IPL Mega Auction's 7 big points: आखिर वह दिन आ ही गया, जिसका इंतजार दुनिया भर के करोड़ोंप्रेमी बहुत ही बेसब्री से पिछले काफी लंबे समय से कर रहे हैं. रविवार को जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Aus vs Ind) के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट का तीसरा दिन होगा, तो वहीं शाम के समय फैंस की नजरें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के जेद्दा में होने वाली दो दिनी मेगा ऑक्शन (Mega Auction 2025) पर टिकी होंगी. कुल मिलाकर अगले दो दिन फैंस के नजरिए से बहुत ही ज्यादा उत्सुकता से भरे होने जा रहे हैं क्योंकि ये दिन इन प्रशंसकों के स्टार क्रिकेटरों पर छप्पर फाड़ के पैसा बरसाने जा रहे हैं. इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस बार आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा खिलाड़ी बनने का एक नया रिकॉर्ड बनेगा. चलिए आप होने जा रही दो दिनी मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2025) की खास बातें जान लीजिए:
1. कुल इतने खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
नीलामी के लिए इस बार एक हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन बीसीसीआई के छंटनी करने के बाद अब कुल मिलाकर दो दिन चलने वाली नीलामी में 577 खिलाड़ी प्रक्रिया से गुजरेंगे. इनमें से 367 भारतीय हैं, तो 210 विदेशी खिलाड़ी हैं. इसमें से 3 खिलाड़ी एसोसिएट्स देशों से हैं. ऑक्शन में 318 भारतीय अनकैप्ड और 14 विदेशी अनकैप्ड खिलाडी हिस्सा लेंगे.
2. इतनी जगह भरी जाएंगी
जहां नीलामी से कुल 574 खिलाड़ी प्रक्रिया से गुजरेंगे, तो वहीं सभी दस टीमों में कुल 204 जगह भरी जाएंगी. इसमें से 70 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए है. खिलाड़ियों के लिए सर्वोच्च बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है और इस ब्रैकेट में 81 खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, पिछले कई सालों से निचले क्रम के बेस प्राइस बीस को बढ़ाकर तीस लाख कर दिया गया है. मर्की खिलाड़ियों में डेविड मिलकर को छोड़कर बाकी सभी ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा है. दक्षिण अफ्रीकी लेफ्टी बल्लेबाज ने अपना बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये तय किया है.
3. भारतीय समयानुसार यह है समग्र टाइमिंग
दोनों दिन मेगा नीलामी का आयोजन दो चरणों में होगा, जिसमें 45 मिनट का ब्रेक भी शामिल है. पहला सेशन 3:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा. इसके बाद 5:00 से 5:45 तक लंच ब्रेक होगा. वहीं, दूसरा सेशन 5:45 बजे से रात 10:30 बजे तक चलेगा.
4. मर्की खिलाड़ियों की सूची पर नजर दौड़ा लें
लिस्ट 1 लिस्ट 2
ऋषभ पंत केएल राहुल
श्रेयस अय्यर युजवेंद्र चहल
जोस बटलर लियम लिविंगस्टोन
अर्शदीप सिंह डेविड मिलर
कैगिसो रबाडा मोहम्मद शमी
मिचेल स्टार्क मोहम्मद सिराज
5. एक्सीलिरेटेड ऑक्शन के बारे में जानें
हालांकि, समग्र नीलामी प्रक्रिया से कुल मिलाकर 500 से ज्यादा खिलाड़ी गुजरेंगे, लेकिन यह टुकड़ों में प्रक्रिया से गुजरेंगे. बीसीसीआई ने पहले से ही सभी फ्रेंचाइजियों को एक्सीलिरेटेड (तेज गति से) ऑक्शन प्रोसेस के बारे में बता दिया है. यह चरण खिलाड़ी नंबर 117 से शुरू होकर आखिरी नंबर (577) तक चलेगा. दो दिन चलने वाली प्रक्रिया के पहले दिन रात दस बजे तक फ्रेंचाइजी को इस ग्रुप से खिलाड़ी विशेष के नामों को नामित करना होगा.
एक बार जब इन खिलाड़ियों की नाीलामी हो जाएगी, तो "एक्सीलिरेटेड प्रोसेस" के अगले राउंड के लिए फ्रेंचाइजी टीमों से अनसोल्ड या अनऑक्शन्ड प्लेयर्स के नाम देने के लिए कहा जाएगा.
6. कुछ ऐसा रहेगा नीलामी का क्रम
रविवार को नीलामी मर्की खिलाड़ियों के दोनों सेटों की बोली के साथ शुरू होगी. इसके बाद कैप्ड खिलाड़ियों के पहले सेट की बोली लगेगी. इस ब्रैकेट में बल्लेबाज, तेज गेंदबाज, विकेटकीपर, स्पिनर और ऑलराउंडर शामिल हैं.
अगले राउंड में इन्हीं अलग-अलग कैटेगिरी में अनकैप्ड खिलाड़ी प्रक्रिया से गुजरेंगे, तो फिर से कैप्ड खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. ये तीन राउंड खत्म होने के बाद "एक्सीलिरेटेड ऑक्शन" शुरू होगी
7. आखिरी समय में इन खिलाड़ियों का नाम हुआ शामिल
बीसीसीआई ने पहले 554 खिलाड़ियों के नाम फाइनल किए थे, लेकिन हाल ही में इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर, अमेरिका के भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवल्कर के नामों को सूची में जगह दी गई. वहीं, तीसरा नाम मुंबई के विकेटकीपर हार्दिक तमोरे का है. कुल मिलाकर अब 367 भारतीय और 210 विदेशी सहित कुल खिलाड़ियों की संख्या 577 हो गई है.