Ashish Nehra on best fielder: अब जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) ने करीब अपना आधा सफर तय कर लिया है, तो क्रिकेट का स्तर भी लगभग अपने चरम पर है. पिछले कुछ दिनों में एक से बढ़कर एक शानदार मैच हुआ है. बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही हो रही बेहतरीन क्रिकेट के बीच छाप छोड़ी है, तो फील्डर भी पीछे नहीं रहे हैं. कुछ बेहतरीन कैच देखे गए हैं, तो कुछ असाधारण रनआउट भी हुए हैं. खासकर लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ अब्दुल समद का धोनी का बेहतरीन रनआउट पंडितों और फैंस के बीच चर्चा का विषय रहा. दिल्ली के खिलाफ गुजरात के मैच से पहले जब टाइटंस से हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) से मैच से पहले उनके हिसाब से सर्वश्रेष्ठ फील्डर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बिना पल गंवाए रवींद्र जडेजा का नाम लिया.
CSk vs MI: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड, किसी ने सोचा तक न होगा
एंकर के सवाल किए जाने पर नेहरा ने कहा, 'मैंने बहुत फील्डरों को देखा है. कुछ आउटफील्ड में बेहतरीन हैं, तो कुछ तीस गज के घेरे में अच्छे हैं.उदाहरण के तौर पर घेरे में जोंटी रोड्स सर्वश्रेष्ठ हैं. लेकिन अगर आप समग्र रूप से पूछोगे, तो एबीडि विलियर्स का नाम जहन में आता है. एंड्रयू सायमंड्स और रवींद्र जडेजा का नाम भी जहन में आता है. लेकिन मैं जडेजा को इनसे आगे रखूंगा', गुजरात जॉयंट्स के हेड कोच ने कहा, 'ऐसा जडेजा की उम्र के कारण नहीं है. जडेजा साल 2008-09 से लेकर अभी तक समान बने हुए हैं. मुझे नहीं पता कि वह क्या खाता है. अगर वह कुछ अलग खाता है, तो उसे हमें बताना चाहिए.'
जोस बटलर का प्रहार, दिल्ली कैपिटल्स तार-तार!
वहीं, मैच की बात करें, तो शनिवार को दिन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइंटस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में पहली पायदान पर कब्जा कर लिया. जीत के लिए विशाल 204 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरा की शुरुआत खराब रही, जब कप्तान शुभमन गिल (7) सस्ते में ही आउट हो गए, लेकन यहां से एक छोर पर जोस बटलर (97 रन, नाबाद 54 गेंद, 11 चौके, 4 छ्क्के) ने ऐसा मोर्चा संभाला कि वह गुजरात टाइटंस को चार गेंद और 7 विकेट बाकी रहते जिताकर ही वापस लौटे. उनका बखूबी साथ विंडीज के शेरफैन रदरफोर्ड (43 रन, 34 गेंद 1 चौके, 3 छक्के) ने बखूबी अंदाज में दिया. आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए दस रन बनाने थे. और मिचेल स्टार्क की शुरुआती दो गेंदों पर राहुल तेवतिया ने क्रमश: छक्का और चौका जड़कर गुजरात को जीत दिला दी. बटलकर शतक से तीन रन भले दी दूर रह गए, लेकिन गुजरात प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली को खिसकाकर फिलहाल नंबर एक बन गया.