IPL 2025: 'हमारे कोच नेहरा की इन टिप्सों ने प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज का खूब भला किया', दिग्गज पेसर ने किया सक्सेस मंत्र का खुलासा

IPL 2025: गुजरात के अनुभवी और टीम इंडिया के लिए सौ सभी ज्यादा टेस्ट खेल चुके इशांत शर्मा ने अंदर का खुलासा किया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indian Preimer League: आशीष नेहरा की कोचिंग के जोर-शोर से चर्चे हैं
नयी दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के वर्तमान सीजन में गुजरात टाइटंस ने बहुत  ही शानदार, स्थिर और आत्मविश्वास से भरपूर प्रदर्शन किया है. उसके और बाकी टीमों के बीच अंतर साफ दिखाई पड़ता है. और अगर ऐसा है, तो इसके पीछे टीम के सभी डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन करना रहा है. इसमें भी खासतौर पर उसकी पेस बैटरी का. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. प्रसिद्ध फिलहाल बीस विकेट चटकाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलरों में टॉप पर हैं. और इसमें बड़ा योगदान है हेड कोच आशीष नेहरा की प्लानिंग और रणनीति का. इसका खुलासा लंबू पेसर इशांत शर्मा ने किया है. 

इशांत ने स्टार-स्पोर्ट्स के प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम में कहा, 'सिराज पहले से ही अंतरराष्ट्रीय अनुभवी गेंदबाज हैं और वह अपनी गेंदबाजी को बखूबी समझते हैं. ऐसे में नेहरा ने उनसे ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की. लेकिन नेहरा ने यह महसूस किया कि सिराज अपनी आउट-स्विंग को लेकर ज्यादा विश्वस्त महसूस नहीं कर रहे थे. इसके बजाय सिराज ने वोबल-स्विंग को वरीयता दी.' पूर्व पेसर ने कहा, ऐसे में नेहरा ने सिराज से कहा कि तु्म्हारी पहली गेंद आउट-स्विंग होगी. जब गेंद स्विंग होना बंद होगी, तो आप वोबल स्विंग के लिए जा सकते हो. नेहरा ने हमेशा ही सिराज को आउट-स्विंग फेंकने के लिए प्रोत्साहित किया.' साथ ने इशांत ने यह भी कहा कि  नेहरा ने प्रसिद्ध कृष्णा को यह भी सलाह दी कि उन्हें किस लंबाई पर बॉलिंग करनी जाहिए

इशांत ने कहा, 'प्रसिद्ध की लंबाई को देखते हुए उनकी गेंदों की नैसर्गिक लंबाई 6 मीटर है. नेहरा ने उनसे कहा कि प्रसिद्ध की गेंदों की लंबाई थोड़ा और आगे रखने की जरूरत है. लाल मिट्टी पर आपको चार या साढ़े चार मीटर की लंबाई पर गेंद फेंकनी होती है, वहीं काली मिट्टी पर पर यह लंबाई पांच से छह मीटर होनी चाहिए.'

Advertisement

लंबू पेसर ने कहा, 'इसके अलावा नेहरा ने कृष्णा से गेंदों की लंबाई आश्वस्त होने के बाद यार्कर फेंकने को कहा. हमारे कोच का मानना है कि अगर गेंदों स्टंप्स की दिशा में सटीकता से फेंकी जा रही है, तो फिर गेंदों की लंबाई से बेहतर बात दूसरी कोई नहीं है', उन्होंने कहा, 'यहां केवल एक बात है, जिसकी आशू भाई अनदेखी करना चाहते हैं. और वह है अनफोर्स्ड एरर (बेजा गलतियां). वह चाहते हैं कि हम बेसिक्स से जुड़े रहें और बल्लेबाज से अच्छी गेंदों पर शॉट लगाने के हिसाब से बॉलिंग करें.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan को Expose करने वाले All-Party Delegation पर Asaduddin Owaisi का बड़ा बयान | India Pak News