IPL 2025: चेन्नई vs मुंबई नहीं बल्कि इन दो टीमों के बीच होगा पहला मैच, इस दिन होगा फाइनल- रिपोर्ट

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है और रिपोर्ट की मानें तो 25 मई को सीजन का फाइनल खेला जाना है. इस बार कोलकाता और बेंगलुरु के बीच मुकाबले से सीजन की शुरुआत होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन का शेड्यूल अगले कुछ दिनों में आने की उम्मीद है

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत कब होगी और उसका शेड्यूल कब सामने आएगा, इसको लेकर जानकारी आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो 22 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 25 मई को खेला जाना है. इसके अलावा पंरपरा के अनुसार, सीजन का ओपनिंग मुकाबला पूर्व सीजन की विजेता टीम अपने घरेलू मैदान पर खेलती नजर आएगी.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से शुरू होगी. पंरपरा के अनुसार, सीज़न ओपनिंग मुकाबले में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन में खेलती नजर आएगी. कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. वहीं पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद को घरेलू मैदान पर 23 मार्च को उप्पल के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. यह डबल हेडर का दिन होगा और हैदराबाद और राजस्थान के बीच दिन का पहला मुकाबला खेला जाएगा.

आईपीएल के शेड्यूल को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं और उसकी प्रतीक्षा की जा रही है. लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है. रिपोर्ट की मानें तो बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजियों से प्रमुख मैचों की तारीखों को जरुर साझा किया है. सूत्रों के अनुसार, फाइनल परंपरा का पालन करते हुए गत चैंपियन के शहर में आयोजित किया जाएगा. आईपीएल 2025 का खिताबी मुकाबला ईडन गार्डन्स में 25 मई को होगा.

Advertisement

12 जनवरी को मुंबई में बीसीसीआई की एसजीएम के बाद, बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने संकेत दिए थे कि आईपीएल 23 मार्च को शुरू हो सकता है, लेकिन यह पता चला है कि बीसीसीआई ने तारीखों में बदलाव किया है. सूत्रों के अनुसार, सीजन की शुरुआत शनिवार से करने के लिए ब्रॉडकास्टर्स ने अनुरोध किया था, जिसे बोर्ड ने मान लिया है. पूरा शेड्यूल एक-दो दिन में आने की उम्मीद है.

Advertisement

इस सीज़न के मैच 10 वेन्यू - अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, मुल्लांपुर, दिल्ली और जयपुर के अलावा कोलकाता और हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और धर्मशाला में भी खेले जाएंगे. राजस्थान रॉयल्स 26 और 30 मार्च को वहां खेलेगा. गुवाहाटी में शाम के दो मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल्स के प्रतिद्वंद्वी होंगे.

Advertisement

पिछले साल की तरह, धर्मशाला पंजाब किंग्स के कुछ घरेलू मैचों की मेजबानी करेगा. कहा जा रहा है कि हिमाचल को इस सीजन में तीन मैच मिल सकते हैं. जैसा कि पहले घोषित किया गया था, क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर हैदराबाद में और क्वालीफायर 2 और फाइनल कोलकाता में होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajat Patidar: "यह आपके लिए बहुत बड़ा..." विराट कोहली ने रजत पाटीदार के RCB का कप्तान बनने पर कही बड़ी बात

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: "हम जानते हैं कि वह..." गौतम गंभीर ने जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, हिंसा के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात