IPL 2025: "मैं उन्हें सही साबित..." शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स द्वारा रिटेन किए जाने पर कही बड़ी बात

Shashank Singh: पंजाब किंग्स ने अगले आईपीएल सत्र के लिए दो खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है और इनमें से एक शशांक सिंह. शशांक सिंह ने फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए जाने के बाद शुक्रवार को कहा कि वह 2025 में शानदार खेल दिखाकर टीम के मालिकों को साबित कर देंगे कि उनका फैसला सही था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shashank Singh: शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स द्वारा रिटेन किए जाने पर कही बड़ी बात

पंजाब किंग्स ने अगले आईपीएल सत्र के लिए दो खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है और इनमें से एक शशांक सिंह. शशांक सिंह ने फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए जाने के बाद शुक्रवार को कहा कि वह 2025 में शानदार खेल दिखाकर टीम के मालिकों को साबित कर देंगे कि उनका फैसला सही था. पिछले सत्र में पंजाब किंग्स के लिए शशांक ने एक बेहतरीन 'फिनिशर' के रूप में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 164.65 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाये और टीम के शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. शशांक 'अनकैप्ड' खिलाड़ी हैं यानी भारत के लिए अभी तक उन्होंने नहीं खेला है.

पंजाब किंग्स द्वारा टीम में खिलाड़ियों को बरकरार रखने की घोषणा के बाद शशांक ने कहा,"मैं फ्रेंचाइजी का आभारी हूं क्योंकि उन्होंने मुझे फिर से मौका दिया है और मुझ पर भरोसा दिखाया है. उन्होंने मुझे जो मौका दिया है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा. अब मेरा काम है कि मैं उन्हें सही साबित करूं."

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 'अनकैप्ड' (जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो) शशांक को उनके 20 लाख रुपये के 'बेस प्राइस' में खरीदा था. लेकिन फिर दावा किया कि यह एक गलती थी. बाद में टीम ने स्पष्ट किया कि भ्रम की स्थिति इसलिए पैदा हुई क्योंकि नीलामी सूची में इसी नाम का एक और खिलाड़ी था.

छत्तीसगढ़ के इस क्रिकेटर ने फिर गुजरात टाइटन्स के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सिर्फ 29 गेंद पर नाबाद 61 रन बनाकर अपनी काबिलियत का नमूना पेश किया था. उन्होंने कहा,"बतौर पेशेवर आपको अपना शत प्रतिशत देना होता है, तभी आप टीम में हो. पंजाब किंग्स और प्रशंसकों ने जिस तरह मुझ पर भरोसा दिखाया है तो अपने प्रदर्शन को दोगुना अच्छा करना मेरी जिम्मेदारी है ताकि हम चैम्पियनशिप खिताब के लिए दौड़ में पहुंच सकें."

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd Test: रवींद्र जडेजा का बड़ा कारनामा, कपिल देव, ग्लेन मैकग्रा और वकार युनुस जैसे दिग्गजों को एक साथ छोड़ा पीछे

यह भी पढ़ें: Babar Azam: "सीनियर और जूनियर दोनों..." चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बाबर आजम ने कही बड़ी बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Afghanistan Pakistan में फिर जंग, चौकियों पर कब्जा, सब तबाह | Taliban | Taliban Attack
Topics mentioned in this article