IPL 2025: इन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, जो अपने परफॉर्मेंस से दुनिया को चौंका सकते हैं

IPL 2025, आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. टूर्नामेंट का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Uncapped players to look out for in IPL 2025

Five uncapped players to Watch out in IPL 2025: हर सीजन की तरह की इस बार भी कुछ ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ियों पर नजर रहेगी, जो अपने खेल से फैन्स को चौंका सकते हैं. बता दें कि आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. टूर्नामेंट का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट एक ऐसा मंच है जो अनकैप्ड खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दुनिया के सामने ले जाने का मौका देता है. हर बार की तरह इस सीजन में भी कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों की किस्मत बदल सकती है. ऐसे में जानते हैं ऐसे पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में जिसपर हर किसी की नजर रहेगी. 

वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स)

इस बार सबकी नजर वैभव सूर्यवंशी  (Vaibhav Suryavanshi) पर है. सिर्फ़ 13 साल के सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ़ 58 गेंदों में 100 रन बनाकर, अंडर-19 एशिया कप में धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर अपनी पहचान बनाई थी. फिर विजय हज़ारे ट्रॉफी में मुकेश कुमार के खिलाफ़ एक ज़बरदस्त छक्का मारकर सुर्खियां बटोरने में सफल रहे थे. 13 साल के वैभव महान दिग्गज राहुल द्रविड़ की देखरेख में ट्रेनिंग कर रहे हैं. आईपीएल के इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव हैं. देखना होगा कि राजस्थान वैभव को मौका देता है या नहीं, लेकिन हां, टैलेंट के मामले में वैभव ने सभी को चौंकाया है. ऐसे में उम्मीद है कि आईपीएल में उन्हें मौका जरूर मिलेगा. इसलिए सूर्यवंशी जल्द ही आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के पहले क्रिकेटर बन सकते हैं. 

रॉबिन मिंज (मुंबई इंडियंस)

जब मिंज( Robin Minz ,Mumbai Indians) को 2024 आईपीएल के लिए गुजरात टाइटन्स ने चुना गया था, लेकिन एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना ने उनके सपनों को एक साल के लिए टाल दिया. इस बार, मुंबई इंडियंस ने उन्हें 65 लाख रुपये में खरीदा है जो उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये से दोगुने से भी ज़्यादा है. झारखंड के एक पावर हिटर बैटर ने अबतक टी20 क्रिकेट में 181 रन बनाते हैं, 22 साल के रॉबिन मिंज विकेटकीपिंग भी करते हैं. फैन्स इस युवा खिलाड़ी के खेल को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

सूर्यांश शेडगे (पंजाब किंग्स)

शेडगे (Suryansh Shedge)  का सबसे बड़ा पल 2024-25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में आय था, जब उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ 175 रनों का पीछा करते हुए 15 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए थे, उनके इस खेल को देखकर लोगों को यकीन हो गया कि इस खिलाड़ी के अंदर भरपूर टैलेंट हैं.  024-25 सैयद मुश्ताक अली में शेडगे 252 की स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए और आठ विकेट भी लिए. पंजाब को सूर्यांश शेडगे के रूप में शायद जैकपॉट मिल गया है. देखना दिलचस्प होगा कि शेडगे किस तरह का परफॉर्मेंस करते हैं. 

Advertisement

सी आंद्रे सिद्धार्थ (चेन्नई सुपर किंग्स)

तमिलनाडु के दिग्गज एस शरत के भतीजे, आंद्रे सिद्धार्थ (C Andre Siddarth) 18 साल के हैं, सी आंद्रे सिद्धार्थ को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलने के बावजूद - अभी ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. हालांकि र रणजी ट्रॉफी में उन्होंने अपनी पहली आठ पारियों में से प्रत्येक में 35 रन उससे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 68.00 के औसत के साथ 612 रन बनाए हैं, जिससे उनकी प्रतिभा का पता चलता है. 

Advertisement
Advertisement

बेवॉन जैकब्स (मुंबई इंडियंस)

इस सूची में एकमात्र विदेशी क्रिकेटर न्यूजालैंड के बेवॉन जैकब्स (Bevon-John Jacobs) हैं जो ऑकलैंड और कैंटरबरी के लिए खेलते हैं  बेवॉन जैकब्स ने अपने शुरुआती 6 टी20 मैचों में तूफानी परफॉर्मेंस किया था, जिसके कारण ही मुंबई ने उनकी प्रतिभा को देखकर अपनी टीम में शामिल किया है. पहले 6 टी-20 में उनका स्ट्राइक रेट 189 का रहा था.  वैसे अब तक 20 T-20 मैचों के बाद उनका स्ट्राइक रेट 148 के आस-पास है जो अभी भी बेहतर है .

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | जल्द होगा Pakistan का इलाज! PM मोदी की अध्यक्षता में कल CCS की बैठक