IPL 2025: "मेरे लिए टफ चैलेंज..." स्टार्क या अफरीदी नहीं बल्कि विराट कोहली ने बताया इस गेंदबाज का सामना करना है 'मुश्किल'

Virat Kohli on toughest bowler ever faced: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि जब भी वह उनका सामना करते हैं यह काफी मनोरंजक होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli on toughest bowler ever faced: विराट कोहली ने बताया इस गेंदबाज का सामना करना है मुश्किल

Virat Kohli on toughest bowler ever faced: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि जब भी वह उनका सामना करते हैं यह काफी मनोरंजक होता है. बता दें, विराट कोहली जहां बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ चुके हैं और सोमवार को आरसीबी अनबॉक्स इवेंट में शामिल हुए, वहीं जसप्रीत बुमराह को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है कि वह अभी मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हैं या नहीं. बीते दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बुमराह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उनके मुंबई के शुरुआती मैचों से बाहर रहना तय है.

विराट कोहली ने हाल ही में आरसीबी इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट के दौरान बुमराह को लेकर कहा कि उनका सामना करना काफी मुश्किल होता है. आरसीबी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कोहली ने कहा,"इस बात में कोई संदेह नहीं है कि सभी फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह सभी फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. उन्होंने मुझे आईपीएल में कई बार आउट किया है, और आईपीएल में उनके खिलाफ सफलता हासिल की है, इसलिए जब भी मैं उनका सामना करता हूं तो ऐसा लगता है कि ठीक है, यह मजेदार होने वाला है क्योंकि हमें नेट्स में ऐसा करने को नहीं मिलता है."

Advertisement

कोहली ने आगे कहा,"मेरा मतलब है कि नेट्स में मैं भी अगर मैं और बुमराह हैं तो यह मैच खेलने जैसा है, तीव्रता ऐसी है जैसे हम आईपीएल मैच खेल रहे हैं. वे हमेशा ऐसे होते हैं. हर गेंद ऐसी होती है, जैसे मैं उससे रन लेना चाहता हूं और वह मुझे आउट करना चाहता है और मैंने कोशिश की कि मैं आउट न होऊं."

Advertisement

विराट कोहली ने आगे कहा,"आप महसूस कर सकते हैं कि वह मैच इंटेंसिटी कितनी है. इसलिए आज वह शायद वह मार्कर है, जिसे मैं तब बरकरार रखता हूं जब मैं नेट्स में उसके खिलाफ नियमित रूप से खेलता हूं, मैं कहूंगा कि यह सबसे सुखद और सबसे कठिन चुनौती है."

Advertisement

बता दें, विराट कोहली ने हाल ही में यूएई में 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है. 36 वर्षीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप ए मैच में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 'मेन इन ब्लू' के लिए मैच जीतने वाली पारी खेली. दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह रहे, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाऱ टेस्ट सीरीज के बाद से ही एक्शन से दूर हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे' RCB अनबॉक्स इवेंट में विराट कोहली की इस अदा के दिवाने हुए फैंस, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

यह भी पढ़ें: "मैं यही देखता हूं..." सौरव गांगुली ने वर्ल्ड क्रिकेट के इस खिलाड़ी को बताया सबसे शानदार कप्तान

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Srinagar Airport के पास Drone Attack की कोशिश, देखें वीडियो