IPL 2025: 'मैं इस बारे में बोलने के लिए एक छोटा व्यक्ति हूं', कार्तिक ने विराट के बारे में कह दी यह बड़ी बात

Virat Kohli: विराट ने वीरवार को राजस्थान के खिलाफ 42 गेंदों पर जो 70 रन की पारी खेली, उसने 11 रन की जीत में बड़ा अंतर पैदा किया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नयी दिल्ली:

खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPl 2025) में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले ने आग लगा रखी  है. वीरवार को उन्होंने पांचवां अर्द्धशतक जड़ा. और इसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को राजस्थान पर 11 से जीत दिलाने में मदद की. कोहली ने 42 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली थी. करियर का 18वां सीजन खे रहे 36 साल के कोहली ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. कोहली अभी तक 65.33 के औसत और 144.11 के स्ट्राइक-रेट से 392 रन बना चुके हैं. इस पर आरसीबी के मेन्टॉर और बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक ने कोहली की जमकर तारीफ की है. 

यह भी पढ़ें:

RCB vs RR: एक गलती और IPL इतिहास के इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने से चूक गए किंग कोहली

आरसीबी द्वारा पोस्ट किए वीडियो में कार्तिक ने कहा, 'विराट के बारे में क्या ही कहा जाए. रन बनाने की जैसी भूख उनमें है, उसके आगे शब्द कम पड़ जाते हैं. आईपीएल में 18 साल खेलना अलग बात है, लेकिन इन सालों में प्रदर्शन में निरंतरता एक अलग बात है.'

उन्होंने कहा, 'आरसीबी के बेंगलुरु में शुरुआती घरेलू मैचों के बाद विराट ने कहा कि हम शायद थोड़ा और बेहतर सोच सकते थे. वह जानते हैं कि बहुत बड़ी संख्या में लोग केवल उनकी बैटिंग देखने आते हैं.' कार्तिक ने कहा, 'जिस अंदाज में वह हालात को समझते हैं, समायोजित करते हैं, खुद को ढालते हैं, उसके बारे में बोलने के लिए मैं एक छोटा व्यक्ति हूं. वह एक संपूर्ण चैंपियन हैं.'

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | पहलगाम हमले पर ट्रंप: भारत-पाकिस्तान दोनों देश हल निकाल लेंगे | NDTV India