IPL 2025 Points Table, IPL Team Standings, Rankings: आईपीएल सीजन 18 का 39वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले को गुजरात ने 39 रनों से जीत लिया. ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने दो-दो विकेट लेकर केकेआर को 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रनों पर रोक दिया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के 90, बी साई सुदर्शन के 52 और जोस बटलर के 41 रनों की मदद से 198 रन बनाए थे. इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी रही.
प्वाइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं लेकिन गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने के करीब
39वें मुकाबले में गुजरात अपनी जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर बरकरार है. वहीं, केकेआर की हार से टीम पर दबाव बढ़ गया है. दरअसल, टॉप चार टीमें आईपीएल में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती हैं. इसमें गुजरात, दिल्ली, आरसीबी और पंजाब किंग्स टॉप चार में बने हुए हैं. प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी, पंजाब और लखनऊ के बीच जोरदार टक्कर बनी हुई है. इस सूची में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए मुंबई भी धीमे कदमों से आगे बढ़ रही है. मुंबई ने 8 मैचों में चार जीत के साथ छठे स्थान पर है. वहीं, आरसीबी, पंजाब और एलएसजी आठ में से पांच जीत के साथ क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.
कौन प्लेऑफ के कितना करीब?
आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए 16 अंक यानी आठ मैच जीतने होते हैं. गुजरात टाइटंस ने 8 में से 6 जीत के साथ 12 अंकों के साथ प्लेऑफ के सबसे करीब है. दिल्ली ने 7 में से 5 जीत कर 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. दिल्ली को क्वालिफाई करने के लिए 7 में से 3 मुकाबले जीतने होंगे. आरसीबी पिछले साल के मुकाबले बेहतर खेल रही है और प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बरकरार है. रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी इस साल अलग अंदाज में खेल रही है।बेंगलुरु को क्वालिफाई करने के लिए 6 में से 3 मुकाबले जीतने की जरूरत है.
पंजाब किंग्स हर साल अच्छी टीम के साथ उतरती है, लेकिन सही रणनीति की कमी के कारण हार झेलनी पड़ती है. इस बार ऑक्शन में बड़ा दांव खेलते हुए श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया, जिससे टीम को नई ऊर्जा मिली. पंजाब किंग्स ने 8 में से 5 जीत के साथ चौथे स्थान पर जगह बनाई है. क्वालिफाई करने के लिए उन्हें 3 और मुकाबले जीतने होंगे.
राजस्थान और सीएसके की स्थिति
राजस्थान और सीएसके ने 8 में से केवल 2 मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 6 में से 6 मुकाबले जीतने होंगे. एसआरएच ने 7 में से 2 मुकाबले जीते हैं. उन्हें क्वालिफाई करने के लिए 7 में से 6 जीतने की जरूरत है.
साईं सुदर्शन 417 रन, ऑरेंज कैप की रेस में अव्वल
गुजरात के लिए चेन्नई के 23 साल के साईं सुदर्शन पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 8 मैचों में 5 अर्धश्तकीय पारी के सहारे साईं सुदर्शन ने 417 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप की रेस में वो सबसे आगे चल रहे हैं. बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में साईं सुदर्शन को जगह नहीं मिली है. कोलकाता के खिलाफ साईं ने 36 गेंदों पर 52 रन बनाए.
प्रसिद्ध कृष्णा 16 विकेट, पर्पल कैप की रेस में अव्वल
गुजरात को प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचाने में उसकी धारदार गेंदबाज़ी का भी बड़ा अहम योगदान है. कर्नाटक के पेसर प्रसिद्ध कृष्णा ने कोलकाता के खिलाफ 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. प्रसिद्ध कृष्णा 8 मैचों में 7.29 की इकॉनमी के साथ 16 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं.