली और उसका अंकों का खाता खुला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ajinkya Rahane: रहाणे ने राजस्थान के खिलाफ मिली जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया है.

Ajinkya Rahane Gave Creidt to Bowlers: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सीजन की पहली जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा कि उन्होंने शुरुआती छह ओवर में शानदार गेंदबाजी की. बता दें, कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया और स्पिन फ्रेंडली पिच पर राजस्थान रॉयल्स को 151 रनों पर रोकने में सफलता पाई. इसके बाद क्विटंन डी कॉक की पारी की नाबाद 97 रनों की पारी के दम पर कोलकाता ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. यह कोलकाता की इस सीजन की पहली जीत है और इसके साथ ही उनका अंकों का खाता खुला है.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता की 15 गेंद पहली जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अधिकारिक प्रसारणकर्ता ने बातचीत करते हुए अजिंक्य रहाणे ने कहा,"सबसे पहले, हमने पहले छह ओवरों में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. बीच के ओवर भी महत्वपूर्ण थे - जिस तरह से स्पिनरों ने चीजों को नियंत्रित किया. मोईन को मौका मिला और उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की."

रहाणे ने गेंदबाजों को जीत का श्रेय देते हुए कहा,"यह एक ऐसा प्रारूप है जहां हम चाहते हैं कि खिलाड़ी निडर होकर खेलें, हम उन्हें आजादी देना चाहते हैं. इसका श्रेय हमारी गेंदबाजी इकाई को भी जाता है जो हमेशा विकेट लेने के लिए तत्पर रहते थे, विशेषकर मोईन को. ज्यादा नहीं, हमारी तरफ से पूरी आजादी. मोईन एक गुणवत्तापूर्ण खिलाड़ी हैं जिन्होंने अतीत में ओपनिंग की है. वह बल्ले से नहीं चल सके, लेकिन गेंद से उन्होंने जो किया उससे बहुत खुश हैं. चुनौती वर्तमान में बने रहने की है और हर खेल सीखने का एक अवसर है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली vs रोहित शर्मा, 400 टी20 के बाद किसमें कितना है दम, जानिए कौन है बेस्ट

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025 RR vs KKR: "लेकिन ऐसा नहीं हुआ..."हार से मायूस रियान पराग ने बताया आखिर कहां हुई राजस्थान से गलती

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dharavi Redevelopment : जुग्गी मुक्त मुंबई के लिए बड़ा कदम, धारावी में पुनर्वास ने पकड़ी रफ़्तार