GT vs LSG, IPL 2025: आखिरकार लखनऊ को मिली जीत, गुजरात को 33 रन से हराया

Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants, IPL 2025: आखिरकार वीरवार को लखनऊ के हार के सिलसिले तोड़ते हुए 33 रन से जीत का स्वाद चख ही लिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
GT vs LSG LIVE Score, IPL 2025 LIVE Cricket Updates

Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants: आईपीएल  2025 में वीरवार को आखिरकार लंबे समय बाद लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने जीत का स्वाद चख ही लिया. प्ले-ऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉप पर चल रही गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया. जीत के लिए 236 रनों का पीछा कर रही गुजरात टाइटंस के लिए लंबे समय बाद ऐसा हुआ, जब उसके स्टार परफॉरमर साई सुदर्शन (21) सस्ते में ही आउट हो गए. कप्तान शुभमन गिल (35), जोस बटलर (33) और शेरफैन रदरफोर्ड (38)  अच्छी शुरुआत को बढ़िया अंजाम नहीं दे सके. इनके बाद शाहरुख खान (57) एक  छोर पर अकेले पड़ हए, तो लगातार बढ़ते जरूरी रन औसत के बीच गिरते विकेटों के बीच गुजरात की पारी 20 ओवरों में 9 विकेट पर 202 रनों पर सीमित रह गई. विलियम ओराउरके ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. पहली पाली में गुजरात के खिलाफ लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य रखा था. (SCOREBOARD)

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अवेश खान, विलियम ओ'रूर्के

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

Advertisement

IPL 2025 LIVE Updates: Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants LIVE Score, Straight from Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 



Featured Video Of The Day
Corona Cases: Maharashtra के 95% कोविड मरीज़ Mumbai से! | Covid 19 | JN.1 Coronavirus | City Centre