IPL 2025 KKR vs RCB: रजत पाटीदार या अजिंक्य रहाणे, कप्तान के तौर पर किसका रिकॉर्ड है दमदार, कौन पड़ेगा किस पर भारी

Rajat Patidar vs Ajinkya Rahane: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से आईपीएल 2025 का आगाज होना है. जहां कोलकाता की अगुवाई अजिंक्य रहाणे करेंगे तो वहीं बेंगलुरु की अगुवाई रजत पाटीदार करते नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Ajinkya Rahane: रहाणे दूसरी बार कोलकाता के लिए खेलेंगे.

आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब अधिक समय नहीं रह गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से सीजन की शुरुआत होनी है. इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे और रजत पाटीदार के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों को फ्रेंचाइजी ने सीजन की शुरुआत से पहले कप्तानी सौंपी हैं और दोनों ही नजरें टीम को खिताब दिलाने पर होगी.  जहां कोलकाता ने रहाणे को टीम की समान सौंपी है तो वहीं बेंगलुरु ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाकर सबको चौंकाया.

कैसे है अजिंक्य रहाणे का कप्तानी का रिकॉर्ड

बात अगर रिकॉर्ड की करें तो अजिंक्य रहाणे के पास आईपीएल में कप्तानी का इससे पहले भी अनुभव है, जबकि रजत पाटीदार के लिए यह पहला मौका होगा. रहाणे ने आईपीएल में 2018 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी, जहां टीम प्लेऑफ तक का सफर तय करने में सफल रही थी. रहाणे ने आईपीएल में 25 मैचों में कप्तानी की है, इस दौरान टीम ने 9 मैच जीते हैं जबकि 16 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. बतौर कप्तान उनका जीत प्रतिशत 36 फीसदी का है.

बात अगर टी20 की करें तो रहाणे ने 53 मैचों में टीम की अगुवाई की है और इस दौरान टीम ने 29 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 24 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. टी20 में रहाणे का जीत प्रतिशत बतौर कप्तान 55 फीसदी है. रहाणे की अगुवाई में मुंबई ने 2022 मुश्कात अली ट्रॉफी का खिताब जीता था.

Advertisement

रजत पाटीदार का कप्तानी रिकॉर्ड

रजत पाटीदार पहली बार आईपीएल में किसी टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे. हालांकि, उन्होंने टी20 फॉर्मेट में इससे पहले टीम की अगुवाई की है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम को फाइनल में पहुंचाया था. पाटीदार ने 16 टी20 मैचों में कप्तानी की है और इस दौरान उन्होंने 12 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 4 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. बतौर कैप्टन पाटीदार का जीत प्रतिशत 75 फीसदी है.

Advertisement

बतौर कप्तान बल्ले से प्रदर्शन

रजत पाटीदार ने बतौर कप्तान 15 मैचों में 41.7 की औसत और 165 की स्ट्राइक रेट से 542 रन बनाए हैं. पाटीदार ने इस दौरान 5 अर्द्धशतक भी लगाए हैं, जबकि रहाणे ने आईपीएल में बतौर कप्तान 24 मैचों में 25.3 की औसत और 122 की स्ट्राइक रेट से 583 रन बना चुके हैं. रहाणे के बल्ले से दो अर्द्धशतक आए हैं.

Advertisement

बीते दो साल से रहाणे का जलवा

रहाणे बीते दो साल से अपनी बल्लेबाजी के चलते खबरों में बने रहे. रहाणे ने 2023 के बाद से आईपीएल में 23 पारियों में 148  की स्ट्राइक रेट से 568  रन बनाए हैं. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रहाणे ने पावरप्ले में 155  की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जो 2023 के बाद से आईपीएल में कम के कम 250 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरा सबसे बेहतर है. रहाणे इससे पहले भी कोलकाता के लिए खेल चुके हैं. 2022 में उन्होंने 7 पारियों में 133 रन बनाए थे.

Advertisement

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2024 में रजत पाटीदार और अजिंक्य रहाणे का जलवा रहा था. रहाणे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 8 पारियों में 58.6 की औसत और 165 की स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए. जबकि पाटीदार इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने 9 पारियों में 61.1 की औसत और 186 की स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: "परिवार की जरूरत है, लेकिन ..." कपिल देव ने BCCI के फैमिली रूल को लेकर कही बड़ी बात, विराट कोहली ने उठाए थे सवाल

यह भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया में मैच के भीषण गर्मी के कारण पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर की मौत, 40 डिग्री से ऊपर था तापमान

Featured Video Of The Day
Nagpur Violence: जहां औरंगजेब की कब्र वहां के लोग क्या बोले ? | Aurangzeb Tomb | NDTV