इसमें दो राय नहीं कि इस सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग (IPl 2025) में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक अलग ही अवतार में दिखाई पड़े है. अय्यर धमाकेदार अंदाज में रन बना रहे हैं. बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे हैं. पंजाब के स्पिन बॉलिंग कोच और पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी ने इसके पीछे अय्यर की 'चुनौतियों के लिए भूख' को बड़ी वजह करार दिया है. पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिलीज किए जाने के बाद से अय्यर ने नाबाद 97 और 52 रन की पारियों से बहुत ही शानदार अंदाज में प्रतिक्रिया दी है.
विराट कोहली ने किया सेलिब्रेट तो नाराज हुए श्रेयस अय्यर? फैंस बोले- 'बदला ले लिया'
जोशी ने अय्यर में आए बदलाव पर कहा, 'अगर आ चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर अभी तक अय्यर के योगदान पर नजर डालोगे, तो साफ दिखाई पड़ेगा कि उनके प्रदर्शन में खासकर स्पिनरों के खिलाफ बहुत ज्यादा निरंतरता आई है. वह हर चुनौती, हर गेंद को स्वीकार करता है. यह एक शीर्ष खिलाड़ी की मनोदशा है.'
उन्होंने कहा, 'उसने भूख दिखाई है और जो भी चुनौती उसकी राह में आती है, अय्यर उसे स्वीकारता है. इस क्षमता के किसी भी खिलाड़ी के लिए आपको हर चुनौती और हर गेंद को स्वीकार करना होता है. मुझे भरोसा है कि उसने बहुत ज्यादा काम अपने ऊपर किया है. यह बतौर कप्तान भी आगे बढ़ने के लिए एक अच्छी लय है.' ध्यान दिला दें कि पिछले दिनों चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी जीत में श्रेयस अय्यर ने मिड्ल ऑर्डर में बहुत ही अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 5 मैचों में दो अर्द्धशतक के साथ 48.60 का औसत निकाला था. जोशी ने अय्यर के नेतृत्व में विकास पर रोशनी डालते हुए कहा, 'वह हर खिलाड़ी से बात करता है. वह कभी भी बहुत ज्यादा भावनाओं में नहीं बहता. हर मैच महत्वपूर्ण है और उनका रवैया समान रहता है कि जीत के लिए खेलना है.'
पूरन के बाद नंबर दो पर हैं अय्यर
पंजाब कप्तान अय्यर अभी तक खेले 8 मैचों की इतनी ही पारियों में 43.83 के औसत से 263 रन बनाए. उनका स्ट्राइक-रेट 185.21 का रहा है. यह सही है कि श्रेयस अय्यर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में फिलहा 13वें नंबर पर हैं, लेकिन उनकी बैटिंग की सबसे खास बात यह है कि निकोलस पूरन के बाद उनका स्ट्राइक-रेट (185.321) दूसरे नंबर पर है. निश्चित तौर पर मिड्ल ऑर्डर बैट्समैन के लिए एक बड़ी बात है.