Robin Uthappa Statement on MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स जब 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मैदान पर उतरेगी तो फैंस यह देखना चाहेंगे कि महेंद्र सिंह धोनी किस क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं. महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे, क्योंकि उन्होंने पांच साल से भारत के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और नए नियमों के तहत वो अनकैप्ड खिलाड़ी की श्रेणी में आते हैं. चेन्नई ने उन्हें अनकैप्ड के तौर पर ही रिटेन भी किया था. धोनी क्या इस बार भी कैमियो पारी खेलते नजर आएंगे, जैसे पिछले सीजन में उन्होंने किया था, इस सवाल का जवाब देते हुए चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी उथप्पा ने कहा कि वह बल्लेबाजी क्रम में सातवें या आठवें नंबर पर उतर सकते हैं.
आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता और बेंगलुरु के बीच मैच से होनी है और उससे पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं. सभी फ्रेंचाइजी ने प्री सीजन कैंप लगाया है और चेन्नई भी उनमें से एक है. चेन्नई इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रही है और हाल ही में धोनी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अभ्यास मैच में लंबे-लंबे छक्के लगाते दिखे. इस दौरान माही ने जो हेलिकॉप्टर शॉट खेला, उसने फैंस का दिल जीत लिया. धोनी को लेकर चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने कहा कि आगामी सीजन में फैंस को एक बार फिर माही के हुनर की झलक देखने को मिलेगी.
जियोस्टार विशेषज्ञ उथप्पा ने आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए धोनी को लेकर कहा,"जहां तक माही का सवाल है तो मुझे लगता है कि हमें उसकी जबर्दस्त प्रतिभा की झलक देखने को मिलेगी क्योंकि वह सातवें या आठवें नंबर पर उतर सकते हैं. पिछली बार भी हमने देखा कि उन्होंने इसी क्रम पर उतरकर 12 से 20 गेंदें खेली."
वहीं जब रॉबिन उथप्पा से पूछा गया कि क्या यह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है तो इसका जवाब उन्होंने नहीं में दिया. उथप्पा ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि जुनून कभी खत्म होता है. एमएस का खेल के लिये प्यार थोड़ा भी कम नहीं हुआ है. मुझे लगता है कि खेल के प्रति उनका जुनून उन्हें आगे बढ़ने में मदद करता है. 43 साल की उम्र में, मुझे लगता है कि उनके पास विकेटकीपर के रूप में दुनिया के सबसे तेज़ हाथ हैं."
उथप्पा ने आगे कहा,"अगर आपके पास वे कौशल हैं और अगर आपमें आगे बढ़ने का जुनून है, तो मुझे नहीं लगता कि कुछ भी आपको रोकना चाहिए. अगर वह सीजन के अंत में संन्यास ले लेते हैं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा. लेकिन मुझे हैरानी नहीं होगी अगर वह इसके बाद चार और सीजन खेलते हैं."
विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले साल टी20 विश्व कप खेलने के बाद पहली बार इस प्रारूप में खेलेंगे. उथप्पा ने कहा कि दोनों ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा,"विराट शानदार फॉर्म में है और यहां के हालात से वाकिफ भी है. पिछले कुछ समय में रोहित अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका है लेकिन इस समय सब कुछ उसके पक्ष में लग रहा है. यह आईपीएल में उसके सर्वश्रेष्ठ सत्र में से एक हो सकता है."
यह भी पढ़ें: IPL 2025: "जब वह फेल होता है..." हार्दिक पांड्या ने सीजन की शुरुआत से पहले सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर दिया बड़ा बयान