IPL 2025 Playoff Equation: हैदराबाद ने किया लखनऊ को बाहर, अब एक स्थान के लिए इन दो टीमों के बीच होगी 'जंग', ऐसा है समीकरण

IPL 2025 Playoff Equation: लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद अब केवल मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग है. दोनों टीमों आखिरी स्थान के लिए संघर्ष करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025 Playoff Equation: लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.

Lucknow Super Giants Eliminated, IPL 2025 Playoff Equation: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया है. लखनऊ प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पांचवीं टीम है. हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर थी. वहीं हैदराबाद की इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है. क्योंकि यह दोनों टीमें अब प्लेऑफ के एक स्थान के लिए रेस में बनी हुई है. बता दें, लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद ने 18.2 ओवर ही लक्ष्य हासिल किया.

ऐसा है प्लेऑफ का समीकरण

लखनऊ सुपर जायंट्स के अब 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ 10 अंक हैं. लखनऊ अब यहां से अधिकतम 14 अंक तक पहुंच पाएगी. वहीं दिल्ली और मुंबई में से किसी एक टीम का 14 से अधिक अंक हासिल करना तय है. ऐसे में लखनऊ रेस से बाहर हो गई है और अब केवल मुंबई और दिल्ली रेस में हैं. तीन टीमें- गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.

फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में शामिल दो टीमों के बीच, मुंबई इंडियंस बेहतर स्थिति में है क्योंकि उनके लिए बाकी बचे दो मैचों में एक जीत ही काफी हो सकती है. अगर वह जीत दिल्ली के खिलाफ अपने अगले मैच में मिलती है, तो मुंबई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. यदि वे बुधवार को हार जाते हैं, तो उन्हें पहले उम्मीद करनी होगी कि पंजाब किंग्स अपने अगले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दें और फिर वह पंजाब किंग्स को हरा दें. यदि वे अपने शेष दोनों मैच हार जाते हैं, तो वे बाहर हो जाएगी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी समीकरण ऐसा ही है.

Advertisement

बता दें, मुंबई के 12 मैचों में सात जीत और पांच हार के बाद 14 अंक है, जबकि दिल्ली के 12 मैचों में 6 जीत के बाद 13 अंक हैं. मुंबई इंडियंस को 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेलना है, जबकि उसका अगला मुकाबला 26 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ है. जबकि दिल्ली को 24 मई को पंजाब का सामना करना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: LSG vs SRH: हर्षल पटेल ने रचा इतिहास, यजुवेंद्र चहल, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह को पछाड़ महारिकॉर्ड किया अपने नाम

Advertisement

यह भी पढ़ें: Video: बीच मैदान भिड़े अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी, लाइव मैच में जमकर हुआ बवाल, ऋषभ पंत, अंपायर को आना पड़ा बचाने

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump को मिला 'Operation Sindoor' वाला जवाब! PM Modi की देश से अपील, समझिए स्वदेशी की ताकत