IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को 12 रन से हराकर जीत दर्ज की. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 साल बाद इस मैदान पर जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 4 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस को 5 में से 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और वह 8वें स्थान पर है. वहीं, पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूद हैं. दूसरे नंबर पर इस समय गुजरात टाइटंस की टीम है. पंजाब चौथे नंबर पर है. केकेआर पांचवें और छठे नंबर पर लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम है. राजस्थान सातवें और आठवें नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है. इसके अलावा नौंवे नंबर पर चेन्नई और आखिरी पायदान पर इस समय सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है. (Updates IPL 2025 Points Table)
आरसीबी की जीत ने इन टीमों में मचा दी खलबली
आरसीबी इस सीजन कमाल का खेल दिखा रही है. आरसीबी के खेल को देखकर आभास हो रहा है कि यह टीम इस बार आईपीएल में इतिहास रच कर खिताब जीत सकती है. बता दें कि आरसीबी की जीत के बाद दूसरे टीमों के खाल बिगड़ता हुआ दिख रहा है. खासकर सीएसके और मुंबई के अलावा हैदराबाद की टीम अब मु्श्किल हालात में हैं. इन टीमों को अब अपने आने वाले मैचों में लगातार जीत हासिल करने के बारे में सोचना होगा. दूसरी ओर केकेआर और राजस्थान को भी अब यहां से अपने सभी मैचों में जीत हासिल करने की कोशिश करनी होगी.
IPL Playoff Race की रेस हो गई रोमांचक
आईपीएल के 20 मैचों के बाद दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम इस समय प्लेऑफ्स की रेस में सबसे आगे है, लेकिन यह टूर्नामेंट बहुत बड़ा है, ऐसे में इन टीमों की परिस्थिति भी बदल सकती है लेकिन ये बात तो तय है कि इन 4 टीमों के अलावा दूसरी टीमों को अपने खेल में सुधार करके हर मैच को जीतने की कोशिश करनी होगी, जिससे ये टीमें भी प्लेऑफ की रेस में बनी रही. क्योंकि यदि अभी टॉप 4 टीमें अपने आने वाले मैचों में जीत हासिल करने में सफल रहती है तो फिर बाकी की टीमों को प्लेऑफ की रेस में बने रहना मुश्किल हो सकती है. दरअसल, वर्तमान में टॉप तीन टीमों के प्वाइंट्स 6-6 हैं तो वहीं, बीच के 4 टीमों के प्वाइंट्स 4-4 हैं. आखिरी के तीन टीमों के प्वाइंट्स -2-2 हैं. यानी आईपीएल प्वाइंट्स टेबल का खेल अब रोमांचक होता दिख रहा है.