IPL 2025: प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले पर मानसून का साया, जानें कहां खेले जा सकते हैं मुकाबले

IPL 2025 Playoff and Final Match Weather Prediction: प्लेऑफ की तारीखें जारी कर दी गई हैं. क्वालिफायर-1 29 मई को, एलिमिनेटर 30 मई को और क्वालिफायर-2 1 जून को होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025 Rain Prediction IPL Playoff and Final Matches

IPL 2025 Playoff and Final Match Weather Prediction: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टाटा आईपीएल 2025 के शेष सत्र को 17 मई से फिर शुरू करने का ऐलान किया है. सोमवार को जारी बयान में बोर्ड ने बताया कि टूर्नामेंट छह शहरों में आयोजित होगा और फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा. यह निर्णय उस समय लिया गया जब पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 8 मई को होने वाला मुकाबला रद्द कर दिया गया था. इसकी वजह पाकिस्तान द्वारा भारतीय वायु क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश थी, जिससे चंडीगढ़ के पास स्टेडियम में ब्लैकआउट हो गया था. इसके बाद सुरक्षा कारणों से लीग को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था. हालांकि अब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद को लेकर संघर्षविराम की स्थिति बनने के बाद टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया.

लीग मुकाबले इन छह शहरों में खेले जाएंगे

BCCI के अनुसार, पहला मैच 17 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. लीग चरण के मुकाबले छह शहरों - बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद और मुंबई में आयोजित किए जाएंगे. प्लेऑफ मुकाबलों के स्थानों की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है.

हालांकि प्लेऑफ की तारीखें जारी कर दी गई हैं. क्वालिफायर-1 29 मई को, एलिमिनेटर 30 मई को और क्वालिफायर-2 1 जून को होगा, जबकि फाइनल 3 जून को खेला जाएगा. कुल 17 मुकाबले होंगे, जिनमें दो डबल-हेडर शामिल हैं और ये दोनों रविवार को रखे गए हैं.

Advertisement

कोलकाता की मेजबानी पर सस्पेंस

प्लेऑफ और फाइनल के वेन्यू को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पहले के कार्यक्रम में कोलकाता को फाइनल और प्लेऑफ की मेज़बानी दी गई थी, लेकिन अब ऐसी अटकलें हैं कि मुंबई और अहमदाबाद को नए वेन्यू के तौर पर चुना जा सकता है. इसके पीछे कोलकाता में जून की शुरुआत में संभावित बारिश को कारण बताया जा रहा है. हालांकि मौसम से जुड़े आंकड़े बताते हैं कि जून के पहले 10 दिनों में कोलकाता में बारिश का असर कम ही देखने को मिला है. मौसम विज्ञान से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि इतने पहले सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है.

Advertisement

कोलकाता के वेन्यू को लेकर चर्चा थी, लेकिन Accuweather.com के रिपोर्ट के मुताबिक बात करें तो 29 मई जो नए तारीखों के हिसाब से प्लेऑफ मुकाबलों के लिए चुना गया है उस दिन से लेकर फाइनल 3 जून की तारीख तक कोलकाता में गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है जिसकी वजह से ये अनुमान लगाया जा रहा है ऐसे में वेन्यू के ऐलान को लेकर अभी और इंतजार करना पर सकता है.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) इस मुद्दे पर बीसीसीआई से लगातार संपर्क में है और अपनी तरफ से मजबूत दलीलें दे रही है. बारह वर्षों बाद फाइनल की मेज़बानी पाने के बाद CAB इसे गंवाना नहीं चाहती. हो सकता है कि अगले कुछ दिनों में मौसम से जुड़े विशेषज्ञ भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखें. जब तक बीसीसीआई अंतिम निर्णय नहीं लेता, तब तक मुंबई और अहमदाबाद सिर्फ संभावित विकल्प बने रहेंगे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत के सबसे बड़े क्रिकेट आयोजन का अंतिम मुकाम कौन सा मैदान बनता है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India China Border: LAC पर Arunachal CM Khandu का करारा जवाब, चीन को लगेगी मिर्ची