IPL 2025: 'थोड़ा समझदारी और विश्वसनीय...', इस खबर पर बुरी तरह भड़के ऋषभ पंत

Rishabh Pant: ऋषभ इस सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप हुए. हाल ही में लखनऊ कप्तान को लेकर ऐसी खबर उड़ी, जिसका उन्हें खंडन करना पड़ा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPL 2025:
नयी दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने प्रदर्शन से बहुत ही ज्यादा निराश किया है. अब जबकि लखनऊ का सिर्फ 1 ही मैच बाकी बचा है, तो 13 मैचों के बाद 27 करोड़ी पंत 12.27 के औसत से सिर्फ 135 ही रन बना सके हैं. साफ है कि वह सुपर जॉयंट्स के लिए बहुत ही महंगे साबित हुए हैं. और मामला यहां तक चला गया है कि सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें तेजी से वायरल होने लगीं कि  लखनऊ प्रबंधन अगले सीजन से पहले पंत को रिलीज करने जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, 'लखनऊ प्रबंधन ने महसूस किया है कि 27 करोड़ की रकम पंत के लिए बहुत ज्यादा है.'  बहरहाल, कप्तान को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और इन खबरों का पंत ने ट्रोलर्स को लताड़ते हुए जोरदार खंडन किया है. 

"हमें नुकसान पहुंचा रहे..." मिचेल मार्श ने लखनऊ के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने पर कही बड़ी बात, ऋषभ पंत का किया समर्थन

Advertisement

पंत ने इन खबरों पर कहा, 'मैं समझता हूं कि फेक न्यूज खबर को काफी खींचने का नाम करती है, लेकिन सिर्फ इसी के इर्द-गिर्द बातें न गढ़ी जाएं. एजेंडे के साथ फेक न्यूज की तुलना में थोड़ी समझ और विश्वास से लिखी खबर ज्यादा काम करती है. धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो. जो भी हम सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, उसके लिए ज्यादा जिम्मेदार और समझदार हों.'

Advertisement

वीरवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले तक सुपर जॉयंट्स 12 मैचों में 5 जीत और 7 हार से 10 अंकों से सातवें नंबर पर है. जाहिर है कि प्ले-ऑफ की चार टीमें स्पष्ट हो चुकी हैं. ऐसे में 27 मई को खेले जाने वाला मैच पहले ही प्रासंगिक हो चका है. कुल मिलाकर यह सीजन पंत के करियर का सबसे खराब सीजन रहा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Corona Cases: Maharashtra के 95% कोविड मरीज़ Mumbai से! | Covid 19 | JN.1 Coronavirus | City Centre