IPL 2025: मुंबई इंडियंस को झटका, विग्नेश पुथुर टूर्नामेंट से बाहर, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

Vignesh Puthur Ruled out from IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच मुंबई इंडियंस को झटका लगा है और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर विग्नेश पुथुर दोनों पिंडलियों की हड्डियों में तनाव के कारण बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vignesh Puthur: विग्नेश पुथुर टूर्नामेंट से बाहर

Vignesh Puthur Ruled out from IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच मुंबई इंडियंस को झटका लगा है और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर विग्नेश पुथुर दोनों पिंडलियों की हड्डियों में तनाव के कारण बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं.  फ्रेंचाइजी ने पुथुर के रिप्लेसमेंट के रूप में अनकैप्ड लेगस्पिनर रघु शर्मा को साइन किया है. फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. राजस्थान रॉयल्स के सामने गुरुवार को उन्हें टीम मौका दे सकती है. वह आरएपीपी सूची से 30 लाख रुपये के आधार मूल्य पर एमआई में शामिल हुए हैं.

कौन हैं रघु शर्मा

11 मार्च 1993 को जालंधर, पंजाब में जन्मे रघु दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पंजाब और पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया है. 11 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 19.59 की औसत से 57 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 7/56 रहा है. लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/37 रहा है. उन्होंने 3 टी-20 मैचों में भी भाग लिया है और 3 विकेट लिए हैं.

विग्नेश का ड्रीम डेब्यू

विग्नेश ने मुंबई इंडियंस के लिए पांच मैच खेले, जिसमें उन्होंने छह विकेट लिए और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट लेकर अपने डेब्यू मैच को यादगार बनाया. विग्नेश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पहले मैच में गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा को आउट किया तथा अपने चार ओवरों में उन्होंने 3-32 के आंकड़े हासिल किए. चोटिल होने से पहले उन्होंने टूर्नामेंट में खेले गए पांच मैचों में 9.08 की इकॉनमी से छह विकेट झटके हैं.

Advertisement

फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा,"विग्नेश मुंबई इंडियंस मेडिकल और एसएंडसी टीम के साथ अपनी रिकवरी और पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टीम के साथ बने रहेंगे." आईपीएल में खेलने से पहले, विग्नेश ने एमआई केपटाउन के लिए नेट गेंदबाज के रूप में काम किया था और उन्हें टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक राशिद खान के साथ प्रशिक्षण का अवसर मिला था. मुंबई इंडियंस, जिसकी इस सत्र में शुरूआत अच्छी नहीं रही थी, लगातार पांच जीत दर्ज करके अब तालिका में शीर्ष तीन में पहुंच गई है.

Advertisement

राजस्थान प्लेऑफ की उम्मीदों को रखना चाहेगी जिंदा

जयपुर के मैदान में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ मुंबई इंडियंस का मुकाबला होगा. भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 से मैच का प्रसारण शुरू होगा. दोनों टीम अपना पिछला मैच जीतकर यहां पहुंची है. मुंबई जहां प्ले ऑफ में अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहेगी तो वहीं, राजस्थान रॉयल्स प्ले ऑफ में खुद को जीवित रखना चाहेगी. बता दें, मुंबई इंडियंस के 10 मैचों में 6 जीत और चार हार के साथ 12 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.889 का है, जबकि राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं और उसका नेट रन रेट -0.349 का है. राजस्थान के 10 मैचों में 3 जीत और सात हार के साथ 6 अंक हैं.

Advertisement

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: CSK हुई रेस से बाहर, प्लेऑफ के लिए अब इन टीमों के बीच होगा 'महामुकाबला', ऐसा बना रहा समीकरण

Advertisement

यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: यजुवेंद्र चहल ने एक ओवर में चार विकेट लेकर रच दिया इतिहास, बनाया ऐसा महारिकॉर्ड वर्ल्ड क्रिकेट भी चौंका

Featured Video Of The Day
Pakistan Crisis: अफ़ग़ान सीमा पर पश्तून परेशान, पाक का सिरदर्द बना Tehrik-i-Taliban | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article