आईपीएल के पहले ही मैच में केकेआर ने बनाए थे ये 3 तूफानी रिकॉर्ड, फिर 17 साल में कोलकाता ऐसा नहीं कर सका

IPL 2025: इस बार मेगा इवेंट के पहले ही मैच में केकेआर और आरसीबी होंगे. टूर्नामेंट में साल 2008 में पहले ही मैच में भी ये दोनों जब आपस में भिड़े थे, तो इतिहास लिखा गया था, जो आज भी कायम है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025: इस साल पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा.
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग इस साल अपने 18वें साल में एंट्री करने जा रही है. केकेआर और आरसीबी की टीमें 22 मार्च को पहले मैच में भिड़ेंगी. यही दो टीमें साल 2008 में टूर्नामेंट के आगाज के पहले ही मैच में भी एक-दूसरे के खिलाफ खेली थीं.  तब इस पहले ही मैच में पूर्व कीवी कप्तान ब्रैंडन मैकलम ने 13 छक्कों और 10 चौकों से सिर्फ 73 गेंदों पर 158 रन की पारी खेली थी, जिसने टूर्नामेंट को बहुत ही ऐतिहासिक आगाज और आकर्षण प्रदान किया. जवाब में आरसीबी सिर्फ 15.1 ओवरों में 82 रनों पर ही ढेर हो गई. और जब ऐसा हुआ, तो कुछ बड़े कारनामे हो गए. गेल को छोड़कर कोई दूसरा बल्लेबाज इन पर पानी नहीं फेर सका है.चलिए आज इन्हीं के बारे में बात करते हैं.

केकेआर ही नहीं दोहरा सका यह कारनामा

तब केकेआर ने उस मैच में 140 रन से जीत दर्ज की, जो आईपीएल के इतिहास में आज भी केकेआर की सबसे बड़ी जीत बनी हुई है. सबसे बड़ी जीत मुंबई इंडियंस  साल 2017) की हैक, जो उसने दिल्ली डेयरडेविल्स को हरा कर दर्ज की थी. वहीं, इसी साल आरसीबी ने गुजरात लॉयन्स को 144 रन से हराया था, जो आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. बहरहाल, केकेआर दोबारा ऐसी जीत दर्ज नहीं कर सका

मैकलम का तूफानी शतक

उद्घाटक मैच में मैकलम के नाबाद 158 रन एक ऐसा आंकड़ा है जो आज भी बहुतों के लिए चैलेंज है. मैकलम से ऊपर सिर्फ क्रिस गेल के नाबाद 175* रन ही आते हैं, जो उन्होने साल 2013 में बनाए थे. वास्तव में मैकलम का यह शतक अगले कई सालों तक केकेआर के लिए इकलौता शतक बना रहा. वास्तव में केकेआर ही नहीं, बल्कि बाकी बल्लेबाजों के लिए भी मैकलम के इस कारनामे से निकालना बहुत ही मुश्किल है.

Advertisement

मैकलम की छक्कों की बारिश

कीवी पूर्व कप्तान ने तब साल 2008  में आरसीबी के गेंदबाजों की सुतली खोलते हुए दे दनादन 13 छक्के जड़ डाले. यह वह रिकॉर्ड है, जो आज भी केकेआर के किसी भी बल्लेबाज के लिए चैलेंज है. उनसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल ने ही  साल 2013 में जड़े थे. तब उन्होंने 17 छक्के लगाए थे, लेकिन पिछले करीब 17 साल के इतिहास में तो केकेआर का कोई बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Eid पर Kishanganj में भिड़े Muslim लोग, जमकर चले लाठी- डंडे, ख़ुशी के माहौल में खट्टास | Bihar News