IPL 2025: "आशीष भाई से..." राशिद खान ने बताया इस सीजन कैसे इतनी खतरनाक बनी गुजरात टाइटंस

Rashid Khan reaction on Gujarat Titans: गुजरात टाइटन्स के लेग स्पिनर राशिद खान ने कहा है कि ओवरआल टीम प्रयास ही इस सत्र में गुजरात की सफलता के पीछे का कारण है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rashid Khan: राशिद खान ने बताया इस सीजन कैसे इतनी खतरनाक बनी गुजरात टाइटंस

Rashid Khan reaction on Gujarat Titans: गुजरात टाइटन्स के लेग स्पिनर राशिद खान ने कहा है कि ओवरआल टीम प्रयास ही इस सत्र में गुजरात की सफलता के पीछे का कारण है. गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद को शुक्रवार को 38 रन से हराकर अपनी सातवीं जीत हासिल की और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया. गुजरात प्लेऑफ में जगह बनाने की दहलीज पर पहुंच गया है.

आईपीएल 2025 में टीम की सफलता की कुंजी क्या है, यह पूछे जाने पर राशिद खान ने 'आईएएनएस' से कहा, "मुझे लगता है कि कुल मिलाकर यह एक टीम प्रयास है. आशीष भाई से शुरू करते हैं कि वह टीम का प्रबंधन कैसे करते हैं. फिर कप्तान शुभमन गिल, वह अंदर (मैदान पर) कैसे प्रबंधन करते हैं. और फिर, वह कैसे आगे बढ़कर नेतृत्व करते हैं, यह कुछ ऐसा है जो एक खिलाड़ी के रूप में हमारे लिए एक उदाहरण स्थापित करता है कि कप्तान आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहा है."

राशिद खान ने कहा,"यह कुछ ऐसा है जो इसे बहुत आसान बनाता है. हमारा शीर्ष क्रम और गेंदबाजी इकाई, सिराज और प्रसिद्ध, ईशांत, साई किशोर और हर कोई कैसे गेंदबाजी कर रहा है. मुझे लगता है कि यह सभी टीम प्रयासों का एक संयोजन है."

Advertisement

उन्होंने कहा,"और ईमानदारी से कहूं तो, हमने बस चीजों को सरल रखा. आप जानते हैं, हम जितना सरल रखेंगे, हम उतना ही बेहतर प्रदर्शन करेंगे. और हम वास्तव में परिणाम के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं, लेकिन हम वास्तव में प्रक्रिया और मानसिकता और तैयारी के बारे में सोचते हैं. यह सब ठीक से किया जाना चाहिए. और मुझे लगता है कि इसीलिए हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं."

Advertisement

बता दें, गुजरात टाइटंस अभी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. गुजरात के 10 मैचों में 7 जीत और तीन हार हैं. गुजरात के कुल 14 अंक हैं और उनका नेट रन रेट +0.867 का है. गुजरात के लिए साई सुदर्शन, शुभमन गिल, जोस बटलर जैसे बल्लेबाज शानदार लय में हैं तो प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंद से कोहराम मचा रखा है. हालांकि, राशिद खान अभी तक पूरे सीजन में उतने कारगर साबित नहीं हुए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Shubman Gill Run Out Controversy: आउट या नॉट आउट? 'गलत फैसले' पर भड़के शुभमन गिल, अंपायर से हुई तीखी बहस

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: गुजरात ने जीत के साथ प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया एक कदम, एक हार से हैदराबाद का काम तमाम, ऐसा है पूरा समीकरण

Featured Video Of The Day
NEET PG 2025 Exam को लेकर Supreme Court का केंद्र सरकार को Notice | BREAKING | TOP NEWS
Topics mentioned in this article