IPL 2025: भारत छोड़ घर जा रहे विदेशी खिलाड़ियों को BCCI की तरफ से मिला संदेश

IPL 2025: बीसीसीआई ने आईपीएल की सभी टीमों को निर्देश दिया है कि वे अपने खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मचारियों को एक सप्ताह के भीतर फिर से लीग के शुरू होने की सुचना देने को कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विदेशी खिलाड़ियों को BCCI की तरफ से मिला संदेश

IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को करीब एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है. बोर्ड की तरफ से यह फैसला काफी सोच विचार और विश्लेषण करने के बाद लिया गया है. अब जब आईपीएल 2025 पर कुछ दिनों के लिए रोक लग गई है. ऐसी स्थिति में कथित तौर पर विदेशी खिलाड़ी अपने देशों को लौटने लगे हैं. 

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि, बीसीसीआई ने सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को निर्देश दिया है कि वे अपने खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मचारियों को एक सप्ताह के भीतर फिर से लीग के शुरू होने के लिए तैयार रहने को कहा है. 

आपको बता दें कि आईपीएल का यह पहला सीजन नहीं है जिसे बीच सीजन में स्थगित किया गया है. इससे पहले साल 2021 में कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल के आयोजन को स्थगित करना पड़ा था. 

उस दौरान खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया था. करीब चार महीने बाद फिर से लीग का आगाज हुआ. ब्रेक के बाद पहला सीजन संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था. 

आईपीएल 2025 एकमात्र आयोजन नहीं है जिसे भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण स्थगित किया गया है. पड़ोसी देश पाकिस्तान में खेले जाने वाले पाकिस्तान सुपर लीग 2025 को भी स्थगित कर दिया गया है.

पीएसएल 2025 के स्थगित होने के बाद शुरूआती छणों में यह खबर सामने आई थी कि शेष बचे मुकाबले यूएई में खेले जा सकते हैं. मगर पीसीबी की तरफ से अबतक बचे हुए मैचों का शेड्यूल, तारीख और स्थानों की रूपरेखा साझा नहीं की गई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- शुभमन गिल, राहुल या पंत नहीं, बल्कि पूर्व चयनकर्ता ने इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने की दी सलाह

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Asaduddin Owaisi ने कहा IMF का मतलब इंटरनेशनल मिलिटेंट फंड
Topics mentioned in this article