IPL 2025 Points Table After Rajasthan Royals vs Mumbai Indians, 50th Match: आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से रौंद दिया और सीजन की लगातार छठी जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस की सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और वो एक समय अंक तालिका में 9वें स्थान पर तक पहुंच गई थी, लेकिन फिर हार्दिक पांड्या एंड कंपनी ने दमदार वापसी की. मुंबई इंडियंस अब आईपीएल में अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. मुंबई के अब 14 अंक हैं और उसका नेट रन रेट काफी बेहतर है. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर
बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई तो गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स करो या मरो मुकाबले में हार गई और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. प्लेऑफ में अंक तालिका में टॉप-4 में रहने वाली टीमें जगह बनाएंगी. अभी लीग स्टेज के 20 मुकाबले बाकी हैं, लेकिन अभी भी रेस में 8 टीमें हैं. राजस्थान के 11 मैचों में 3 जीत और 8 हार हैं और उसके सिर्फ 6 अंक हैं.
मैच के बाद हाथ मिलाते मुंबई और राजस्थान के खिलाफ (फोटो: पीटीआई)
राजस्थान की नजरें अब अपनी लाज बचाने पर होगी और वो आखिरी के अपने सभी मुकाबले जीतना चाहेगी. राजस्थान को अब कोलकाता, चेन्नई और पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेलना है. अगर राजस्थान ने अपने अगले मुकाबले में कोलकाता को हरा दिया तो केकेआर के लिए भी मुश्किल खड़ी हो जाएगी, क्योंकि वो भी प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर खड़ी है.
मुंबई इंडियंस पहुंची टॉप पर
मुंबई इंडियंस के अब 11 मैचों में सात जीत और चार हार हैं और टीम 14 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. मुंबई ने अभी तक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है, लेकिन 14 अंकों के साथ उसने एक पैर जरूर प्लेऑफ में रख दिया है. मुंबई का नेट रन रेट +1.274 का है, जो अंक तालिका में सबसे बेहतर है. मुंबई को अब गुजरात, पंजाब और दिल्ली के खिलाफ मैच खेलना है.
सीजन के 50वें मुकाबले के बाद अंक तालिका का हाल
अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बेंगलुरु है, जिसके भी 14 अंक हैं. हालांकि, बेंगलुरु ने सिर्फ 10 मैच खेले हैं. वहीं पंजाब के 10 मैचों में 13 अंक हैं और वो तीसरे स्थान पर है. जबकि गुजरात 9 मैचों में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. जबकि दिल्ली 10 मैचों में 12 अंकों के साथ पांचवें और लखनऊ 10 मैचों में 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. वहीं कोलकाता 10 मैचों में 9 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं. बता दें, टॉप-6 में मौजूद टीमें 18 या उससे अधिक अंक हासिल कर सकती हैं. ऐसे में प्लेऑफ की रेस काफी मेजदार बनी हुई है.
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते बुमराह (फोटो: पीटीआई)
ऐसा रहा मुकाबला
कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस (एमआई) ने आईपीएल 2025 में अपनी लगातार छठी जीत दर्ज की और सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 100 रनों के विशाल अंतर से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारियों के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या के नाबाद 48-48 रनों का योगदान रहा. इसके बाद एमआई की गेंदबाजी ने आरआर को 16.1 ओवर में मात्र 117 रनों पर समेट दिया, जिससे जयपुर में उनकी 2012 के बाद पहली जीत दर्ज हुई.
यह भी पढ़ें: "दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज..." इयोन मॉर्गन ने RCB के इस गेंदबाज को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान
यह भी पढ़ें: RR vs MI: जयपुर में 4728 दिन बाद राजस्थान को रौंदकर मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास, आईपीएल में पहली बार किया ऐसा