IPL 2025 Mega Auction: पूरे 459 से टीम इंडिया से बाहर है यह खिलाड़ी, लेकिन मेगा ऑक्शन में इस रकम से रच दिया इतिहास

IPL 2025 mega auction: मेगा ऑक्शन में अक्सर कुछ बातें ऐसी घटित होती हैं, जिस पर सभी हैरानी जताते हैं और यह भी एक ऐसा ही उदाहरण है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

आईपीएल की मेगा ऑक्शन भी बहुत ही गजब है! यहां दिन विशेष पर बड़े-बड़े नाम धराशायी हो जाते हैं, तो कइयों को ऐसी लॉटरी निकल पड़ती है कि एक बार को सहजा विश्वास ही नहीं होता. ऐसा हालिया सालों में एक नहीं, बल्कि कई बार देखने को मिला है. और इस बार रविवार को यूएई (UAE) के जेद्दा में शुरू हुई दो दिनी मेगा ऑक्शन के पहले दिन ही यह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के मामले में भी देखने को मिला, जिन्होंने इतिहास रच दिया. चहल को पंजाब किंग्स ने पूरे 18 करोड़ रुपये में खरीदा. और चहल को मिली यह रकम पूर्व क्रिकेटरों के साथ फैंस के बीच भी चचा का विषय बनी हुई है. 

जबर्दस्त जंग हुई टीमों के बीच 

युजवेंद्र चहल दो करोड़ के बेस प्राइस के साथ रिंग में उतरे थे, तो बोली से साफ था कि चहल पर चेन्नई और गुजरात की बारीक नजर थी. दोनों के बीच अच्छी खासी रेस चली और जब मामला गुजरात की ओर से 5.75 करोड़ पर पहुंचा, तो यहां से पंजाब ने 6.25 करोड़ का कार्ड खेल दिया. यहां से चेन्नई और गुजरात दोनों ही रेस से हट गए और मुकाबला पंजाब और लखनऊ के बीच हो गया. एक स्टेज (13.75 करोड़) पर लखनऊ ने भी हथियार डाल दिए. यहां से रेस हैदराबाद और पंजाब के बीच हो गई.

...और चहल ने इतिहास रच दिया

रेस ऐसी भयावह चली कि न ही हैदराबाद ही हार मानने को राजी था और न ही पंजाब किंग्स. जीत आखिर में पंजाब के हाथ लगी, जिसने चहल को 18 करोड़ के साथ अपने पाल में ले लिया. इसी के साथ ही युजवेंद्र चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले स्पिनर बन गए. 

Advertisement

पिछले साल खेला था आखिरी मैच 

चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 13 अगस्त 2023 को खेला था, जो लॉडरहिल में 13 अगस्त को विंडीज के खिलाफ एक टी20 मुकाबला था. उसके बाद से ही चहल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें बहुत उम्मीद थी टी20 विश्व कप में खेलने की, लेकिन उनका वह सपना भी पूरा नहीं हुआ. बहरहाल, अब उन पर इतना पैसा छप्पर फाड़ कर बरसा है, जिसने उन्हें और परिवार को गदगद कर दिया होगा. युजवेंद्र चहल पिछले तीन साल से राजस्थान रॉयल्स से सालना साढ़े छह करोड़ रुपये सैलरी पा रहे थे, यह आईपीएल में उनका अधिकतम वेतन था. लेकिन अब उनके वेतन मे लगभग तीन गुने का इजाफा हुआ है. 
  

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: क्या Uddhav Thackeray का बेड़ा गर्क कर दिया Sanjay Raut ने? रावसाहेब दानवे ने बताया
Topics mentioned in this article