IPL 2025: शुभमन गिल की जगह यह खिलाड़ी बनेगा गुजरात टाइटंस का नया कप्तान, सोशल मीडिया पोस्ट से मची खलबली

Gujarat Titans in IPL 2025: सोशल मीडिया पर गुजरात टाइटन्स ने एक पोस्ट शेयर की है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. टाइटंस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gujarat Titans Likely New Captain in IPL 2025:

Gujarat Titans New skipper: नए साल के शुरुआत के साथ ही गुजरात टाइटन्स (GT) ने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. गुजरात टाइटंस की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से पहले कप्तानी में संभावित बदलाव के संकेत दिए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर गुजरात टाइटन्स ने एक पोस्ट शेयर की है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. टाइटंस ने सोशल मीडिया पर अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) की एक तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, “एक नई कहानी.” इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. इस पोस्ट से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि राशिद खान टीम के कप्तान के रूप में शुभमन गिल (Shubman Gill vs Rashid Khan) की जगह ले सकते हैं. 

बता दें कि लेग स्पिनर 2022 में फ्रैंचाइज़ में शामिल होने के बाद से GT की सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. IPL 2025 की नीलामी से पहले, GT ने राशिद को INR 18 करोड़ में रिटेन किया था. जिससे वह गुजरात के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. दुनिया के बेहतरीन T20 खिलाड़ियों में से एक और मैच विजेता के रूप में, राशिद ने अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान की कप्तानी की है और उन्हें दो बार GT का नेतृत्व करने का भी सौभाग्य मिला है. IPL में उनकी कप्तानी की शुरुआत 2022 सीजन में CSK के खिलाफ हुई थी.

राशिद ने गुजरात टाइटंस के एक पॉडकास्ट में कप्तानी करने के अपने अनुभव को लेकर बात की थी औऱ कहा था, "यह एक विशेष मैच था क्योंकि यह आईपीएल में कप्तान के रूप में मेरा पहला मैच था और वह भी रमजान के दौरान. मैं सेहरी के लिए सुबह 3 बजे उठा, मुझे आशीष नेहरा का संदेश मिला, जिसमें लिखा था, 'खान साहब तैयार हो जाओ. हार्दिक शायद नहीं खेलेंगे क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. गुजरात की कप्तानी करना मेरे लिए यह एक सपना था."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu: Pakistan कर रहा Drone Attacks की कोशिश, बंकर में रहने लगे लोग | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article