IPL 2025 Delhi Capitals vs Gujarat Titans Live Score Updates: गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से मिले 200 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है. (Live Scorecard)
केएल राहुल की नाबाद शतकीय पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 199 रन बनाए हैं और गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य दिया है. दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और फाफ डु प्लेसिस सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए थे. लेकिन इसके बाद केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की. इस दौरान केएल राहुल ने टी20 क्रिकेट में अपने 8 हजार रन भी पूरे किए. इसके बाद केएल राहुल ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े. अंत में राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई. केएल राहुल ने 65 गेंदों का सामना किया और 14 चौके और चार छक्कों के दम पर नाबाद 112 रन बनाए. जबकि अभिषेक ने 30, अक्षर ने 25 और स्टब्स ने 10 गेंदों में नाबाद 21 रनों की पारी खेली. दिल्ली के लिए साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा और अरशद खान को 1-1 सफलता मिली.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान.
गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.